79 साल की हो चुकी एक्ट्रेस सरिता जोशी को साल 2020 के लिए भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्मश्री अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. सरिता जोशी, टीवी की दुनिया की एक चर्चित हस्ती हैं और लोकप्रिय थिएटर आर्टिस्ट भी हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की और 1980 के दशक में 'तितलियां' सीरियल से टीवी पर अपनी शुरुआत की थी. सरिता के फेसम टीवी सीरियल की बात करें तो 'हसरतीन', 'एक महल हो सपनो का', 'बा बहू और बेबी' जैसे शो से दर्शकों में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं. सरीता जोशी ने 'गुरु' 'डरना ज़रूरी है', 'नज़र', 'सिंघम रिटर्न्स' और 'सिम्बा' जैसी फ़िल्मों में भी काम किया है. वहीं अब सरीता जोशी इरोज नाउ के सुपरहिट वेब शो ‘मेट्रो पार्क’ के सीजन 2 का हिस्सा बन गई हैं. शो की कहानी न्यू जर्सी, अमेरिका में बसे एक देसी भारतीय गुजराती परिवार की कहानी है. डायरेक्टर अबी वर्गीज और अजयन वेणुगोपालन के इस शो की कहानी जितनी दमदार है उतनी शानदार है सीरीज की स्टार कास्ट. सरीता जोशी के अलावा रणवीर शौरी, पूर्बी जोशी, ओमी वैद्य, वेगा तमोटिया, मिलिंद सोमण समेत कई दमदार एक्टर इस सीरीज का हिस्सा है. ये सीरीज 29 जनवरी को रिलीज हो गई है. वहीं सरीता जोशी ने पीपिंगमून के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान दिग्गज एक्ट्रेस ने लॉकडाउन के दौरान शूटिंग करने का अनुभव शेयर किया, साथ ही साल 2020 में पद्मश्री अवार्ड मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की.
सवाल- एक आर्टिस्ट के लिए पद्मश्री अवार्ड मिलना किसी सपने से कम नहीं होगा, साल 2020 में आपको पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया था. अपनी खुशी कैसे जाहिर करेंगे ?
जवाब- मुझे जब पद्मश्री मिला था मुझे बहुत अच्छा लगा मैं अपनी फीलिंग्स आसानी से शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं. इतना सारा काम किया है उसके बदले इतना बड़ा सम्मान मिला तो बहुत अच्छा लगता है. मैं कम उम्र से काम कर रही हूं, मैंने कभी पुरस्कारों के लिए काम नहीं किया, मेरे लिए काम पूजा है. मैंने हमेशा दिल से काम किया है और जो कुछ भी मैंने किया है उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. अब मैं पद्म श्री सरिता जोशी के रूप में जानी जाऊंगी, यह इतना बड़ा सम्मान है. मुझे वाकई बहुत खुशी हुई कि आखिरकार भारत सरकार को मेरा काम पसंद आया और उन्होंने मुझे इसके लायक समझा. अनफॉर्चूनेटली कोरोना की वजह से मैं अभी प्रेसिडेंट से अपना पदम श्री अवार्ड नहीं ले पाई. जब हमारे नाम की अनाउंसमेंट हुई थी, उसके बाद हम सब जाने की तैयारी में थे जिन जिन को अवार्ड मिला था लेकिन कोरोना की वजह से नहीं जा पाए. अभी राष्ट्रपति जी से मिलकर अवार्ड लेना बाकी है. पर हां मैं अच्छे-अच्छे कपड़े और अपने गुजराती जेवर पहनकर पद्मीश्री अवॉर्ड लेने जाऊंगी और अगर वहां मुझे मोदी जी मिल गए तो मैं उनको बहुत ही प्यार से नमस्कार करुंगी.
सवाल- आपने एक्टिंग की दुनिया में इतना समय बिताया, पीछे देखते है तो कैसा लगता है ?
जवाब- इतना काम करो तो बहुत अच्छा लगता है इज्जत मिलती है और सबसे बड़ी बात हम समृद्ध भी होते हैं. मेरी फैमिली और मेरे बच्चे इस पर बहुत प्राउड करते हैं. मेरी बेटियों को मेरा काम देखकर बहुत गर्व महसूस होता है वह हमेशा मुझे मेरी पुरानी फोटोज भेजती रहती हैं और बोलती हैं मां आप इसमें कितने अच्छे लग रहे हैं. कभी कोई फैमिली मेंबर या फ्रेंड्स में कोई आपकी पुरानी फोटो भेज कर आप की तारीफ करें तो बहुत अच्छा महसूस होता है. मुझे ऐसा लगता है कि काम के साथ-साथ आप अपनी हेल्थ का बहुत ध्यान रखना होता है मैं हमेशा से बहुत चलती हूं. इससे मुझे एनर्जी मिलती है और काम करने का जोश भी आता है. मैं अपने काम को सिर्फ काम की तरह नहीं करती हूं.
सवाल- 'Metro Park' के सीजन 1 को बहुत पसंद किया गया था. फैंस को सीजन 2 का बेसब्ररी से इंतजार था. क्या कहेंगे इस पर ?
जवाब- मुझे ऐसा लगता है सीजन 2 डेफिनेटली लोगों को बहुत पसंद आएगा क्योंकि इस सीरीज में बहुत वेरिएशन है. बहुत ही सिंपल तरीके से अपनी सारी बातें रखी हुई है. सीरीज के सभी एक्टर्स बहुत कमाल के हैं. रणवीर शौरी, मेरी बेटी पूर्वी, ओमी वैद्य समीर जितने भी किरदार हैं सब बहुत जिंदादिल हैं. मैं सही बोलूं तू मैंने जितनी बार सीरीज का ट्रेलर देखा मैं बहुत हंसी मुझे बहुत मजा आता है और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को भी यह कहानी बहुत पसंद आएगी और बहुत हंसी आएगी. ऑडियंस के लिए यह बहुत अनोखा एक्सपीरियंस होगा. सबसे बड़ी बात यह एक फैमिली व्यूइंग शो है. पूरी फैमिली साथ बैठकर इस सीरीज का आनंद उठा सकती है. कोरोना की वजह से वैसे भी हर तरफ बहुत उदासी थी तो यह शो उस उदासी को थोड़ा दूर करने में थोड़ा मददगार साबित होगा.
सवाल- मतलब आपको ये शो लोगों को इस टफ टाइम में हंसाने आ रहे है.
जवाब- लॉकडाउन के दौरान जितने भी शोज आएं हैं उनको देखकर कहीं ना कहीं थोड़ी तकलीफ होती थी क्योंकि उनको कांसेप्ट ऐसा रहता था, लेकिन कॉमेडी एक ऐसी चीज है जो किसी को भी तकलीफ से बाहर निकाल सकती है जैसे बहुत पुराने गाने हैं उनका संगीत हमारे कानों को बहुत अच्छा लगता है उसी तरह कॉमेडी है, जो आपको कुछ पल के लिए हंसाती है. साथ ही मैं ये भी कहना चाहूगी ठीक है कोरोना का एक टाइम था लेकिन अब वह टाइम जा चुका है अब हमारे देश की बहुत उन्नति होगी अब अच्छा टाइम आया है सब लोग आगे बढ़े और दुगने उत्साह के साथ अपना काम करें और आगे बढ़े. यह एक तरीके से प्रकृति का एक झटका था जो हमें दिया गया है. इसके बाद सब लोग अलर्ट हो गए हैं लोग अपना ध्यान रखने लगे हैं. हेल्थी खाना खाने लगे हैं. और जितने टाइम लोग घरों के अंदर थे. पोलूशन कम हुआ, जिससे एनवायरनमेंट शुद्ध हुआ. इसके कई नुकसान तो हुए पर लोग प्रकृति और नेचर के करीब भी आए है. वैसे अब चीजें बहुत सही हो गई हैं शूटिंग भी शुरू हो गई है. और अब हमारा मेट्रोपार्क भी रिलीज हो गया है तो अब लोग ये सीरीज देखेंगे और खूब खुलकर हंसेगे.
सवाल- अभी तो चीजे धीरे धीरे काफी नॉर्मल हो गई है. लेकिन आपका ये शो लॉक्डाउन के दौरान शूट हुआ ता. तो आपतो थोड़ा डर तो लगा होगा ?
जवाब- पहले में शूट के लिए न्यूयॉर्क जाने वाली थी लेकिन फिर कोरोना के चलते मैंने वहां जाना कैंसिल कर दिया, क्योंकि मुंबई से वहां जाना अलाउड ही नहीं था. वह थोड़ा खुलने पर शो की कास्ट वहां चली गई थी. लेकिन मैंने यहीं पर अपने सीन शूट किए यहीं पर मेरा कैमरामैन आता था और वहीं मेरी बेटी पूर्वी ने मेरी पूरी मदद की तो इस तरह पूरी चीजें मैनेज हो पाई. पर हां मेरी बेटी पूर्बी बताती था कि न्यूयॉर्क में भी सेट पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए थे. पूरी कास्ट को सेट पर सेफ महसूस कराया गया था. सेट पर कोरोना चेक करने के लिए लोग रहते थे. सेट पर हर छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाता था. सेट पर डॉक्टर्स की भी सुविधा उपलब्ध थी.
सवाल- शो में अपने किरदार के बारे में बताइंये ?
जवाब- सीरीज में मेरा मदर का किरदार है. यह काफी कॉमेडी रोल है. आपको स्क्रीन पर मेरी और रणवीर शौरी की जोड़ी देखकर बहुत अच्छी लगेगी.
सवाल- आपने सीरीज में अपनी बेटी पूर्बी जोशी के साथ काम किया है. कैसा रहा साथ काम करने का अनुभव ?
जवाब- ये पहली बार होगा जब मैं और पूर्बी साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे. ये वाकई में मेरे लिए एक मजेदार अनुभव रहा. दूसरा मैंने जब इस शो की स्क्रिप्ट पढ़ी थी तो मुझे बहुत अच्छी लगी थी. तीसरी बात ये कि मेरी बेटी पूर्बी दिल से चाहती थी कि मैं ये शो करुं तो इसलिए भी भी मैंने ये शो किया. वैसे मुझे शो की पूरी कास्ट के साथ काम करने में बहुत मजा आया सीरीज की पूरी कास्ट बहुत अच्छी थी सब एक से एक बेहतरीन कलाकार है. मैंने बहुत एंजॉय किया.
सवाल- आज के दौर में कौन सा एक्टर है जो आपको सबसे ज्यादा प्रभावित करता है ?
जवाब- मुझे रणबीर कपूर और जाह्नवी कपूर बहुत पसंद है. दोनों ही बहुत दमदार एक्टर है. रणबीर कपूर को देखकर ऐसा लगता है कि वह अपने कैरेक्टर में एकदम डूब जाते हैं. उनको स्क्रीन पर देखना हमेशा अच्छे अनुभव जैसा होता है. उनके अंदर बहुत पोटेंशियल है. और जाह्नवी कपूर के साथ मैने रूह अफजा में काम किया है. वो अपने काम को लेकर बहुत फोकस रहती हैं. वह अभी बहुत यंग है लेकिन अपने काम को लेकर बहुत सीरियस हैं.