26 अगस्त को पीपिंगमून ने अपने रीडर्स को बताया कि मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में रणदीप हूडा के पैर की सर्जरी हुयी है. रणदीप के साथ उनके पिता थे. सर्जरी से पहले रणदीप का कोविड टेस्ट भी हुआ.
पीपिंगमून के पास अभिनेता की अस्पताल से ताजा तस्वीर मिली है. हमारे सोर्सेज के अनुसार पैर की सर्जरी के बाद रणदीप को घंटो तक दर्द सहना पड़ा. कुछ साल पहले पोलो खेलने के दौरान उनके पैर में चोट लग गयी थी, जिसकी उन्हें अब जाकर सर्जरी करवानी पड़ी.
रणदीप हुड्डा के पिता ने एक्टर की घुटने की सर्जरी पर की बात, हेल्थ अपडेट देते हुए कहा- 'वह ठीक हो रहे हैं, जल्द ही उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी'
पोलो के लिए रणदीप का प्यार किसी से छुपा नहीं है. कई बार उन्हें पोलो को प्रमोट करते हुए देखा गया है.उन्होंने खेल को बढ़ावा देने के लिए भारत के पोलो सर्किट में एक प्रसिद्ध नाम कर्नल तरुण सिरोही के साथ मिलकर गुड़गांव में गोल्डन ग्रीन्स गोल्फ कोर्स में एक सुविधा स्थापित की. जब भी वह अपने काम से फ्री होते हैं, रणदीप पोलो खेलते है. इसी पोलो के एक सेशन में रणदीप को चोट लग गयी.