टैलेंटेड स्टार विशाल मल्होत्रा इंडस्ट्री के उन कलाकारों की लिस्ट में शुमार है जिनकों देखकर लोग पॉजिटिव फील करते है. लगभग 25 सालों के अपने करियर में विशाल कई हिट फिल्में, फेमस टीवी शोज से लेकर कई रियलिटी शो को हॉस्ट कर चुके है. वहीं अब डिज़्नी के बेहद मशहूर टैलेंट विशाल ‘इमैजिन देट’ के होस्ट के रूप नजर आएंगे. इसके साथ ही शो में डीआईवाई आर्टिस्ट सिमरन कुमार पुरी भी नजर आएंगे. ‘इमैजिन दैट’ 2 का प्रीमियर डिज़्नी चैनल पर रविवार, 18 अप्रैल 2021 को किया जायेगा. शो के होस्ट विशाल मल्होत्रा ने पीपिंगमून से खास बातचीत की. इस दौरान विशाल ने बताया की यह सीजन अपसाइकलिंग यूटिलिटी को लेकर तैयार किया गया है. विशाल ने ये भी बताया कि तालमेल, ह्यूमर और हाजिरजवाबी से भरा ये शो लोगों को कोरोना टाइम में ढेर सारा मजा, जोश और एक खुशनुमा माहौल देगा.
सवाल- आपने डिज्नी के साथ बहुत सारे शोज किए है. अब आप डिज़्नी चैनल के शो ‘इमैजिन दैट’ के सीजन 2 को आप होस्ट करने जा रहे है. सबसे पहले बताइये क्या कहना चाहेंगे इस प्रोजेक्ट को लेकर. कितनी एक्साइटमेंट है शो के लेकर ?
जवाब- डिज़्नी मेरे दूसरे घर की तरह है. मैंने डिज़्नी के साथ काफी यादगार शोज़ में काम किया है. अब ‘इमैजिन दैट’ के पहले सीजन की इतनी बड़ी सफलता के बाद उसके दूसरे सीजन के होस्ट के रूप में वापसी करते हुए बहुत अच्छा लग रहा है. शो को लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं और जब से हमने शो की अनाउंसमेंट की है, तब से लोगों के बहुत अच्छे-अच्छे पॉजिटिव रिएक्शन आ रहे हैं. मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. अपसाइकलिंग और यूटिलिटी थीम पर आधारित डू-ईट-योरसेल्फ आर्ट के साथ यह शो पहले की तरह ही अपने नन्हें फैन्स की क्रिएटिविटी को निखारने के साथ-साथ उन्हें प्रेरित करने का काम करेगा.
Hang in there everyone, April 18th is almost here… @vishhman & Simran Kumar Puri can't wait to show you the world through a new lens. See you on #DisneyChannel then!
.@CelloStationery @BYJUS pic.twitter.com/FAVIommZpH— Disney India (@DisneyIndia) April 10, 2021
सवाल- 'इमैजिन दैट' का सीजन 1 बहुत सेक्सेसफुल रहा था. सीजन 2 में इस बार क्या नया होगा. इस बार कैसा होगा फोर्मेट. शो की क्या थीम होगी.
जवाब- देखिए आज के टाइम में हमें अपने एनवायरनमेंट को क्लीन रखना सबसे ज्यादा जरूरी है. इस बार शो में हमारी यही थी मैं कि हम चीजों को कैसे रिसाइकल करके अपने एनवायरनमेंट को बचा सकते हैं और अपनी क्रिएटिविटी को निखार सकते हैं. रिसाइकल करके हम कई बार बहुत बड़ी चीजें भी बना सकते हैं और बहुत छोटी और काम की चीजें भी बना सकते हैं. यह शो सिर्फ बच्चों के लिए नहीं हर जनरेशन के लिए है. हर कोई इस शो से कुछ ना कोई सीखेंगा. हर ऐज के लोगों को ये शो एक्साइड करेंगा. पर हां, मुझे अपने नन्हें फैन्स के साथ एक बार फिर दोस्ती करने का मौका मिलने वाला है. मैं और सिमरन शो के नये फॉर्मेट के साथ दर्शकों को डीआईवाई की एक अलग ही दुनिया में लेकर जायेंगे और उन्हें अपनी क्रिएविटी को और निखारने का मौका देंगे. अपनी क्रिएटिविटी और इमैजिनेशन की क्षमता को और भी निखारते हुए यह शो बिलकुल नये रूप में होगा. इसमें अपसाइकलिंग के महत्व और उससे जुड़ी खुशी को एक नये अंदाज में पेश करने की कोशिश की गयी है. इस शो का दूसरा सीजन पहले सीजन की तरह ही कुछ अलग हटकर सोचने की प्रेरणा देगा और एक नये रूप में उन्हें अपनी इमैजिनेशन को और भी बेहतर बनाने के लिये प्रेरित करेगा.
यह शो बच्चों का मनोरंजन करने के साथ-साथ उनके क्रिएटिव माइंड को उभारने वाला कंटेंट देने के लिये भी प्रतिबद्ध है. इसके नये सीजन में एक नया इंटरेक्टिव सेट और अलग-अलग थीम पर तैयार किये गये डू-ईट-योरसेल्फ क्राफ्ट भी होंगे, जोकि बच्चों को अपसाइकलिंग और यूटिलिटी का महत्व समझायेंगे. रीसाइकल किये गये मटेरियल से तैयार मेगाटास्टिक आर्ट इंस्टॉलेशन से लेकर दो मिनट के आर्ट एंड क्राफ्ट चैलेंज और मैजिकल मिस्ट्री बॉक्स जैसी चीजें भी होंगी, जोकि हर एपिसोड में पॉप अप होती रहेंगी. इसके दूसरे सीजन में बिलकुल नये और रीपरपस आर्ट होंगे.
सवाल- शो में आपको को-होस्ट और DIY आर्टिस्ट सिमरन कुमार पुरी के साथ आपकी बॉन्डिंग कैसी है ?
जवाब- हम दोनों की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है. मेरा मानना है कि जब तक कोई को एक्टर्स आपस में अच्छी बॉन्डिंग नहीं शेयर करेंगे तब तक स्क्रीन पर अच्छी बॉन्डिंग नहीं दिखेगी. अगर आपकी बॉन्डिंग अच्छी नहीं होगी तो वह स्क्रीन पर डेफिनेटली दिखेगी. इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है आपस की बॉन्डिंग. मैं सिमरन के साथ काम करके बहुत खुश हूं. वे बहुत टैलेंटेड है. लोग हमारी जोड़ी को बहुत एंजॉय करने वाले हैं.
सवाल- जैसा की अब दोबारा से कोरोना के मामले बढ़ रहे है. मुंबई में डर थोड़ा ज्यादा है. इस डर के बीच शूटिंग को लेकर नर्वसनेस फील हो रही है.
जवाब- हां, शूटिंग करते हुए डर तो लग रहा है. हम सरकार की पूरी गाइडलाइन के तहत शूटिंग कर रहे हैं लेकिन मेरा मानना है कि सबसे ज्यादा जरूरी है हम अपने आप को कैसे प्रोटेक्ट रखें और अपने साथ साथ हम किसी पांच लोगों को भी बचा सके. हम पांच लोगों को बचाएंगे वह 5 लोग भी पांच पांच लोगों को बचाएं तो लोग एक दूसरे से जुड़ेंगे भी और खुद को एक जिम्मेदारी का एहसास होता है.