बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड से जुड़ी जांच में अब एक नया मोड़ आते हुए देखा जा सकता है, दरअसल एक्टर के पिता ने पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में चौकाने वाला FIR दर्ज करवाया है, जिसमें उन्होंने मुंबई पुलिस की जांच में विश्वास की कमी व्यक्त की है और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
के. के. सिंह द्वारा दर्ज कराई गयी शिकायत को, आईपीसी धारा 341, 342, 380, 406, 420 और 306 के तहत दर्ज कराया गया है, जिसमें रिया पर साजिश और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाएं हैं कि सुशांत के खाते से 17 करोड़ रुपये गायब हैं और इस वित्तीय विसंगति के लिए रिया उसके पिता, मां और भाई के अलावा दोस्तों को दोषी ठहराते हैं.
(यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत मामले में आदित्य चोपड़ा या संजय लीला भंसाली आखिर कौन है सही?)
कुल पांच लोगों पर इस साजिश का हिस्सा होने का आरोप लगाया गया है जो संभवतः एक्टर को सुसाइड के लिए उकसा सकते थे. FIR में मौजूद 5 नाम हैं, रिया चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोमिक चक्रवर्ती, सैम्युल मिरांडा और श्रुति मोदी.
सुशांत के पिता के मुताबिक, रिया के पिता, जो एक डॉक्टर हैं, पिछले कुछ महीनों में सुशांत के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे थे और उन्होंने कभी यह खुलासा नहीं किया कि एक्टर को कौन सी दवाएं दी जा रही हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि चक्रवर्ती एक्टर को उनके परिवार से दूर करने में सफल रहे.
कथित तौर पर एक्टर के पिता ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और उन्हें अपने बेटे की मौत की समानांतर और स्वतंत्र जांच कराने की आवश्यकता पर बात की. ऐसे में अब पटना पुलिस के आईजी स्तर के अधिकारी को सुशांत के मामले पर नजर रखने के लिए नियुक्त किया गया है.
पटना के चार पुलिसकर्मियों की एक टीम, जिसमें दो इंस्पेक्टर और दो सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं, वह अब अपने मुंबई काउंटरपार्ट्स से मिलेंगे और एक्टर से संबंधित सभी दस्तावेज को उनकी मौत की जांच में इस्तेमाल करेंगे.