By  
on  

PeepingMoon Exclusive: 'मैं नीरज पांडे की फिल्म की हीरोइन बनना चाहती हूं, ये मेरा ड्रीम है' - पूजा चोपड़ा

'Poison' के पहले सीज़न की लोकप्रियता के बाद, जी-5 अब दूसरे सीज़न के साथ दस्तक देने को तैयार है. इस वेब सीरीज का प्रीमियर 16 अक्टूबर 2020 को होगा. 11 एपिसोड वाली इस थ्रिलर वेब सीरीज में अहम किरदार निभा रहीं पूर्व फेमिना मिस इंडिया पूजा चोपड़ा ने पीपिंगमून के साथ खास बातचीत की है. वेब सीरीज़ में पूजा के अलावा आफताब शिवदासानी, राय लक्ष्मी, विन राणा, ज़ैन इमाम, अस्मितामूद, गौरव शर्मा, पवन चोपड़ा, ताहिर शब्बीर, साक्षी प्रधान, जॉय सेनगुप्ता और राहुल देव अहम भूमिका दिखाई देने वाले हैं. सीरीज को विशाल पंड्या ने डायरेक्ट किया है. पूजा इससे पहले 'फैशन’, ‘कमांडो’, ‘ये तो टू मच हो गया’ और अय्यारी जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेल चुकी हैं. पूजा ने हमसे बात करने के दौरान सीरीज में अपने किरदार से साथ पर्सनल लाइफ पर भी खुलकर बातें कि. 

सवाल- Zee 5 की  क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'पोइज़न 2' में आपका कैरेक्टर कैसा है ?
जवाब- सीरीज में मेरा ईशा नाम का कैरेक्टर है. शो में जितने भी किरदार हैं, उन सब में ईशा इकलौती पॉजिटिव रोल में है. मतलब शो में बाकी सब कैरेक्टर अपने मंजिल तक पहुंचने के लिए गलत रास्ता बताते हैं, बस ईशा है जो सही रास्ते पर चलती है और सही रास्ता चुनती है. इस शो में मोरल ऑफ द स्टोरी यही है कि जो लोग सही रास्ता चुनते हैं असली विनर वो ही होते हैं और जीत सिर्फ उन्ही की होती है.  सही लोगों को अपने मकसद तक पहुंचने में ज्यादा टाइम लगता है और सही रास्ता बहुत पेनफुल भी होता है लेकिन यही रास्ता सही होता है और एंड में सही मायनों में विनर होता है.  इस वेब सीरीज का सबसे स्ट्रांग मैसेज यही है. पूरे शो मे ईशा एकमात्र ऐसा कैरेक्टर है जो अपने सही फैसलो पर अड़ी रहती है. उसको अपने मकसद तक पहुंचने में 5 साल लगते हैं लेकिन वह हार नहीं मानते और अपना मकसद पाने में कामयाब होती है. ईशा किसी को धोखा नहीं देती है लेकिन सब लोग ईशा को बहुत धोखा देते हैं. सब लोग गेम खेल रहे होते हैं सब लोग एक दूसरे के दिमाग को मैनिपुलेट करते हैं. ईशा को भी बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और उन मुश्किलों से वह सीखती है और बहुत स्ट्रांग बनती है. 

Recommended Read: Peepingmoon Exclusive: संचिता पुरी ने 'गिन्नी वेड्स सनी' के सेट से जुड़े किस्से किए शेयर, बताया एक सीन के लिए कैसे बनी थीं ड्राइवर

सवाल- राहुल देव, आफताब शिवदसानी के साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा ?
सवाल- अनफॉर्चूनेटली राहुल के साथ तो मेरे बहुत ज्यादा सीन्स नहीं थे. हम दोनों किरदार का सेम ट्रैक नहीं है, उनका किरदार अलग ट्रैक पर है मेरा एकदम डिफरेंट ट्रैक पर है. लेकिन हम लोगों की सेट पर मुलाकात होती थी, राहुल की गर्लफ्रेंड मुग्धा मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं. मैं और मुग्धा पुणे के दिनों से एक दूसरे को जानते हैं. मैं और राहुल सेट पर बहुत मिलते थे बाते करते थे. हां, लेकिन बस हम दोनों को साथ में स्क्रीन  शेयर करने का मौका कब मिला है. और आफताब को मैं बहुत सालों से जानती हूं. हमने एक फिल्म साथ में की थी. हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं. आप सब को इस सीरीज में आफताब का एक नया ही अवतार देखने को मिलेगा. आफताब को देखकर माइंड में में यह आता है कि डिंपल बॉय, एक क्यूट सी स्माइल और प्यारा सा लड़का लेकिन इस सीरीज में आफताब देखकर हर कोई आश्चर्यचकित हो जाएगा. यह फैंस को एकदम शॉक्ड कर देने वाला अवतार होगा. उनका कैरेक्टर बहुत एंट्रेंस है. फैंस आफताब को इस किरदार में देखकर बहुत खुश होंगे.


सवाल- आपने मधुर भंडारकर के साथ फैशन और हीरोइन में काम किया था. कैसा रहा मधुर भंडारकर के साथ काम करने का एक्सपीरियंस ?
जवाब- मैंने मधुर के साथ फैशन में काम किया था लेकिन इस फिल्म में मेरा बहुत छोटा रोल था. मैंने एक मॉडल का किरदार निभाया था. इस फिल्म के दौरान ही मेरी प्रियंका चोपड़ा थे पहली बार बातचीत हुई. उस समय में फेमिना मिस इंडिया नहीं बनी थी, मैं इस कॉन्टेस्ट में जाने की तैयारी कर रही हूं. उस दौरान में प्रियंका चोपड़ा से बात करके टिप्स लिया करती थी. और हीरोइन फिल्म में मेरा एक गेस्ट अपीयरेंस का. और मधुर के बारे में मैं क्या ही कहूं, वो एक ग्रेट फिल्ममेकर हैं, उन्होंने बहुत शानदार फिल्में बनाई है. और अगर वह आपको सामने से आकर कहे कि फिल्म में आप का एक गेस्ट अपीयरेंस है तो कोई कैसे मना कर सकता है. जब मधुर ने मुझसे कहा तो मैंने अपने किरदार के बारे में पूछा भी नहीं और हां कर दी. बस मैंने उनसे यह पूछा कि यह बता दो कि कब और कितने दिन का शूट है. मैंने उनके साथ फैशन में काम किया उसके बाद जब मैंने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट किया उस दौरान वह हमारे जैसे उन्होंने मुझे मिस ब्यूटीफुल का क्रॉउन पहनाया था और मुझे क्रॉउन बनाते हुए उन्होंने मुझे कहा था कि, 'पूजा ये है जलवा'. उसके बाद हम जब भी मिलते हैं तो हमारा यह कोड वर्ड है कि 'ये है जलवा'. और उनका नेचर बहुत सॉफ्ट है. वह बहुत टैलेंटेड है और उनकी जर्नी भी बहुत इंस्पिरेशन देती है.

मधुर सर की रियल लाइफ स्टोरी बहुत इंस्पायर करती है. उनसे मैंने हमेशा बहुत सीखा है. एक वीडियो लाइब्रेरी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करने वाला आदमी आज एक नेशनल अवॉर्ड विनर है. उनका संघर्ष उनके काम में दिखता है. मेरी नजर में उनकी बहुत रिस्पेक्ट है. जब उन्हें पता चला कि मेरी लाइफ के बारे में पता चला की मेरे पिता जन्म से पहले ही मुझे मार देना चाहते थे, क्योंकि उन्हें बेटा चाहिए था. मैं जब मात्र 20 दिन की थीं, तभी मेरे पापा ने मेरी मां को घर से बाहर निकाल दिया था. पापा ने मां को कहा था कि या तो मुझे छोड़ दें या फिर घर छोड़कर चली जाएं. तो उस समय मेरी बड़ी बहन की उम्र केवल 7 साल थी और मेरी मां हम दोनों बहनों को लेकर मायके मुंबई आ गईं. मेरी मां ने मेरी और बड़ी बहन की परवरिश बड़ी मुश्किलों से की है और तब से लेकर आज तक मेरी मम्मी ने मुझे और मेरी बहन को अकेले पढ़ाया लिखाया और बड़ा किया है. और जब यह बात मधुर सर को पता चली, उन्होंने मुझे कॉल किया और कहा मुझे आपकी मम्मी पर बहुत गर्व है यह बहुत बड़ी बात है कि उन्होंने अकेले दो लड़कियों की इतने अच्छे से परवरिश की है.  

सवाल- अपनी ड्रीम रोल के बारे में बताइए ?
जवाब- मेरा कोई ड्रीम रोल नहीं है पर हां मैं अच्छी कहानियों का हिस्सा बनना चाहती हूं. पर हां मैं नीरज पांडे के साथ काम करना. मेरे उनके साथ फिल्म अय्यारी में साथ काम किया था. मैं उनके साथ दोबारा काम करना चाहती हूं. मैं नीरज पांडे की फिल्म की हीरोइन बनना चाहती हूं. वह मेरे सबसे पसंदीदा डायरेक्टर्स में से एक हैं. वह एक एनसाइक्लोपीडिया है. उनको हर क्लासिक हर आईकॉनिक उनके बारे में जानकारियां उनसे कुछ भी पूछ लो उन्हें सब पता होता है. जब आप बहुत अच्छे डायरेक्टर के साथ काम करते हैं ना तो आप अपनी एक्टिंग स्किल्स को और निखार सकते हैं. फिल्म अय्यारी में जब मैं अपने आप को देखती हूं तो मैं अपने आप को पहचान ही नहीं चाहती कि मैं हूं. मैंने इतना अच्छा काम किया है. नीरज पांडे मेरे ड्रीम पर्सन हैं इनके साथ में काम करना चाहती हूं. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive