By  
on  

PeepingMoon Exclusive: बॉलीवुड में 20 साल पूरे होने पर अर्जुन रामपाल ने अपने स्ट्रगल के दिनों को किया याद, कहा- 'मैं जब बेरोजगार था, तब मेरे कुत्ते ने मुझसे बेहतर खाना खाया'

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे कर लिए है. वहीं पीपिंगमून के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में, अर्जुन ने अपने शुरुआती दिनों के स्ट्रगल को याद करते हुए अपनी 20 साल की लॉन्ग जर्नी के बारे में बात की. इस दौरान अर्जुन ने बताया कि उन्होने एक्टिंग करने के लिए मॉडलिंग क्यों बंद कर दी. साथ ही बताया की संघर्ष के शुरुआती दिनों में अपने करियर को लेकर क्या गलती हुई थी. 

सुपरमॉडल से एक्टर बनने के दौरान अपने शुरुआती संघर्ष के बारे में बात करते हुए, अर्जुन ने कहा, 'मॉडलिंग और एक्टिंग पूरी तरह से अलग है क्योंकि मॉडलिंग में आपको बस कैमरे के सामने अच्छा दिखना है लेकिन एक्टिंग करते समय आपको कैमरे के बारे में भूलना होगा. मेरी पहली फिल्म को बनने में 5 साल लगे थे इसलिए मैं बिना किसी काम के बेरोजगार था. लेकिन मैं पहले मॉडलिंग करता था तब मैं अलग था लेकिन एक्टिंग की दुनिया में आकर लाइफ अलग हो गई. मुझे अपने में एक बिल्कुल अलग स्किल सेट करनी थी. मैंने मॉडलिंग इसलिए बंद कर दी क्योंकि मैं दो नावों पर सवार नहीं होना चाहता था. मुझे नहीं पता था कि मुझे अपना किराया कैसे देना है, मेरे पास कोई पैसा नहीं था. मेरे पास एक कुत्ता था और वह नॉनवेज खाता था और मैं शाकाहारी था और मैं उसकी तरफ देखता था. उसका खाना मेरे खाने से बेहतर होता था. लेकिन फिर मैंने सोचा कि शायद ये इस तरह की कुर्बानियां हैं, जिन्हें मुझे अभी करने की जरूरत है और मैंने यही किया. मेरे मकान मालिक मिस्टर. सिंह एक शानदार इंसान थे. मैंने 2-3 महिने किराया नहीं दिया पर फिर भी उन्होने कुछ कहा नहीं. वह सिर्फ काम करने और धैर्य रखने के लिए कहते थे. उन्होंने एक बार मुझसे कहा था 'चिंता मत करो, एक दिन तुम एक बड़े स्टार बनोगे और तुम्हारे पास पैसा ही पैसा होगा. वह बहुत प्यारे थे.'
Recommended Read: हालिया विवाद पर बोले अर्जुन रामपाल, 'अपने बच्चों को 'सच्चाई' समझाएं. यह मेरी सच्चाई है और मैं इसके द्वारा खड़ा हूं'

Recommended

PeepingMoon Exclusive