By  
on  

PeepingMoon Exclusive: संजय गुप्ता की 'रक्षक' में जॉन अब्राहम निभाएंगे सजग सुपरहीरो की भूमिका

कोरोनावायरस महामारी ने भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री को हर तरह से प्रभावित किया है, लेकिन यह संजय गुप्ता को नहीं रोक पा रही है! जी हां, फिल्ममेकर इस लॉकडाउन को इस्तेमाल करते हुए अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, उन्होंने अपने शूटआउट सीरीज की तीसरी किस्त के लिए स्क्रिप्टिंग पूरी कर ली है, जिसकी शूटिंग उनकी मोस्ट-अवेटेड 'मुंबई सागा' के ठीक बाद शुरू की जाएगी.  शूटआउट 3 की कास्टिंग जल्द ही शुरू होगी, लेकिन इससे पहले हमें मिल रही जानकारी के मुताबिक, डायरेक्टर ने फिल्म के लीड एक्टर को पहले ही लॉक कर लिया है. अपने सबसे महत्वाकांक्षी सुपरहीरो प्रोजेक्ट 'रक्षक' जिसकी घोषणा उन्होंने साल की शुरुआत में ही कर दी थी.

Peepingmoon.com को एक्सक्लूसिव तौर से मिली जानकारी के मुताबिक, संजय गुप्ता ने बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम में अपने सजग सुपर हीरो को पाया है. गुप्ता के अगले मल्टी-स्टारर गैंगस्टर ड्रामा में भी काम कर रहे एक्टर शमिक दासगुप्ता के ग्राफिक उपन्यास, 'रक्षक: ए हीरो विदइन अस- डार्क, सेरेब्रल' में लीड किरदार में नजर आएंगे. उपन्यास के अनुसार फिल्म की कहानी एक शख्स की है, जो ऊपर उठकर अन्याय और अपराध से लड़ता है. 

(यह भी पढ़ें: हैदराबाद नहीं अब मुंबई में ही शूट होगी जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी स्टारर 'मुंबई सागा', 15 अगस्त से शुरू हो सकती है शूटिंग)

प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट से करीब सूत्रों के अनुसार, जॉन इसके लिए पहले और एकमात्र पसंद थे क्योंकि यह वही थे जिन्होंने गुप्त को मोशन पिक्चर के रूप में रक्षक बनाने का विचार सुझाया था. फिल्ममेकर फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और चेतन नायडू ने जॉन को ध्यान में रखते हुए अगले साल के अंत तक इसकी शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग बनाई है. उन्होंने जॉन से अपने सभी कमिटमेंट्स इस बिग बजट फिल्म को शुरू करने से पहले पूरा करने के लिए कहा है. 

भारत के पहले ग्राफिक उपन्यास के रूप में बड़े पैमाने पर फीचर के रूप में बनने जा रही 'रक्षक' एक पूर्व-भारतीय सेना के समुद्री कमांडो, कैप्टन आदित्य शेरगिल की कहानी को फॉलो करेगी, जो देश की सेवा करते समय अपने शरीर का एक अंग खो देते हैं और मानवता का सबसे बुरा पक्ष देखने के बाद सिर्फ अपने परिवार के साथ बसने की इच्छा रखते हैं. हालांकि, एक भयानक घटना जो उनके परिवार को तोड़ देती है, उसके बाद वह कानून को अपने हाथों में लेते हुए मजबूर, कमजोर और रक्षाहीन लोगों की  रक्षा करने की जिम्मेदारी उठाते हैं. इस फिल्म को संजय गुप्ता प्रोड्यूस करेंगे, जबकि विवेक रंगाचारी के साथ याली ड्रीम क्रिएशंस की असविन श्रीवत्संगम द्वारा को-प्रोड्यूस किय जाएगा.

(Transcripted By: Nutan Singh)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive