By  
on  

PeepingMoon Exclusive: 'मैं संजय लीला भंसाली की फिल्म की हीरोइन बनना चाहती हूं, ये मेरा ड्रीम है' - 'ट्विस्टेड 3' फेम प्रिया बनर्जी

साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड की फिल्मों में धमाल मचा चुकी एक्ट्रेस और मॉडल प्रिया बनर्जी वेब सीरीज फ्रेंचाइजी 'ट्विस्टेड' का तीसरे सीजन में छा जाने के लिए तैयार है. पहले और दूसरे सीजन से विक्रम को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. वहीं इससे पहले प्रिया को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म 'ढीट पतंगे', ऑल्ट बालाजी की ही वेब सीरीज 'बारिश', 'बेकाबू' और 'हेलो मिनी' में अपने काम को लेकर काफी वाहवाही लूट चुकीं हैं. प्रिया बनर्जी ने पीपिंगमून से खास बातचीत की और 'ट्विस्टेड' सीजन 3 में अपने  किरदार के बारे में बताया साथ ही अपने एक्टिंग करियर से जुड़े इत्तेफाक को लेकर मजेदार किस्से शेयर किए.    

सवाल- 'ट्विस्टेड 3' का ट्रेलर आ गया और बहुत प्रोमिशिंग लग रहा है. सीरीज में अपने किरदार के बारे में बताइये ?
जवाब-  सीरीज में मेरा किरदार मायरा नाम की लड़की का है. यह एक ड्रामा थ्रिलर है. सीरीज में दिखाया गया है कि एक कॉरपोरेट वर्ल्ड में एक लड़की कैसे सरवाइव करती है. मेरा किरदार एक ऐसी एंबिशियस लड़की का है जिसको अपने कैरियर में टॉप पर पहुंचना है. क्योंकि कॉरपोरेट वर्ल्ड में हमेशा टॉप पर ज्यादातर आदमियों को ही देखा जाता है. तो मेरा किरदार ऐसी लड़की का है जिसको टॉप पर पहुंचना है. तो बस यहीं कहानी है कि ये लड़की टॉप पर पहुंचने के लिए क्या-क्या करती हैं. मतलब कभी-कभी हक पाने के लिए जो को थोड़ा ट्विस्टेड करना पड़ता है, क्योंकि हर लड़की को अपना हक जल्दी और आसानी से नहीं मिलता है. इस किरदार से काफी लड़कियां अपने आपको जुड़ा हुआ महसूस करेंगे. मायरा अपनी लाइफ में बहुत कुछ सहन कर चुकी है उसको लगता है कि अगर अभी वह चीजों को ट्विस्टेड नहीं करेगी तो लोग उसे दबाते कर चले जाएंगे. यह मायरा की जर्न है. जिसको वह अपने हिसाब से जीती हैस लड़ती है और ऊंचाइयों तक पहुंचती है.

Recommended Read: PeepingMoon Exclusive: 'दौर कोई भी हो, प्यार और इमोशन की भाषा एक ही रहती है, बस फैशन और कहने का तरीका बदलता है': डायरेक्टर्स राधिका राव और विनय सप्रू

सवाल- सीरीज में आपके लुक की काफी तारीफ हो रही है. इस किरदार को निभाने के लिए कोई खास तरह की तैयारी ?
जवाब- इस किरदार को हॉट लुक देने के लिए मेरे हेयर स्टाइलिश मेकअप मैन का बहुत बड़ा हाथ है. मुझे मेकर्स ने पहले बताया था कि उनको मायरा ऐसी चाहिए. तो मैंने उस हिसाब से अपने लुक को लेकर तैयारियां की. शो में शुरू में मेरा किरदार थोड़ा नॉर्मल लड़की का है फिर बाद में मायरा बहुत बोल्ड हो जाती है. आपको इस किरदार में मेरे दो फेस दिखेंगे. पहले मासूम और फिर जब वो टॉप पर पहुंच जाती है तो उसमें जो एटीट्यूड से भरी हुई लड़की. मैं मायरा का किरदार निभा कर बहुत खुश हूं और फैंस के रिएक्शन देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. 

सवाल- विक्रम भट्ट  और अपने को-स्टार जय सोनी के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा ?
जवाब-  जय सोनी के साथ मैं पहले काम कर चुकी हूं. इन फैक्ट उन्होंने पहले मुझे कई लोगों से मिलवाया था. उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा. विक्रम सर के साथ बहुत मजा आया काम करने में. उन्होंने मेरे किरदार को निभाने में मेरी बहुत मदद की. यह केदार मुझे बहुत ट्विस्ट एंड टर्न के बाद मिला. मैं इस किरदार को दिल से निभाना चाहती थी. लेकिन शुरू में कई शूट की वजह से थोड़ा इशू हुआ था लेकिन एंड में ट्विस्टेड की मायरा में ही बनी.

