By  
on  

PeepingMoon Exclusive: स्टार नहीं एक अच्छा एक्टर कहलाना पसंद करते हैं अमित साध, कहा- 'मैं न स्टार हूं, न बनना चाहता हूं और ना ही कभी बनूंगा'

अमित साध डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के क्विंटसेशनल बॉय बन गए हैं. एक्टर ने फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिग की छाप छोड़ी है. अमित ने वेब सीरीज, 'ब्रीद: इन द शैडो', 'अवरोध', 'शकुंतला देवी' और 'यारा' में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से जमकर वाहवाही बटोर रहे है. हाल ही में, PeepingMoon.com ने एक वीडियो इंटरव्यू में अमित के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की, जिसमें एक्टर ने कहा कि, 'मुझे स्टार नहीं एक अच्छा एक्टर कहलाना पसंद हैं. मैं न स्टार हूं, न बनना चाहता हूं और ना ही कभी बनूंगा. पता नहीं सभी एक्टर्स को एक 'स्टार' बनने की होड़ क्यों है.'

ओटीटी पर रिलीज़ हुए आपके कई वेब शोज और फिल्मों पर शानदार एक्टिंग के लिए काफी तारीफ मिली है. जिस पर अमित ने कहा, 'आपके इतने अच्छे शब्दों के लिए मैं आभारी हूं. और मेरा मानना है कि बड़ा, छोटा कुछ भी होता है, बड़ी सोच होती है. बड़ा विजन होता है. मुझे ऐसे लगता है कि ये फैंस को प्यार है. मीडिया ने जिसने अपना समय निकालकर फैंस को असली अमित दिखाया. मुझे लगता है सिर्फ फैंस का प्यार ही हमे बड़ा बनाता है.'
 

Recommended Read: PeepingMoon Exclusive: अपनी बायोपिक को लेकर बोले सोनू सूद, कहा- 'ये मेरे लिए थोड़ा सा एम्बेरेसिंग है क्योंकि मुझे नहीं पता कि मैंने कुछ ऐसा किया है या नहीं'


अमित ने इस बारे में भी बात की कि वह कैसे अपने किरदारों को चुनते हैं. उन्होंने कहा, 'अगर आप जजमेंटल या क्लिनिकल होंगे तो आप अपने जीवन में हर चीज को जज करेंगे. मैं बहुत मेहनत करते यहां तक पहुंचा हुं, इसलिए मैं अपने पार्ट को जज नहीं करता हूं, ना खुद को जज करता हू, ना दुनिया को जज करता हूं. हालांकि, मेरे पास एक बैलेंस करने वाला दिमाग है. हम ईमानदारी और बैलेंस करके अपना काम करते है और हम एक ऐसी चीज का ज्यादा मानते जो मायने रखती हो. खैर किरदार पर वापस आते है. मैं केवल उन भूमिकाओं को चुनता हूं, जो मुझे आगे बढ़ने देती हैं, जो मुझे डराती हैं और मुझे चुनौती देती हैं और फिर मैं इसके साथ लड़ता हूं, अगस्त तो अभी खत्म हो गया है. अब मैं कुछ और करूंगा कोई नई चीज. मुझे लगता है अपने आप पर काम करते रहना चाहिए. भूख और महत्वाकांक्षा बहुत महत्वपूर्ण है, जब तक आपके पास भूख है आप जिंदा है.'

वहीं स्टार शब्द को लेकर अमित ने कहा कि, 'मैं कोई स्टार नहीं हूं, हैसियत ही नहीं है, ना हूं और ना ही कभी बनना है. हमें खुद को फिर से शिक्षित करने की आवश्यकता है कि कैसे हम खुद को और अच्छे  से और ईमानदार तरीके से दर्शकों के सामने पेश कर सकें. मैं एक अच्छा कलाकार बनना चाहता हूं, मैं अपनी मास्टरी, अपना जूनून, अपने क्राफ्ट को दर्शकों को दिखाना चाहता हूं और उसके बाद मैं बस आगे बढ़ूंगा, यही मेरा मानना है. सभी को सच्ची बाते पसंद आती है. मेरा मानना है कि मेरा काम लोग देखे और फिर मुझे जज करे, मैं अपने निर्देशक, अपने परिवार, अपने दोस्तों, अपने सह-कलाकारों और अपने दर्शकों से बस ये चाहता हूं कि वो सब मेरे काम को देखकर मुझे पहचाने.'
(Transcribed By: Varsha Dixit) 
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive