By  
on  

PeepingMoon Exclusive: 'अहाना कुमरा जितनी शानदार कलाकार है उतनी बेहतरीन इंसान भी हैं' - 'बावरी छोरी’ फेम रूमाना मोला

अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया में जन्मीं रूमाना मोला मूलत भारतीय एक्ट्रेस और राइटर हैं. रूमाना की पढ़ाई बेल्जियम में हुई है. रूमाना मोला को पांच भाषाएं आती हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत पोगो के लिए बच्चों के शो एमएडी से की थी. उनकी फिल्मोग्राफी में प्यार का पंचनामा-2, ईरादा, सत्यम कौशिक का परीक्षण और वर्जिन भानुप्रिया शामिल है. वहीं हाल  ही में एक्ट्रेस की फिल्म ‘बावरी छोरी’ रिलीज हुई है. डायरेक्टर अखिलेश जायसवाल की इस फिल्म में रूमाना ने काफी दमदार किरदार निभाया है. वहीं पीपिंगमून के साथ खास बातचीत में रूमाना ने अपने करियर से लेकर फिल्म से जुड़े किस्से शेयर किए. 

‘बावरी छोरी’ में अपने किरदार को लेकर रूमाना ने कहा कि, 'सीरीज में में एक ऐसा किरदार निभा रही हूं जिसे हिंदी अच्छे से नहीं आती है. आज तक मैंने जितनी भी हिंदी सीखी है उसको मुझे उलटा करना पड़ा. इसमें मेरा किरदार एक ऐसी लड़की का है जो हिंदी कम जानती है तो इस पर मुझे थोड़ा काम करना पड़ा क्योंकि मुझे हिंदी अच्छी फोटो नहीं आती है.'

PeepingMoon Exclusive: 'संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम करना मेरे लिए सपने पूरा होने जैसा है' : 'ट्यूजडे एंड फ्राइडे' फेम नयन शुक्ला

वहीं ‘बावरी छोरी’ में अपनी को-स्टार अहाना कुमरा को लेकर रूमाना ने कहा कि, 'फिल्म में मेरे ज्यादातर सीन अहाना के साथ ही हैं. अहाना एक बहुत ही बेहतरीन एक्ट्रेस है उससे ज्यादा वह बहुत बेहतरीन इंसान है. आप उनके साथ काम करते हुए बहुत ही जल्दी कंफर्टेबल फील करने लगते हैं. अगर एक कलाकार के तौर पर बात करूं तो बहुत ही शानदार एक्टर हैं.'

वहीं US में जन्मी रूमाना ने इंडिया में आकर अपना एक्टिंग और राइटिंग में करियर बनाया. वहीं हिंदी भाषी ना होते हुए एक्ट्रेस की हिंदी कमाल की है, इस पर रूमाना कहती है कि, 'इंडिया आने से पहले मुझे पहले से हिंदी आती थी लेकिन इंडिया आने के बाद मैंने अपनी हिंदी में काफ़ी सुधार किया और मुझे लगता है कि आपको अपनी भाषा पर सिर्फ मेहनत करने की जरूरत होती है जितनी आप मेहनत करेंगे आपकी भाषा उतनी निखरेगी और इंडिया आकर करियर बनाने की बात पर मैं इतना कहूंगी कि यह सफर काफी मुश्किल भरा रहा. शुरू में काफी दिक्कतें हुई. लेकिन मैं एक बहुत पॉजिटिव इंसान हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि मुश्किल टाइम में हम निखर कर सामने आते हैं. इंडिया आकर अपनी पहचान बनाने का सफर मुश्किल बनाने के साथ-साथ काफी मजेदार भी रहा.'


हाल ही में एक्ट्रेस ने 'द गेम ऑफ सक्सेस' शूटिंग UP के मुरादाबाद में की थी. वहीं इस वेब सीरीज और यूपी के बारे में बात करते हुए रूमाना ने कहा कि, 'मैंने वेब सीरिज में मेन लीड रोल निभाया है. उसमें मेरा नाम आरुषि है. पहली बार यह देखा जाएगा कि एक लड़की जो हीरो का रोल कर रही है. इसमें यह देखने को मिलेगा कि किस तरीके से एक लड़की जो है, सब कुछ करती है. मिक्स जेंडरिक का जो आईडिया है वह उसी लड़की का है, जो बहुत ही यूनीक है. वेब सीरीज में ऐसा कभी देखा न ही किया गया न कभी फिल्मों में देखा गया. जो कांसेप्ट और स्टोरी है वह बिल्कुल फ्रेश है. इसलिए लोग इस वेब सीरीज को जरूर देखेंगे. जो सामान्य तरीके लड़की की यात्रा है जो यह कहती है वह करके दिखाती है. ऐसा किरदार बहुत कम दिखाया जाता है, मुख्यतया एक लड़की जो करती है.  इसमें जेंडर इक्वलिटी को स्पोर्ट्स के लेंस से देखा गया है. इसलिए जेंडर इक्वलिटी को देखते हुए इसमें प्रयोग किया गया है. वहीं यूपी की बात करूं तो उत्तर प्रदेश के लोगों में बहुत उत्सुकता है. यहां के लोगों में अंदर सीखने की ललक है. ऐसा मुझे देखने को मिला है. लखनऊ जाने का कभी मौका नहीं मिला. कभी मौका मिला तो नवाबों के शहर जरूर घूमूंगी.'

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive