Viacom18 मोशन पिक्चर्स सत्यजीत रे द्वारा लिखी गयीं शॉर्ट स्टोरीज पर अपनी वेब सीरीज एक्स-रे का इस 28 मार्च शूट शुरू करने वाली थी, जो मुंबई के अलावा देश के 5 अलग-अलग शहरों में की जाने वाली थी. हालांकि, कोरोना के चलते हुए लॉकडाउनकी वजह से सब कुछ अचानक रोकना पड़ा. ऐसे में अब सरकार जब देश भर में हर एक फेज के साथ नियमों में ढिलाई दे रही है, तो स्टूडियो सीरीज पर काम करना शुरू करने के लिए तैयार है. साथ ही शेड्यूल पर इसे शूट करने के लिए अलग-अलग विकल्पों की खोज कर रहे हैं.
Peepingmoon.com को मिली जानकरी के मुताबिक, Viacom18 स्टूडियो पहले से तय किए गए स्थानों में बदलाव कर अब, एक ही शहर में इसकी शूटिंग करने की प्लांनिग कर रहा है. यह देखते हुए कि शूटिंग को केवल नॉन-कन्टेनमेंट जोन्स में किये जाने की अनुमति दी गयी है और वह भी सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ जो प्रोडक्शन के खर्च को बढ़ाता है. ऐसे में मेकर्स जांच कर रहे हैं कि क्या वे गोवा में सीरीज की सभी पांच 5 शॉर्ट्स स्टोरीज की शूटिंग कर सकते हैं कि नहीं. इसके अलावा वे हैदराबाद, कोहलपुर, कर्नाटक और केरल में शूटिंग स्थानों का भी मूल्यांकन कर रहे हैं और एक या दो हफ्ते में किसी एक जगह को फाइनल कर लेंगे.
एक्स-रे एक एंथोलॉजी सीरीज है, जिसकी कहानी लेजेंडरी फिल्ममेकर सत्यजीत रे की थ्रिल, ट्विस्ट एंड टर्न्स, और मजबूत भावनात्मक कोर से भरपूर शॉर्ट्स कहानियों पर आधारित है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बंगाली डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी को रोमांस, ड्रामा, व्यंग्य, हॉरर, आदि जैसी विभिन्न शैलियों को शामिल करने वाली इस 12-भाग वाले सीरीज में शामिल होने के लिए तैयार किया गया है. सीरीज को लेकर पहले मेकर्स ने इन कहानियों को देशभर के अलग-अलग शहरों में रीलोकेट करने की योजना बनाई थी ताकि इसे पैन-इंडिया का एहसास दिलाया जा सके लेकिन ऐसा लगता है कि कोरोनवायरस के साथ यह संभव नहीं हो पाएगा.
हालांकि, एक्स-रे Viacom18 का लॉकडाउन द्वारा बंद पड़ा इकलौता प्रोडक्शन नहीं है. इसके अलावा आमिर खान और करीना कपूर खान की मोस्ट अवेटेड 'लाला सिंह चड्ढा' की भी शूटिंग रुकी हुई है, जिसके वजह से यह इस साल अपने तय समय यानी क्रिसमस में रिलीज नहीं हो पाएगी. इसके एक और प्रोडक्शन की बात करें तो, मिताली राज बायोपिक तापसी पन्नू स्टारर भी बीच में लटकी हुई है.
(Transcripted By: Nutan Singh)