सवाल- आप कनाडा से है. फिल्मी दुनिया में कैसे एंट्री हुई ?
जवाब- मैंने अपने करियर में कभी प्लान नहीं किया था कि मैं इंडिया आऊंगी और साउथ की फिल्मों में काम करूंगी या हिंदी फिल्मों में काम करेंगे सब कुछ होता चला गया कुछ भी प्लान नहीं किया गया था. मैं कनाडा में मार्केटिंग की जॉब कर रही थी. लेकिन बोलते हैं ना किस्मत में जो होता है वही मिलता है मौके मिलते गए काम बढ़ता गया. पर हां मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं एक एक्टर बनूंगी या एक्टिंग में करियर बनाउंगी. मेरी लाइफ हमेशा गोल गोल घूमी है. मैंने कभी भी कुछ प्लान के हिसाब से नहीं किया है जो भी चीजें हुई है वह बस होती चली गई है.

सवाल- सेलिब्रिटी और रूमर्समतलब गहरा नाता, अपना ऐसी रूमर्सजिसमे आपको सबसे ज्यादा परेशान किया ?
जवाब- थैंक गॉड मेरा कोई ऐसा रूमर नहीं उड़ा जिसने मुझे बहुत परेशान किया हो. छोटे-मोटे रूमर्स तो उड़ते रहते हैं, लेकिन हां किसी की वजह ऐसा नहीं हुआ कि मेरी रातों की नींद उड़ गई हो. दरअसल जैसे हालात इस वक्त चल रहे हैं ऐसे हालातों में कुछ भी हो सकता है इसलिए मैं बहुत रिजर्व रहती हूं. मुझे ज्यादा फिल्मी पार्टिज आउटगोइंग इतना पसंद नहीं है. इंडस्ट्री मैं मेरे दोस्त बहुत है, लेकिन मैं ज्यादा मिलना जुलना अवॉइड करती हूं. क्योंकि मुझे लगता है लोगों को बात करने का बस बहाना चाहिए तो आपको खुद से ही संभल कर चलना पड़ता है. मैं अपनी लाइफ को प्राइवेट रखती हूं.

सवाल- लॉकडाउन में कैसे समय कैसे बिताया. इस दौरान सबसे ज्यादा क्या मिस किया ? 
जवाब- मैंने सबसे ज्यादा अपने मम्मी पापा को मिस किया. मेरे पेरेंट्स कनाड़ा में रहते हैं. पहले मैं हर दो-तीन महीनों में अपने घर जाती थी, जब भी मुझे अपनी शूट से दो-तीन हफ्तों का ब्रेक मिलता है तो मैं तुरंत अपने घर चली जाती हूं पर अभी लॉकडाउन की वजह से मैंने अपने घरवालों को बहुत मिस किया. यह टाइम सबसे लंबा था कि मैं अपने घर नहीं जा पाई. लेकिन हां करोना में भी मुझे बहुत काम मिला. मैं घर पर बैठकर शूट कर रही थी. तो बस इधर-उधर कुछ चलता रहा. मेरा काम होता रहा तो ऐसे ही टाइम निकल गया. लॉकडाउन में मैंने अपने आप को बहुत बिजी रखा मैंने कुकिंग सीखी और अब तो मुझे खाना बनाने में बहुत मजा आने लगा मैं कोशिश करती हूं कि शाम का गाना मैं खुद ही बना हूं. इन फैक्ट मैंने बहुत सारा और अच्छा खाना बनाना सीखा. मैंने पहले कभी सोचा नहीं था कि लाइफ में प्याज काटने में भी मजा आएगा (हंसते हुए). मुझे अब रोज नई नई खाने की आइटम बनाने में मजा आने लगा. 

सवाल- इस फील्ड में आपके रोल मॉ़डल कौन से हैं या किन एक्टर्स डायरेक्टर्स के साथ काम करना आपका ड्रीम है. 
जवाब- मैं संजय लीला भंसाली सर के साथ काम करना चाहती हूं उनकी फिल्मों के सेट बहुत खूबसूरत, शानदार  और इतने भव्य होते हैं क मेरा बहुत मन है कि मैं उनके साथ काम करूं. उनकी कहानी कहने का तरीका सेट की खूबसूरती भव्यता हर चीज कमाल की होती है. मुझे अपनी लाइफ में एक बार संजय लीला भंसाली की हीरोइन बनना है यह मेरा ड्रीम है. 

सवाल- इंडस्ट्री में इनसाइडर वर्सेज आउटसाइडर डिबेट पर आपका क्या टेक है..आपका अनुभव कैसा रहा ?
जवाब- मुझे यह डिबेट बेकार की लगती है यह बहुत नॉर्मल सी बात है कि डॉक्टर का बेटा डॉक्टर ही बनेगा तो एक एक्टर का बेटा एक्टर बने तो इसमें हर्ज क्या है. मेरा अगर बिजनेस होगा और मेरा बच्चा आगे उस बिजनेस को संभाले तो उसने मुझे नहीं लगता किसी को कोई भी दिक्कत होनी चाहिए. मुझे लगता है कि अगर कोई कैपेबल है टैलेंटेड है तो इस तरह की डिबेट के कोई मायने नहीं है. और मैं भी एक आउटसाइडर हूं लेकिन मेरा मानना है कि अगर किसी के अंदर टैलेंट है तो उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता चाहे कुछ भी हो जाए. और अगर एक स्टारकिड होते हुए भी किसी के अंदर टैलेंट नहीं है तो वह आगे नहीं बढ़ सकता है. यह छोटी सी बात लोगों को समझनी होगी. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive