Peepingmoon.com विद्या बालन के सभी फैंस के लिए एक गुड न्यूज लाया है. हमे एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस एक बार फिर से स्लाइस-ऑफ-लाइफ ड्रामे के लिए 'तुम्हारी सुलु' प्रोड्यूसर्स तनुज गर्ग और अतुल कसबेकर के साथ काम करेंगी. माना जा रहा है कि ने तनुज और अतुल के नेतृत्व वाली इलिप्सिस एंटरटेनमेंट की अपकमिंग मोशन पिक्चर के लिए हां कर दी है. वहीं भारत में कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद विद्या इस फिल्म के लिए काम करना शुरू करेंगी. वहीं फिल्म की बाकी डिटेल्स अभी रिवील नहीं हो पाई है.
प्रोजेक्ट से जुड़े करीबी सूत्रों ने हमें बताया कि, 'विद्या बालन और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट को आखिरकार फिर से साथ काम करने लिए कुछ अच्छा मिला है. कई महिनों से कई आडियाज पर डिस्कशन करने के बाद उन्होंने एक स्क्रिप्ट को राय बनाई है, जो साथ में काम करने के लिए बेस्ट है. विद्या के साथ पहले भई काम करना बहुत शानदार रहा था, इससे पहले उन्होने यह एक महिला प्रधान फिल्म की थी. जो की इमोशनली बहुत मजबूत थी और आगे भी उनको फैंस ऐसे ही मजबूत किरदार में देखेंगे, जे सच्चाई के करीब होगा.' को-प्रोड्यूसर स्वाति अय्यर चावला की ये अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग 45 डेट में पूरी की जाएंगी. फिल्म की शूटिंग मुंबई और साउथ इंडिया में की जाएगी.
वहीं इसके बाद हमने एलिप्सिस एंटरटेनमेंट के मैनेजिंग पार्टनर तनुज गर्ग से सम्पर्क किया तो उन्होंने पुष्टि की कि वे विद्या के साथ दोबारा काम करने के लिए बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, 'विद्या एलिप्सिस के लिए परिवार की तरह है और हम हर साल उनके जैसी शानदार एक्ट्रेस के साथ एक फिल्म करना चाहते हैं. इसलिए हम लगातार उनके लिए ऐसी ही फिल्मों के आईयाज पर काम कर रहे है. अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं किया गया है. अभी बातचीत जारी है. हम सही समय पर घोषणा करेंगे.'
बता दें कि विद्या स्टारर 'तुमहारी सुलु', एक महत्वाकांक्षी गृहिणी की कहानी थी. जो रेडियो जॉकी बन जाती है, पर वहां उसे नाइट शिफ्ट मिलती है. जिसके बाद उसकी जिंदगी में काफी अप्स एंड डाउन आते है. 'तुमहारी सुलु' एलिप्सिस एंटरटेनमेंट का पहला प्रोडक्शन था. 'तुमहारी सुलु' के बाद एलिप्सिस एंटरटेनमेंट ने वाय चीट इंडिया बनाई थी. वहीं इनकी अगली फिल्म तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन स्टारर 'लूप लपेटा' है, इसे क्लासिक जर्मन थ्रिलर रन रोला रन से एडेप्ट किया गया है. कंपनी एक बड़े बजट के वॉर ड्रामा नेवी डे पर भी काम कर रही है जो 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना द्वारा किए गए सबसे बड़े आक्रामक अभियानों में से एक है.