फ्रेंच शो 'कॉल माय एजेंट' का भारतीय रूपांतरण एक स्टार-स्टडेड अफेयर होने वाला है, जिसमे ओरिजिनल की तरह हर एपिसोड में नए एक या फिर दो स्टार नजर आएंगे. इसी बीच Peepingmoon.com को एक्सक्लुसिवली मिली जानकारी के मुताबिक शाद अली ने कई पॉपुलर बॉलीवुड स्टार्स को शो में कैमियो करने के लिए ऑन बोर्ड लिया है. इस शो के हिंदी रूपांतरण के लिए लीड कास्ट को लगभग लॉक कर लिया गया है और मेकर्स अगले साल जनवरी में इसका प्रोडक्शन शुरू करने की प्लानिंग बना रहे हैं.
डेवलपमेंट के करीबी सूत्रों से पता चला है कि आहाना कुमरा, आयुष मेहरा और नवोदित राधिका सेठ को शो में लीड रोल के लिए फाइनल किया गया है, जिसे बानीजे एशिया के साथ मिलकर समीर नायर के अपलॉस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है. मेकर्स रजत कपूर, सोनी राजदान और प्रिंसिपल पार्ट्स के लिए कुछ नए एक्टर्स के साथ बातचीत भी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें साइन नहीं किया गया है. हालांकि कुछ लीड कास्ट को अभी भी लॉक किया जाना है, हमने सुना है कि मेकर्स ने पहले से ही उन नामों को तय कर लिया है जो शो में स्पेशल अपीयरेंस करने वाले हैं.
(यह भी पढ़ें: PeepingMoon Exclusive: कैसे अक्षय कुमार और वासु भगनानी ने ग्लासगो में चुनौतियों के बीच की 'बेल बॉटम' की शूटिंग )
सूत्रों ने बताया है, "इस शो में करीब आधे दर्जन से अधिक बॉलीवुड सेलेब्स गेस्ट स्टार्स के रूप में नजर आएंगे. जिसमे से पहले एपिसोड में दीया मिर्जा होंगी, जिनका एक छोटा सा हिस्सा है. रियल लाइफ कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा एक साथ अपना कैमियो करेंगे, जबकि जैकी श्रॉफ भी कुछ सीन्स में एक्ट करते नजर आएंगे. लारा दत्ता, श्रुति हसन, और फराह खान ने भी कैमियो के लिए सहमति जताई है और वह खुद के ही अलग और काल्पनिक वर्जन को निभाएंगे."
बात करें कॉल माय एजेंट की तो इसकी कहानी तंग संगठित की प्रोफेशनल जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके फाउंडर की अचानक मृत्यु के बाद उसका बिज़नेस चलाते हैं. यह अपने स्टार ग्राहकों को खुश रखने के लिए चार बेहद स्ट्रगल एजेंटों की दुनिया का अनुसरण करते हैं. राइटर ब्रदर्स हुसैन और अब्बास दलाल ने हिंदी स्क्रिप्ट को बॉलीवुड सिनेरियो के मुताबिक ढालते हुए लिखा है, जिसमे ओरिजिनल के सार के साथ समझौता नहीं किया गया है.