By  
on  

PeepingMoon Exclusive: सोनी पिक्चर्स 'द गंगा हाइजैक ड्रामा' पर बनाएगा एक बिग बजट फिल्म

30 जनवरी 1971 में इंडियन एयरलाइन्स के एक विमान 'गंगा' को हाइजैक कर लिया गया था. कश्मीर के श्रीनगर के रहने वाले दो नौजवान हाशिम कुरैशी और कुरैशी का कजन अशरफ कुरैशी ये दोनों 'गंगा' को हाइजैक करते हैं. 30 Jan 1971 को हवाई जहाज उड़ान भरता है. प्लान के तहत इसको अगवा किया जाता है, और लाहौर के एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत मांगी जाती है. पाकिस्तानी अथॉरिटी फौरन उसको उतरने की इजाजत दे देती है. इसमें हाशिम कुरैशी और उसका कजन अशरफ कुरैशी थे. आल इंडिया रेडियो ने फौरन इसकी खबर को ब्रेक कर दिया. अगवा करने के बाद उन्होंने अल फतह के 36 लोगो को रिहा करने की डिमांड राखी. इसके बाद बात चीत हुई. फिर उसमे मौजूद 30 यात्रियों को वाघा बॉर्डर के जरिये भारत लाया गया. प्लेन का हर यात्री यहां सही सलामत प्लेन से उतार दिया गया. बाद में पता चला कि बंदूक तो लकड़ी का खिलौना थी और ग्रेनेड नकली. कुल मिलाकर यह पूरी हाइजैकिंग ही एक ड्रामा थी. करीब 80 घंटे के बाद वो Hijacker उस हवाई जहाज को आग लगा देते है, और वो जलकर राख हो जाता है.

इसके बाद भारत फौरन एक्शन लेता है और पाकिस्तान की नापाक हरकत दुनिया के सामने बताता है. इसके बाद भारत ने अपने एयर स्पेस में पाकिस्तानी हवाई जहाज के लिए रोक लगा दी. इसका फायदा ये हुआ की पाकिस्तानी फ्लाइट को पूर्वी पकिस्तान (जो अब बांग्लादेश है) जाने में 3 गुना वक्त लगा. भारत को इसका फायदा पकिस्तान के साथ 1971 की जंग में हुआ. बाद में जब पाकिस्तान को हाशिम कुरैशी की चाल का पता चला तो कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया...साथ में अशरफ कुरैशी के साथ 36 और लोगो को गिरफ्तार किया गया. जिसमे मकबूल भट्ट भी था. बाकी तो कुछ दिनों बाद रिहा हो जाते है, हाशिम कुरैशी को सात साल की सजा हो जाती है. पाकिस्तान में सजा काटने के बाद के बाद तक़रीबन वो कनाडा चला जाता है, 29 दिसम्बर 2001 को कुरैशी भारत वापस आता है पुलिस उसे एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लेती है. उस पर मुकदमा होता है बाद में उसे कश्मीर ट्रांसफर कर दिया जाता है. उसकी एक दलील थी के उस को इस गुनाह की सजा मिल चुकी है और वो रिहा हो जाता है, क्योंकि भारत का भी यही कानून है. किसी को एक गुनाह की दो बार सजा नहीं मिल सकती. 
 

वहीं अब, बॉलीवुड इस ऐतिहासिक घटना को सिल्वर स्क्रीन पर लाने के लिए पूरी तरह तैयार है. Peepingmoon.com को एक्लूसिव जानकारी मिली है कि सोनी पिक्चर्स गंगा हाईजैक ड्रामा पर आधारित एक बिग बजट की फिल्म पर काम कर रही है. स्टूडियो फिलहाल अपने इन-हाउस राइटर्स की टीम के साथ स्क्रिप्ट को रेडी करने में लगा है और इस प्रोजेक्ट को बहुत बड़े पैमाने पर बनाने की प्लानिंग की जा रही हैं. 

Recommended Read: PeepingMoon Exclusive: हॉरर कॉमिक बुक, ‘The Caravan’ को रूपांतरित कर बनने जा रही है वेब-सीरीज


सोर्सेज के पीपिंगमून को बताया कि, 'टीम ने इस प्रोजेक्ट की एक मजबूत स्क्रिप्ट के लिए बहुत ही गहन रिसर्च किया है. एक बार जब वे स्क्रिप्ट एक दम तैयार हो जाएगी...तब स्टूडियो डायरेक्टर्स और एक्टर्स से कॉन्टैक्ट करेगा और अभी शूटिंग की समयसीमा तय नहीं की गई है, लेकिन अगले एंड तक ये प्रोजेक्ट फ्लोर पर जोने की उम्मीद है.'

वहीं बता दें कि, इस बीच, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया अभी विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी' की रिलीज़ के लिए तैयारी कर रहा है. फिल्म 31 जुलाई को डायरेक्ट अमेज़न प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगी. इसके अलावा स्टूडियो के पास शब्बीर खान की 'निकम्मा', उमेश शुक्ला की 'आंख मिचोली' के अलावा तापसी पन्नू की 'लूप लपेटा' और अपारशक्ति खुर्राना की 'हेलमेट' भी है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive