हाँ, यह सच है, और ये आप पहले भी पढ़ चुके है कि 'द कपिल शर्मा शो' की जल्दी ही शूटिंग शुरू होने वाली हैं. सोनी चैनल ने टीम को 24 जून के बाद शूट करने की सलाह दी हैं जिसे लेकर पूरी टीम काफी उत्साहित हैं. फिल्म और टीवी शूटिंग पर सरकार के प्रतिबंध हटा देने के बाद शो फिर से फ्लोर पर जाने वाले पहले टीवी शो में से एक हैं.
PeepingMoon.com को एक सूत्र ने बताया कि, 'कपिल शर्मा 24 जून के बाद शूटिंग फिर से शुरू कर देंगे. शो की शूटिंग लॉकडाउन के बाद तकरीबन तीन महीने बाद होगी...जिसको लेकर कास्ट और क्रू मेम्बर्स काफी उत्साहित हैं. फाइनल कंफर्मेशन का अभी इंतजार करना होगा..क्योंकि सेट पर कितने लोगों की परमिशन मिलती है समेत कई बातों पर चर्चा चल रही हैं और हर बारीक बातों को ध्यान में रखकर आखिरी फैसला लिया जाएगा.'
आमतौर पर कई बॉलीवुड स्टार्स अपनी आगामी फिल्मों के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' में शिरकत करते हैं. मगर लॉकडाउन में फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं, ऐसे में शो में कौन शिरकत करेंगे, इस को लेकर शो ने बहुत ही दिलचस्प कॉन्सेप्ट सोचा है कि कई लोगों ने कोविड 19 से जंग जीती हैं, जैसे कोरोना वॉरियर्स...मेकर्स इन लोगों को अपने शो में बुलाकर इनकी सरहाना कर सकते हैं...सिर्फ बॉलीवुड गेस्ट ही नहीं, कई तरह के गेस्ट देखने मिल सकते हैं.
सोर्सेज के अनुसार 'कपिल शो में कोरोना वॉरियर्स को दर्शकों के साथ अपनी कहानियों को साझा करने के लिए आमंत्रित करने की योजना बना रहे हैं. महामारी ने कई लोगों के जीवन को बदल दिया है और TKSS का लक्ष्य अपने प्रारंभिक एपिसोड में इस पर ध्यान केंद्रित करना है.'
हमारे पास एक बड़ी खबर ये है कि, कोरोना महामारी के दौरान कई हजारों प्रवासियों को घर पहुंचाने में मदद करने वाले सोनू सूद, कपिल के पहले सेलिब्रिटी गेस्ट होने की सबसे अधिक संभावना है. सूत्र के अनुसार, 'सोनू हजारों लोगों के लिए एक असली हीरो है. उन्होंने अपने कामों से बहुतों को प्रभावित किया है. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच कई लोगों की जिंदगी मुश्किलों से गुजर रही है. वहीं सोनू सूद कोरोना वायरस और लॉकडाउन की मार झेल रहे प्रवासी मजदूरों, छात्रों और जरूरतमंदो के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं.' TKSS का आखिरी एपिसोड 22 मार्च को था, जिसमें आयुष शर्मा और सई मांजरेकर मेहमान थे.