'बिग बॉस' फेम एजाज खान को ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने हिरासत में लिया है. एजाज को मंगलवार को हिरासत में लिया गया था. एजाज खान को बीती रात राजस्थान से मुंबई लौटने के ठीक बाद एनसीबी ने हिरासत में ले लिया था. NCB ने एजाज खान को एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया था. अब उनकी गिरफ्तारी के बाद आज एजाज खान को NDPS कोर्ट में पेश किया गया है.
हमें कैसे पता चलेगा कि यह इनफ्लुएंशल शख्स ड्रग्स रैकेट में शामिल है. शादाब बटाटा ने एजाज को ड्रग्स दी और वह बॉलीवुड से जुड़े लोगों तक पहुंचा तथा ज्यादातर टीवी इंडस्ट्री से जुड़े उसके कस्टमर हैं. एजाज ने नया मोडस ओपेरंडी अपनाया है. ऐसे में अब ड्रग्स व्हाट्सएप पर वॉइस नोट के जरिए भेजा जाता है. आर्डर मिलते ही वॉइस नोट डिलीट कर दिया जाता है. यह कस्टमर से उनकी फिल्म और सीरियल गैसों के नाम पर बात करता था. एजाज के व्हाट्सएप चैट वॉइस चैट से पता चलता है कि तुम मुझे इतना ड्रग्स दो , इतने पैसे में इस जगह पर ऐसी चीजें लिखी हैं.
फारूक बटाटा इंडस्ट्री का सबसे बड़े सप्लायरों में से एक है, उसका बेटा शादाब अब ये धंदा चला रहा है. शादाब ने अपने स्टेटमेंट में बताया है कि हमने ड्रग्स एजाज को दी है. सीडीआर, वॉइस चैट्स है जो शादाब और एजाज के बीच के बातचीत को बताते है. एजाज ने शादाब को ड्रग्स ऑर्डर की थी. एजाज के व्हाट्सएप चैट से सामने आया है की उसे कई एक्टर, एक्ट्रेस को लॉकडाउन के नाम पर ज़्यादा एडवांस ऑर्डर के लिए कहा था. जांच मे सामने आया है कि एजाज की सोसाइटी में प्रभावशाली पोजीशन है, जिसका इस्तेमाल वो इस धंधे के लिए करता है.
NCB दोनों आरोपियों को आमने सामने रख कर पूछताछ करवाना चाहती है. इसीलिए वह 3 अप्रैल तक की कस्टडी चाहती है. एजाज के वकील के मुताबिक, एजाज के घर से बिल्कुल भी ड्रग्स नही मिली है, जो दवाइयों मिली है वो उनकी पत्नी की है. वकील के मुताबिक़ ये वॉइस नोट आज का नही बल्कि एक साल पहले का है. जिसमे MD का जिक्र किया गया है. अपने स्टेटमेंट में एजाज ने कही भी ड्रग्स खरीदने या बेचने कि बात स्वीकार नहीं की है. अगर सीडीआर , वॉइस नॉट अभी हाल ही के समय के है तो PP उन्हें कोर्ट में पेश करें. NDPS कोर्ट ने ऐजाज़ खान को 3 अप्रैल तक कि NCB रिमांड पर भेज दिया है.