आज नेटफ्लिक्स 17 ओरिजिनल स्टोरीज जिसमें छह नयी नयी वेब सीरीज शामिल हैं उनका अनावरण करेगा. इन 17 फिल्मों में थ्रिलर से रोमांटिक और लाइट हार्टेड फिल्मों के कंटेंट शामिल है. ये सभी कंटेंट आनेवाले समय में नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाएंगी.
नेटफ्लिक्स इंडिया की वीपी कंटेंट मोनिका शेरगिल का कहना है, हम अपनी लाइनअप की स्टोरीज शेयर करने के लिए एक्ससाइटेड हैं. हमें पता है कि हमारे दर्शकों के अलग टेस्ट, मूड और जरुरत है. कभी - कभी वो कॉमेडी फिल्म भी देखना चाहते है और बाकी समय में वो पल्स-पाउंडिंग थ्रिलर देखना चाहते हैं जो उन्हें अपनी सीटों से बांधे रखती है. दर्शकों के सामने इस तरह की कहानी लाने में हमें ख़ुशी हो रही है.
नेटफ्लिक्स के छह नए एडिशन्स में ये फिल्में शामिल हैं , जिनमें (अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, पंकज त्रिपाठी और पियरल मैनी) मल्टी-स्टारर 'लूडो' चार लोगों के बारे में यौनिक कॉमेडी ड्रामा है जिनकी जिंदगी एक- दुसरे से टकराती है. संजय दत्त की फिल्म 'तोरबाज' जो परिवर्तन की एक इमोशनल कहानी बताती है. इसके साथ राधिका आप्टे, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आदित्य श्रीवास्तव तिग्मांशु धुलिया, खालिद टयब्जी, शिवानी रघुवंशी, निशांत दहिया और श्वेता त्रिपाठी की फिल्म 'रात अकेली है'. निर्देशिका अलंकृता श्रीवास्तव की 'डॉली किटी और वो चमकते सितारे', यामी गौतम और विक्रांत मेस्सी की 'गिन्नी वेड्स सनी' और बॉम्बे रोज जैसी फिल्में हैं.
संजय दत्त की फिल्म 'तोरबाज' Netflix पर हो सकती है रिलीज, 'सड़क' और 'भुज' के बाद एक्टर की तीसरी फिल्म का हो सकता है डिजिटल प्रीमियर
We're all set to drop 17 upcoming originals! Are you excited or ARE YOU EXCITED?! @WeAreNetflix pic.twitter.com/C7g6Iob0Cg
— Netflix India (@NetflixIndia) July 16, 2020
जान्हवी कपूर की गुंजन सक्सेना, काजोल की त्रिभंगा, काली खुही, संजीदा शैख़ की सीरियस मैन, बॉबी देओल की क्लास ऑफ 83,अनिल कपूर और अनुराग कश्यप की AK vs AK सेंसेशनल यूट्यूबेर प्राजक्ता कोली की मिसमैच्ड, ईशान खट्टर और तब्बू की अ सूटेबल बॉय, मसाबा गुप्ता की 'मसाबा मसाबा' पूजा भट्ट की बॉम्बे बेगम, भाग बिनि भाग भी है भी है.