शाहरुख खान के फैंस लम्बे समय से अपने चहेते किंग खान की फिल्म का बेसब्री से पल्के बिछाए इंतजार कर रहे है. बॉलीवुड सुपरस्टार को 2018 में जीरो के बाद जल्द ही जबरदस्त एक्शन करते हुए देखा जाएगा. माना जा रहा है कि किंग खान फिलहाल YRF प्रोडेक्शन और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म 'पठान' की शूटिंग में व्यस्त है. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. वहीं PeepingMoon.com एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि सुपरस्टार साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली के अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट को लेकर बहुत गंभीर है. 'पठान' के बाद SRK एटली की फिल्म पर फोकस करेंगे
एटली की फिल्म कोविद के दौरान तैयार की गई है. ये मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट अगस्त में फ्लोर पर जा सकता है. माना जाता है कि स्क्रिप्ट और कास्ट को लॉक करने के लिए दिसंबर में एटली की टीम SRK से मिलना मुंबई आई थी. चेन्नई से आने जाने से बचने के लिए एटली मुंबई में एक ऑफिस बनाएंगे और शूटिंग की लोकेशन्स के लिए स्काउटिंग शुरू करेंगे.
बज़ यह है कि SRK फिल्म में डबल रोल निभाएंगे. यह एक एक्शन फिल्म है और इस फिल्म में SRK का पहला किरदार एक प्रमुख भारतीय खुफिया एजेंसी के टॉप एजेंट और दूसरा किरदार एक मोस्ट वांटेड अपराधी का होगा. फिल्म उनके स्ट्रगल के इर्द-गिर्द घूमेंगी. वहीं बता दें कि, शाहरूख खान इससे पहले फिल्म ‘डुप्लीकेट’, 'करण अर्जुन’, ‘डॉन’ और ‘ओम शांति ओम’ में डबल रोल कर चुके है. वहीं एटली ने तमिल में छह साल में चार सुपरहिट फिल्में ‘राजा रानी’, ‘थेरी’, ‘मरसल’ और ‘बिजिल’ बनाई हैं. बता दें कि, उनकी फिल्में देखने के बाद शाहरुख ने खुद उन्हें मिलने के लिए बुलाया था और उनके साथ काम करने की इच्छा जताई थी.
इस बीच, दूसरी चर्चा यह भी थी कि SRK राज एंड डीके के साथ एक प्रोजेक्ट करने जा रहे है, पर हमे पता लगा है कि यह सच नहीं है. बात यह थी कि बॉलीवुड के सुपरस्टार दक्षिण के फिल्म निर्माताओं राज निदिमोरू और कृष्णा डीके के साथ मिलकर एक बड़े बजट के एक्शन के लिए काम कर रहे थे, लेकिन माना जाता था कि एसआरके ने उस फिल्म को साइन किया था जिसके लिए एक अंतरराष्ट्रीय टीम स्टंट और एक्शन डिजाइन करने के लिए बोर्ड पर आ रही थी, लेकिन फिल्म को लेकर राज एंड डीके ने पहले बताया था कि, 'हमने शाहरुख को अपनी जो पटकथा सुनाई है, वह हमारी पसंदीदा कहानी है, जिस पर हम लंबे समय से काम कर रहे थे. हम शाहरुख से मिले और इस पटकथा पर मंत्रणा की. उन्हें यह कहानी बहुत पसंद आई है, जो हम से बहुत ज्यादा मिलती होते है. लेकिन अभी हम शाहरुख की हां का इंतजार कर रहे हैं.'