कभी-कभी स्टार्स को सोशल मीडिया के जरिये मस्ती भरे पोस्ट शेयर करना भी भारी पड़ जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ जब जाने माने टीवी और फिल्म स्टार रोहित रॉय ने रजनीकांत के नाम वाले कोरोनावायरस पर बने Meme को शेयर किया. बता दें कि इसके बाद एक्टर को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया है.
बात करें एक्टर द्वारा शेयर किये पोस्ट की तो उसमे लिखा हुआ है, "रजनीकांत पाया गया कोरोना पॉजिटिव. कोरोना अब क्वारंटाइन है." इस पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, "चलो कोरोना को हरा दें !! सुरक्षित रहें जब आप काम पर वापस जाएं! मास्क पहने और हाथ दिन में कई बार धोते और सेनेटाइज करते रहें, जितना हो सके... वायरस तब तक हमें प्रभावित नहीं कर सकता जब तक हम इसे ये मौका न दें! #staysafe."
कई ट्रोलर्स ने एक्टर द्वारा शेयर किये गए ऐसे पोस्ट को बड़े घर में रहने वाला असंवेदनशील व्यक्ति कहा. जबकि कुछ ने यह भी कहा कि यह बिल्कुल भी मज़ेदार नहीं है, अगर कोई कहे रोहित रॉय मर गए और बाद में उसे मजाक कहें तो आपको बुरा लगेगा.
हालांकि, इसके जवाब में एक्टर ने बाद में ट्वीट कर लिखा, " 'दोस्तो चिल करिए, इतना भी चिड़चिड़ा नहीं होना चाहिए. एक जोक आखिर जोक ही है और माफी...मुझे नहीं लगा कि यह किसी भी तरह से गलत टेस्ट में था."
आगे वह लिखते हैं, "यह एक टिपिकल रजनीकांत सर के स्टाइल वाला जोक था और मेरा इंटेंशन इस जोक से सबको बस हंसाना था. रोहित कहते हैं कि कमेंट करने से पहले इंसान का इरादा भी देखना चाहिए. कम से कम मैंने यह जोक आप सबको हर्ट करने के लिए नहीं किया था जैसा कि आप मुझे हर्ट करने के लिए जानबूझकर कर रहे हैं."
(Source: Twitter)