By  
on  

PeepingMoon Exclusive: 'कुली नं 1' के मेन विलन विकास वर्मा ने की अपने किरदार के बारे में बात, बताया- 'वरुण धवन के साथ जल्द करते दिखूंगा कॉमेडी'

एक्टर विकास वर्मा इंडस्ट्री में मौजूद उन यंग एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने अपनी कमाल की एक्टिंग से लाखों फैंस के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है. विकास ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की जहां उन्होंने भारत के फैशन स्टार 2009 का खिताब जीता. जिसके बाद अपने करियर में आगे बढ़ते हुए एक्टर ने राब्ता (2017), मॉम (2017) और जुड़वा 2 (2017) जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से अलग छाप छोड़ी. ऐसे में अब एक्टर जल्द वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर 'कुली नं1' में मेन विलन के किरदार में नजर आने वाले हैं. 

ऐसे में कैसा है एक्टर का किरदार और किस तरह से अलग है उनकी फिल्म में निभाई गयी भूमिका के बारे में विकास ने PeepingMoon से की गयी एक्सक्लूसिव बातचीत में बाते की हैं.  

प्र. कैसे मिली यह फिल्म?

- मैंने पहले जुड़वां 2 की थी 2017 में डेविड सर के साथ, उसमे हम तीन विलन थे जिसमे मैं भी था. हमें ज्यादा कुछ मिल नहीं पाया था, लेकिन मैंने अपनी एक्टिंग अपनी जगह पर अच्छे से की और जब 2019 आया, तब सर ने मुझे फरवरी में कहा कि विकास मैं एक फिल्म कर रहा हूं उसमे एक रोल है तेरे लिए, लेकिन तब उन्होंने कुछ नहीं बताया. फिर उन्होंने मुझे अप्रैल वापस ऑफिस में बुलाया, मैं जब वहां गया तब उन्होंने मुझे एसोसिएट डायरेक्टर के सामने खड़ा किया और बोला, ये है न ये विलन कर रहा है अपनी फिल्म में.

(यह भी पढ़ें: 'कुली नं. 1' वन रिव्यू: वरुण धवन और परेश रावल ने उठाया फिल्म का भार, 'राजू' की डायलॉग डिलीवरी और स्क्रीन प्रेजेंस ने दिखाया अपना जादू )

प्र. गोविंदा के फिल्म के रीमेक में मेन विलन बनने का एहसास कैसा है?

- जब आप मुख्या भूमिका निभाते हैं, चाहे हीरो हो या फिर विलन तो मेन- मेन होता है. तो मैं उत्साहित था, डिवीड सर भी जब मुझे सेट पर बुलाते थे, तो कहते थे विलन को बुलाओ विलन कहा है अपना. तो मुझे पता था कि फिल्म का पूरा भार मेरे और वरुण के ऊपर है. 

प्र. आप अपने पुराने किरदारों से कितना हटकर इस किरदार को देखते हैं?

- देखिये मैं इसमें एक बड़े आदमी की बिगड़ी औलाद का किरदार निभा रहा हूं, जो गलत कामों से जुड़ा होता है. हालांकि, मैं ऐसा असल जीवन में नहीं हूं, लेकिन सभी में कुछ निगेटिव रहता है और मैं उसे अपने हर किरदार में थोड़ा-थोड़ा बाहर निकालता हूं. 

प्र.  वरुण-सारा के साथ काम करने का अनुभव कैसा था?

- ये फीलिंग अच्छी थी, मैं वरुण के साथ पहले भी काम किया है, तो ये उत्साह से भरा था. हम इस दौरान बीच-बीच में पार्टीज में मिलते थे. हालांकि, हमारी ज्यादा बात नहीं हुई, लेकिन जब उन्होंने मुझे सेट पर देखा, तब अमिन साइज से दोगुना था. क्योंकि डेविड सर ने कहा था. मेरे स्क्रीन टाइम ज्यादा  वरुण के साथ है, मैं सारा से आखिर में मिला था और फिल्म में सारा के हाथो ही मेरा सारा खत्म होता है.

प्र. आने वाले प्रोजेक्ट जिसमे फैंस आपको आने वाले समय में देखेंगे?

- मुझे याद है आखिरी बार जब वरुण से मेरी बात हुई थी, तब मैंने कहा था कि मैंने दो फिल्म में विलन कर लिया है अब मैं कॉमेडी करना चाहता हूं. तब वरुण ने कहा था अगली फिल्म में तू कॉमेडी करेगा. फिलहाल मैं कुली नं1 से हटकर अलग विलन लग रहा हूं, एक दूसरी फिल्म के लिए लेकिन मैं उसके बारे में कुछ दिन बाद बताऊंगा. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive