By  
on  

PeepingMoon Exclusive: 'अपने काम को लेकर जज्बा और समझ आमिर खान को सबसे अलग बनाती है': ‘कोई जाने ना’ फेम विराफ पटेल

टीवी शो 'एक बूंद इश्क', 'माही वे', 'किस्मत', 'नामकरन' सहित कई हिट सीरियल्स में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के बीच अपना नाम बनाने वाले विराफ पटेल बॉलिवुड में अपने डेब्यू के लिए तैयार ही. विराफ जल्द ही कुणाल कपूर और अमायरा दस्तूर स्टारर फिल्म ‘कोई जाने ना’ से बॉलीवुड में एंट्री लेंगे. ये फिल्म 2 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में आमिर खान का भी कैमियो रोल है, जो फिल्म के एक सॉन्ग ‘हरफनमौला’ में एली अवराम के साथ डांस करते नजर आएंगे. वहीं बता दें किस विराफ ने हाल ही में उन्होंने सलोनी खन्ना के साथ सगाई की है. पीपिंगमून के साथ खास बातचीत में विराफ ने अपनी जर्नी और पर्सनल लाइफ पर बात की. 

सवाल- आप अमीन हाजी की फिल्म 'कोई जाने ना' में अपने किरदार के बारे में बताइये ?
जवाब- यह फिल्म बहुत ही प्यारी है. फिल्म में मेरा जो किरदार है वह कहानी को एक जरूरी मोड़ देता है. यह एक ऐसे लड़के का किरदार है जो काफी अमीर है, बड़ी गाड़ी से चलता है , नाइट क्लब में जाता है तो लोगों के साथ थोड़ा गलत व्यवहार करता है. मैं पर्सनल लाइफ में बिल्कुल इससे अलग हूं तो यह कैरेक्टर मेरे लिए बिल्कुल अलग था. 

PeepingMoon Exclusive: 'अब पॉजिटिव और नेगेटिव रोल्स से फर्क नहीं पड़ता है, एक कलाकार की पहचान उसकी एक्टिंग से होती है':  फ्रेडी दारूवाला  

सवाल- इस फिल्म में आमिर खान का गेस्ट एपियरेंस है.  कैसा लगा आमिर खान के साथ के  साथ काम करना. 
जवाब- आमिर खान हमारी इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड कलाकार में से एक है. वह इस इंडस्ट्री में कई सालों से काम कर रहे हैं. मैं पहले कई बार सोचता था कि पता नहीं उनके साथ काम करके कैसा लगेगा. सही कहूं तो मैं शूटिंग से पहले सोच रहा था कि मैं उनके साथ काम करूंगा तो कैसा लगेगा वह इतने बड़े कलाकार हैं. उनके साथ काम करके जो मैंने देखा कि उनके अंदर काम करने का बहुत जज्बा है. आमिर सर को मिस्टर परफेक्शनिस्ट क्यों कहा जाता है वह मुझे उनके साथ काम करके पता लग गया. उनके अंदर अपने काम को लेकर बहुत एक्साइटमेंट रहती है. वह अपना कोई भी शॉट करते है फिर कैमरा मैन के पास जाके देखते है, हर छोटी-छोटी सीन को वह बहुत समझकर बारीकी से उसकी गहराई में उतर जाते हैं. वह हर सीन को परफेक्ट बनाने के लिए पूरी जी जान लगा देते हैं. उनकी किसी भी सीन को करने और समझने की सोच बहुत शानदार है. मैं यह सब देख कर बहुत हैरान हूं. उनकी समझ और एक्टिंग दोनों बहुत सॉलिड है. सबसे प्यारी बात यह है कि सुपरस्टार होने के बावजूद उनमें थोड़ा सा भी प्राउड नहीं है. सेट पर वह सब के साथ बैठकर खूब बातें करते हैं. उनके पास इतनी नॉलेज है वह सब के साथ बैठते हैं और किसी भी टॉपिक पर बात करते हैं. उनके किस्से सुनने में बहुत मजा आता है. यहां तक कि बैकअप के बाद भी वो सब के साथ रहते हैं, बैठते हैं, बातें करते हैं और हाल-चाल भी पूछते है. 


 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive