Peepingmoon.com ने मार्च में अपने रीडर्स को बताया था कि, अभिषेक बच्चन ने दिनेश विजान की अपकमिंग फिल्म को साइन किया है. फिल्म में अभिषेक और यामी गौतम लीड रोल निभाएंगे. वहीं अब पीपिंगमून को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि इस पॉलिटिकल ड्रामा 'दासवी' अभिषेक एक करप्ट पॉलिटिशियन के किरदार में दिखेंगे. पहले ये फिल्म जून से फ्लोर पर जाने वाली थी पर कोरोना महामारी के चलते फिल्म को टाल दिया गया. वहीं मेकर्स अब अगले साल की शुरुआत में फिल्म पर काम शुरू करने की प्लानिंग कर रहे है.
प्रोजेक्ट से जुड़े एक करीबी सूत्र ने पीपिंगमून को बताया कि, 'दासवी में अभिषेक बच्चन एक भ्रष्ट अनपढ़ मुख्यमंत्री का किरदार निभाएंगे. जो पहले जेल में जाता है और जेल के अंदर होने वाले श्रम कार्य से बचने के लिए 10वीं क्लास के एग्जाम की तैयारी शुरू करता है. यामी गौतम एक जेलर की भूमिका निभा रही हैं, जो उसकी गतिविधियों पर करीब से नजर रखती है. निमरत कौर अभिषेक की पत्नी का किरदार निभाएंगी. डायरेक्टोरियल डेब्यू तुषार जलोटा की ये फिल्म एज्युकेशन के महत्व को खूबसूरती से बयां करेगी.'
किसी भी किरदार को सहजता से निभाने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाने वाले अभिषेक दूसरी बार एक पॉलिटिशियन का किरदार निभाते नजर आएंगे. एक्टर ने पहली बार 'पा (2009)' में एक पॉलिटिशियन का किरदार निभाया था. 'पा' में अमिताभ बच्चन ने एक युवा राजनेता-पिता की भूमिका निभाई थी. कहा जाता है कि दिनेश विजान और तुषार जलोटा के साथ जूनियर बच्चन पूरे लॉकडाउन के दौरान नियमित संपर्क में थे और फिलहाल मेकर्स इस फिल्म की शूटिंग की तैयारियां शुरू करने की प्लानिंग कर रहे है. अभिषेक दासवी' की शूटिंग शुरू करने से पहले शाहरुख खान और सुजॉय घोष की कहानी स्पिन-ऑफ बॉब बिस्वास को पूरा करेंगे. उम्मीद है कि अभिषेक फरवरी 2021 से 'दासवी' की शूटिंग शुरू करेंगे.
इस बीच, अभिषेक की दो फिल्में ओटीटी रिलीज़ के लिए तैयारी हैं. जिसमें एक अनुराग बसु की डार्क-कॉमेडी एंथोलॉजी 'लूडो' जो इस साल दिवाली के आस पास नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है. वहीं कुकी गुलाटी की 'द बिग बुल' में उन्हें कुख्यात स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता की भूमिका में देखा जाएगी. 'द बिग बुल' जो इस साल के एंड में डिज्नी + हॉटस्टार पर आने वाली हैं.
(Transcripted By:Varsha Dixit)