By  
on  

PeepingMoon Exclusive: डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर डायरेक्ट वेब-टू-रिलीजी होगी 'भूत पुलिस', 'हंगामा 2', 'शिद्दत' और 'मिमी' फिल्में ?

पिछले साल से दुनिया में कोरोना ने कहर बरपा रखा है. महामारी की वजह से देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. थिएटर्स बंद है. वहीं इस दौरान मेकर्स ने अपनी फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज करना शुरू कर दिया था. हालांकि साल 2021 के शुरूआत में स्थितिया थोड़ी सामान्य होती नजर आ रही थी. तब कई मेकर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी थी. पर कोविड 19 की दूसरी लहर ने एक बार फिल्म एंटरटेंनमेंट इंडस्ट्री की कमर तोड़ दी. बीच में थोड़े टाइम के लिए थिएटर्स खुले थे पर अब फिर सिनेमाघरों पर ताला लग गया है. जिसकी वजह से मेकर्स दोबारा ओटीटी की ओर मुड़ रहे है. वहीं अब खबर आ रही है कि पांच बड़ी फिल्में जल्द ही डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. इससे पहले डिज़्नी+हॉटस्टार पर अक्षय कुमार, अजय देवगन और अभिषेक बच्चन जैसे सुपरस्टार्स की बड़ी फिल्मों का प्रीमियर हो चुका है. 

जैसा की भारत कोरोना वायरस की विनाशकारी दूसरी लहर से जूझ रहा है. तो ऐसे में ओटीटी प्लेटफार्मों ने फिर से बड़ी फिल्मों के राइट्स हासिल करना शुरू कर दिए है. हाल ही में अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने फरहान अख्तर की तूफ़ान और विद्या की 'शेरनी' के राइट्स खरीदे थे. और अब हमें पता लगा है कि डिज़नी + हॉटस्टार ने भी इसी कई बड़ी फिल्मों के लिए दौड़ लगाई है. Peepingmoon.com को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि  Disney+Hotstar ने अपनी डायरेक्ट-टू-वेब रिलीज के लिए पांच हिंदी फिल्में खरीदी हैं और इस साल के लिए फीचर फिल्मों की एक मजबूत स्लेट तैयार कर रहा है. 

PeepingMoon Exclusive: 'सलमान खान के साथ काम करना और टॉप एक्टर्स के बीच अपने काम को नोटिस कराना ही सबसे बड़ा टास्क था': 'राधे' फेम गौतम गुलाटी

एक सूत्र ने हमे बताया की, 'ये फिल्में जून और अक्टूबर 2021 के बीच 'डिज्नी+हॉटस्टार' पर रिलीज होगी. वहीं इन पांच फिल्मों के अलावा ये ओटीटी प्लैफॉर्म कई और बड़ी फिल्मों की डायरेक्ट ओटीटी रिलीज के लिए बातचीत भी कर रहा है. हालांकि, अभी की बात करें तो 'डिज्नी+हॉटस्टार' ने इस साल पहले की तुलना में कम बजट की फिल्में खरीदी है. जैसा की लास्ट ईयर प्लैटफॉर्म के पास तीन ए-लिस्टर प्रोजेक्ट शामिल थे. जिसमें लक्ष्मी, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, द बिग बुल के नाम है. वैसे अभी इन फिल्मों की रिलीज पर स्ट्रीमिंग के ऑनर्स डील को लॉक करने से पहले फाइनल बातचीत के प्रोसेस में है. उम्मीद की जा रही है कि एक बार सभी पेपर वर्क पूरे होने के बाद जल्द ही इन फिल्मों के लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट होगी.'

 

डिज्नी+हॉटस्टार ने जिन फिल्मों को खरीदा है उनमें सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडीज स्टारर हॉरर-कॉमेडी 'भूत पुलिस' शामिल हैं. फिल्म को पवन कृपलानी ने डायरेक्ट किया है. बता दे कि कुछ टाइम पहले स्थिति थोड़ी ठीक हो रही है. तब बैक टू बैक कई मेकर्स ने अपनी फिल्म की रिलीज की अनाउंसमेंट कर दी थी. इस कड़ी में हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' के मेकर्स ने भी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो कर दिया था. 23 फरवरी को घोषणा की गई थी कि  भूत पुलिस 10 सितम्बर को  रिलीज होगी. पर वहीं अब स्थिति देखते हुए मेकर्स ने फिल्म को अब सीधा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने फैसला लिया है. फिल्म भूत पुलिस में सैफ और अर्जुन घोस्ट हंटर बने हैं यानी वो भूतों का शिकार करते नजर आएंगे. खबर है कि फिल्म 'भूत पुलिस' को थ्रीडी में तैयार किया जाएगा. 'भूत पुलिस' ए टिप्स फिल्म, और 12 वीं स्ट्रीट एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन रमेश तौरानी और अक्षय पुरी द्वारा निर्मित है.


वहीं प्रियदर्शन की फिल्म और मिजान जाफरी, शिल्पा शेट्टी, प्रणिता सुभाष और परेश रावल स्टारर  हंगामा 2 भी डायरेक्ट ओटीट पर रिलीज होगी. यह प्रियदर्शन की फिल्म 'हंगामा' का दूसरा पार्ट है. इससे पहले साल 2003 में हंगामा रिलीज हुई थी.  2003 की ओरिजिनल फिल्म में परेश रावल, शोमा आनंद, अक्षय खन्ना, आफताब शिवदासानी और रिमी सेन मुख्य भूमिकाओं में थे. जबकि दूसरे भाग में परेश पूरी नई स्टारकास्ट के साथ हैं. 'हंगामा 2' को रतन जैन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. 


वहीं कृति सनोन की 'मिमी' जो सरोगेसी के मुद्दे के इर्द-गिर्द घूमती है के साथ सनी कौशल, राधिका मदान, मोहित रैना और डायना पेंटी स्टारर शिद्दत जिसे 'जन्नत’ फेम कुणाल देशमुख निर्देशित किया है ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है. वहीं इसके अलावा कीर्ति कुल्हारी और निवेदिता भट्टाचार्य स्टारर रोड-ट्रिप कहानी 'शादीस्थान' जिसे नवोदित राज सिंह चौधरी ने डायरेक्ट किया है, जल्द ही ओटीटी पर रिलीज की जाएगी. इन फिल्मों के अलावा, डिज़्नी+हॉटस्टार भी एक बड़ी हिंदी फ़िल्म हासिल करने की कगार पर है, जिसकी डिटेल्स अभी फिलहाल बाहर नहीं आई है. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive