महाराष्ट्र में थिएटर कब तक खुलेंगे इसपर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है. क्यूंकि कोरोना के मामले कम होने की जगह दिन प्रतोदिन बढ़ते जा रहे है. ऐसे में फिल्म मेकर्स के लिए अपनी फिल्मों डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन नहीं है. थिएटर खुलने का इंतजार करने की जगह कई कई निर्माता ऑनलाइन फिल्मों को रिलीज कर रहे हैं. हाल ही में डिज्नी हॉटस्टार प्लस ने पांच फिल्मों की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की.
पीपिंगमून. कॉम को खबर मिली है कि विक्रांत मेस्सी और यामी गौतम की वेडिंग ड्रामा 'गिन्नी वेड्स सनी' भी अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. मेकर्स ने लाइट-हार्टेड फिल्म को एक प्रीमियम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेच दिया गया है और बहुत जल्द इसके प्रीमियर की भी अनांउसमेंट होगी. फिल्म की शूटिंग पिछले साल हुयी थी और इसी साल मार्च में रिलीज होनेवाली थी लेकिन लॉक डाउन ने रिलीज पर पूर्णविराम लगा दिया.
PeepingMoon Exclusive: नानावती में अमिताभ बच्चन के लिए बनाया गया स्पेशल कोविद रूम; अस्पताल के डॉक्टरों ने ऐश्वर्या, आराध्या की जांच करने के लिए किया जलसा का दौरा
'गिन्नी वेड्स सनी' एक ऐसे लड़के की कहानी है जिसे एक ऐसी लड़की से प्यार हो जाता है जो इसलिए शादी के बंधन में नहीं बंधना चाहती क्यूंकि उसकी कुछ आकांछाएं हैं. चीजें तब बदलती है जब सनी गिन्नी की मां की मदद से उसका दिल जीतने की कोशिश करता है. लेखक नवजोत गुलाटी और सुमित अरोरा की फिल्म में विक्रांत एक शेफ के किरदार में नजर आएंगे और यामी चुलबुली, सुंदर, एनर्जेटिक एन्टेर्प्रेनुएर का किरदार निभाएंगी. फिल्म की शूटिंग नोएडा, गाजियाबाद और करनाल में हुयी है. पुनीत खन्ना की यह डायरेक्टोरियल डेब्यू है, जो पहले
आशुतोष गोवारिकर (जोधा अकबर), फरहान अख्तर (डॉन और जोया अख्तर (लक बाय चांस) जैसे डायरेक्टर्स को असिस्ट कर चुके हैं. सौंदर्य प्रोडक्शन के विनोद बच्चन फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. साउंड्री प्रोडक्शंस बैनर के निर्माता विनोद बच्चन इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं.