By  
on  

PeepingMoon Exclusive: 'किशोर दा के गाने 'एक लड़की भीगी भागी सी' को रिक्रिएट करना अपने आप में बहुत मुश्किल था': सिंगर अजय केसवानी

दुबई बेस्ड सिंगर अजय केसवानी अपने रोमांटिक, पार्टी और सूफी ट्रैक के लिए जाने जाते हैं. अजय ने म्यूजिक इंडस्ट्री में साल 2018 में अपने सॉन्ग 'हमसाया' अपने करियर की शुरुआत की थी. मार्केटिंग बैकग्राउंड से हटकर अजय ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है और लगातार 2 साल तक उन्हें 'स्टार ऑफ द ईयर' के रूप में सम्मानित किया गया है. वहीं हाल ही में रिलीज हुए सॉन्ग 'एक लड़की भीगी भागी सी' की सफलता के चलते सुर्खियों में है. इस सॉन्ग में अजय ने उर्वशी रौतेला के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है. इस वीडियो ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धूम मचा दी थी और इसे अब तक 12 मीलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं पीपिंगमून के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में अजय ने दुबई के सफल बिजनमेस से सिंगर बनने की जर्नी से लेकर इस आइकॉनिक सॉन्ग को रिक्रिएट करने पर बात की है. 

 

सवाल- लीजेंडरी कलाकार किशोर दा के गाने 'एक लड़की भीगी भागी सी' को आपने रिक्रिएट किया है. इस सॉन्ग को अभी तक 12 मीलियन बार से ज्यादा देखा जा चुका है. क्या कहेंगे इस अचीवमेंट पर ?
जवाब- मैं इतना खुश हूं कि मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. ये किशोर दा का सॉन्ग था और लोगों ने इस सॉन्ग को इतना प्यार दिया है ये मेरे लिए किसी ब्लेसिंग से कम नहीं है. यह सॉन्ग बनाने में पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है. यह सॉन्ग रीक्रिएट था और किशोर दा का था , तो हमारे लिए डबल चैलेंजिंग था. लोगों को यह सॉन्ग इतना पसंद आ रहा है. हमारी मेहनत सफल हुई है. 

PeepingMoon Exclusive: 'अब पॉजिटिव और नेगेटिव रोल्स से फर्क नहीं पड़ता है, एक कलाकार की पहचान उसकी एक्टिंग से होती है':  फ्रेडी दारूवाला  

सलाव- कई बार हम किसी पुराने सॉन्ग को रिक्रिएट करते है तो डेफिनेट्ली प्रेशर अलग होता है. और जब गाना एवरग्रीन हो तो ये प्रेशर थोड़ा और बढ़ जाता है. जब ये सॉन्ग आप रिक्रिएट कर रहे थे. क्या चल रहा था मन में .
जवाब- यह गाना ऑर्डिनरी सॉन्ग से अलग था. इस सॉन्ग को एक लीजेंडरी सिंगर ने गाया था, और इतना अच्छा गाया है कि जिसका कोई जवाब नहीं. मैं बचपन से किशोर दा का फैन रहा हूं और उनके सॉन्ग को रीक्रिएट करना अपने आप में बहुत बड़ा चैलेंज था. हमारी पूरी टीम ने इस सॉन्ग को रिक्रिएट करने में कड़ी मेहनत की है. पहले तो हम सोच रहे थे कि हम इस सॉन्ग को ऐसा कर पाएंगे अच्छा बना पाएंगे. डेढ़ साल से इस गाने पर काम चल रहा था और डेढ़ साल की कड़ी मेहनत के बाद नतीजा आपके सामने. हमने 18 डिफरेंट तरीके से इस गाने को बनाया था फिर उस में से सबसे ज्यादा जो बेस्ट लगाओ उसको सेलेक्ट किया.

सवाल- सॉन्ग में आपकी और उर्वशी रौतेला की कमेस्ट्री कमाल की लग रही है. कैसा एक्पिरियंस रहा साथ काम करने का ?
जवाब- उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस बहुत बहुत अच्छा रहा. शुरू मैं में उनके साथ काम करने से थोड़ा सा नर्वस था. उर्वशी काफी फेमस है बहुत प्रॉमिनेंट एक्टर है. वह एक बेहतरीन आर्टिस्ट है अपने काम को बहुत बेहतर तरीके से करना जानते हैं. अपने काम का 100 परसेंट देती हैं. 

सवाल- कौन से और पुराने सॉन्ग को रिक्रिएट करना चाहते है आप ?
जवाब- बहुत लंबी लिस्ट है, उनमें से कुछ हमने शॉर्टलिस्ट भी कर लिए हैं.  धीरे-धीरे सब के सारे सॉन्ग आने वाले हैं

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive