By  
on  

PeepingMoon Exclusive: Dharmatic द्वारा प्रोड्यूस की गयी नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजी का नाम 'द अदर' से बदलकर हुआ 'Ajeeb Daastaans’

करण जौहर की एंथोलॉजी द अदर, धर्माटिक एंटरटेनमेंट (उनकी कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस की डिजिटल कंटेंट शाखा) द्वारा प्रोड्यूस्ड को नया नाम मिला है. ऐसे में PeepingMoon.com ने एक्सक्लूसिव रूप से जाना है शॉर्ट फिल्म्स जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी, उन्हें अब 'अजीब दास्तान' नाम दिया गया है.

'अजीब दास्तान' चार शॉर्ट फिल्म्स वाली एंथोलॉजी है, जो रिश्तों और उनकी जटिलताओं में असामान्य पहलुओं पर प्रकाश डालेगी. इन चार कहानियो का निर्देशन शशांक खेतान, राज मेहता, नीरज घायवान और कायज़ ईरानी ने किया है.

(यह भी पढ़ें: तृप्ति डिमरी के बाद करण जौहर की टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी ने करवाया गुरफतेह पीरज़ादा का परिचय )

हमारे सूत्रों के अनुसार, एंथोलॉजी में अभिषेक बनर्जी, अदिति राव हैदरी, फातिमा सना शेख, इनायत वर्मा, जयदीप अहलावत, कोंकणा सेन शर्मा, मानव कौल, नुसरत भरूचा और शेफाली शाह सहित कलाकारों की टुकड़ी है.

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive