By  
on  

Peepingmoon Exclusive: नेपोटिज्म पर बोले आदित्य सील, कहा- 'ये सब बकवास बातें हैं, आयुष्मान खुराना एक आउटसाइडर है पर सफल है, पर इस पर कोई बात नहीं कर रहा है'

'तुम बिन 2' और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में काम कर चुके आदित्य सील की हाल ही में एंथोलॉजी फ़िल्म फॉरबिडन लव रिलीज हुई है. फिल्म में 4 कहानियां है. जिनमें से आदित्य ने रोमांटिक थ्रिलर ‘अनामिका’ में लीड रोल प्ले किया है. प्रियदर्शन ने 45 मिनट की इस छोटी सी फिल्म को बनाया है. ‘अनामिका’ में आदित्य सील के साथ पूजा कुमार और हर्ष छाया भी हैं. वहीं इसके अलावा आदित्य बहुत जल्द कियारा आडवाणी के साथ इंदू की जवानी में भी नजर आएंगे. वहीं अपने अपकमिंग फिल्म और बॉलीवुड में मचे नेपोटिज्म के तूफान को लेकर आदित्य सील ने पीपिंग मून से एक्सक्लूसिव बातचीत की.

 पीपिंग मून से एक्सक्लूसिव बातचीत में बॉलीवुड में जारी नेपोटिज्म और इनसाइडर वर्सेस आउटसाइडर की डिबेट पर आदित्य सील ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि यह सब बकवास है. नेपोटिज्म एक बोझ की तरह है बस. जिस व्यक्ति ने इसे ग्लैमराइज किया, मेरे पास उनके लिए कोई शब्द भी नहीं है. इनसाइडर वर्सेस आउटसाइडर कुछ नहीं है बस ये है कि अगर आपके पास टैलेंट है तो आपको अपना मौका मिलेगा. मुझे कई मौके दिए गए हैं, बहुत सारे मौके दिए गए हैं, पर कई बार ऑडियंस मेरी फिल्में देखने नहीं गई. अब, यह एक मौका मिला और लोग मुझे देख रहे हैं कि अब मैं क्या कर सकता हूं...तो यह इनसाइडर बनाम आउटसाइडर का तमाशा जो पब्लिक ने बनाया है वो बहुत बेवकूफी भरा है.'

Recommended Read: Peepingmoon Exclusive: इनसाइडर वर्सेस आउटसाइडर डिबेट पर ओमकार कपूर ने रखी अपनी राय, कहा- 'आखिर में आपका काम ही महत्व रखता है'

आदित्य सील ने ने आगे कहा कि, 'यदि आप उदाहरण के लिए अंबानी हैं, तो आप अपने बिजनैस को किसको देंगे ? अपने बच्चे को ही ना ? मैं ज्यादा पढ़ा लिखा या ज्यादा बुद्धिमान हो सकता हूं लेकिन मैं उनका बच्चा नहीं हूं...आगर निर्माता अपना खूद का पैसा डाल रहा है किसी काम में को वो अपने काम में ज्यादा से ज्यादा फायदा देखेंगा ना...और यदि ज्यादा फायदा स्टार कीड से मिल रहा है तो उसमें दिक्कत क्या है. इसका दूसरा एंगल भई देखो ना अगर स्टार किड्स का काम नहीं अच्छा है तो आप एक बार देखोगे, दो बार देखोगे, फिर थोड़े ही ना देखोगे...कितनी बार पैसा खर्च करके आप उसकी फिल्म देखोगे. और ये भी सच्चाई है कि कई बड़े सितारे बाहर के है पर कामयाब है. कार्तिक आर्यन ने इतने लंबे से संघर्ष कर रहे है ...लास्ट में उनको सफलता मिली है ना...सिद्धांत चतुर्वेदी इतने लंबे समय से कर रहे हैं...आयुष्मान खुराना सबसे बड़ा उदाहरण है जो हमारे पास है, कोई भी उसके बारे में बात नहीं कर रहा है, और आप किसके बारे में बात कर रहे हैं? आप आलिया भट्ट के बारे में बात कर रहे हैं, जो पिछले आठ से दस सालों से नंबर एक पर है क्योंकि आपको उसकी फिल्में बहुत पसंद हैं. 8 10 साल के बाद इतना अच्छा काम करने के बाद अगर आप उन पर उंगलियां उठा रहे है को आपमें ही कुछ गड़बड़ है.'

वहीं कियारा आडवाणी के साथ इंदू की जवानी में काम करने पर आदित्य ने कहा कि, 'उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा. वह लड़की-नेक्स्ट-डोर की तरह है, बेहद इजी और सुलझी हुई. कोई नखरे नहीं है उनके. उनके साथ काम करना यादगार रहा.'
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive