By  
on  

PeepingMoon Exclusive: हॉरर कॉमिक बुक, ‘The Caravan’ को रूपांतरित कर बनने जा रही है वेब-सीरीज

कॉमिक्स और ग्राफिक उपन्यासों को हम भारत में कई सालों से फलते-फूलते देख रहे हैं, लेकिन इन पर हॉलीवुड की तरह कभी को टीवी शो और फ़िल्में हमारे देश में नहीं बनी हैं. जबकि हॉलीवुड अपने डीसी और मार्वल कॉमिक्स को बड़े पैमाने पर सुपरहीरो प्रोजेक्ट्स में सालो से बदल रहा है. कल्ट क्लासिक कॉमिक बुक जैसे चाचा चौधरी पर आधारित एक टेलीविजन शो बनने के अलावा, एक भी भारतीय कॉमिक उपन्यास को स्क्रीन तक पहुंचने का अब तक मौका नहीं मिला है. अनुराग कश्यप जैसे कई फिल्ममेकर्स ने अडॉप्टेशन की प्लानिंग बनाई लेकिन बात नहीं बनी.

हालांकि, अब चीजें बदल रही हैं. Peepingmoon.com ने एक्सक्लूसिव तौर से आपको कुछ दिनों पहले ही बताया था कि जॉन अब्राहम, संजय गुप्ता के महत्वाकांक्षी सुपरहीरो प्रोजेक्ट जो शमिक दासगुप्ता के कॉमिक उपन्यास 'रक्षक' पर आधारित है में लीड रोल निभाने वाले हैं. ऐसे में दासगुप्ता के एक और कॉमेडी उपन्यास को रूपांतरित किया जा रहा है. हमें पता चला है कि उनकी 2013 की हॉरर सागा 'The Caravan' (द कारवां), जो रामसे ब्रदर्स की बी-ग्रेड क्लासिक हॉरर फिल्मों का स्वाद देती है, को एक मल्टी-सीजन वेब अडॉप्टेशन के लिए विकल्प के तौर पर चुना गया है.

(यह भी पढ़ें: PeepingMoon Exclusive: अब्बास-मस्तान की डिजिटल फिल्म 'पेंटहाउस' के लिए बॉबी देओल, अर्जुन रामपाल और शरमन जोशी आये साथ)

डीएआर मोशन पिक्चर्स के प्रोड्यूसर विवेक रंगाचारी ने 'The Caravan' के अडॉप्टेशन राइट्स को खरीद लिया है, जिसे वह किताब की प्रकाशन कंपनी याली ड्रीम क्रिएशन्स के असविन श्रीवत्संगम के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे. डी-डे, द लंचबॉक्स, मॉनसून शूटआउट,  फोटोग्राफ अमंग अदर्स जैसी सीरियस फिल्म प्रोड्यूस करने के बाद रंगाचारी इस लाइव-एक्शन अडॉप्शन के साथ वेब स्पेस में एंट्री करने के लिए तैयार हैं.  फिलहाल वह सीरीज के लिए एक प्रमुख ओटीटी मंच के साथ डील स्थापित करने की प्रक्रिया में हैं.

क्लासिक हॉरर/एक्शन/एडवेंचर से भरी 'फ्रॉम डस्क' से 'डॉन एंड 30 डेज ऑफ़ नाईट' को बॉलीवुड मसाला के साथ बनाये जाने के बाद, 'The Caravan' याली ड्रीम क्रिएशंस की तीसरी ग्राफिक उपन्यास होगी, जो बुक से फिल्म और डिजिटल सीरीज का रूप ले रही है. 2012 में कॉमिक्स और ग्राफिक उपन्यासों को अलग-अलग शैलियों का उपयोग कर ग्लोबल ऑडिएंसेस को जोड़ने के लिए मूल कहानियों को बनाने के लिए स्थापित, घरेलू देसी कॉमिक कंपनी ने एक फीचर फिल्म के लिए संजय गुप्ता की प्रोडक्शन कंपनी को 'रक्षक' पहले ही बेच दी है. जबकि यह एक तमिल वेब- सीरीज के लिए 'विलेज' को भी रूपांतरित कर रहे हैं, जिसे मणि रत्नम के असिस्टेंट द्वारा डायरेक्ट किया जाना है.

(Transcripted By: Nutan Singh)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive