By  
on  

PeepingMoon Exclusive: बॉलीवुड स्टंटमैन, फाइटर्स  ने अक्षय कुमार को उनके एक्सीडेंट और मेडिक्लेम पॉलिसीज को रिन्यू करने  के लिए धन्यवाद कहा 

पिछले साल कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अक्षय कुमार ने पीएम राहत कोष में 25 करोड़ का डोनेशन दिया था. अब फिल्म इंडस्ट्री के स्टंटमैन और फाइटर्स के अनुसार अक्षय ही उनके हीरो नंबर वन है. इन लोगों के दिल में अक्षय के लिए बहुत बड़ी जगह है साथ ही ये उनके बड़े फैन है. वो इसलिए क्यूंकि सालों से वह मूवी स्टंट आर्टिस्ट एसोसिएशन के 550 मेंबर्स के ग्रुप को पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस और मेडिक्लेम पॉलिसीज का भुगतान कर रहे हैं. कल उन्होंने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की इन पॉलिसियों को रिन्यू करने अभिनेता का धन्यवाद किया. अक्षय चुपचाप ख़ामोशी से बिना जग जाहिर किये दान का काम कर रहे हैं. उन्होंने इंडस्ट्री के कई लोगों की मदद की है. 

एसोसिएशन के महासचिव एजाज गुलाब जो फिल्मों में स्टंट और एक्शन का काम करने वाले सभी कलाकारों, डुप्लिकेट और फाइटर्स की देखभाल करते हैं, उन्होंने अक्षय के साथ 2010 में 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' में काम किया है. उन्होंने एजाज के काम और उनके खतरनाक जीवन के बारे में बात की. वउन्होंने कहा, 'अक्षय सर ने मुझसे पूछा कि क्या हमने बिमा कराया है. मैंने कहा हमने नहीं किया है. हमने कोशिश की थी लेकिन बीमा कंपनियों ने हमें ठुकरा दिया क्योंकि हम ज्यादा रिस्क वाले इंसान है. उन्होंने हमें ज्यादा प्रीमियंस के बारे में बताया जिसे हम मैनेज नहीं कर पाते. 

अक्षय कुमार लॉकडाउन से प्रभावित 3600 डांसर्स को देंगे 1 महीने का राशन, ट्विंकल खन्ना सीधे अस्पतालों में दान कर रही हैं 100 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स

अक्षय ने कथित तौर पर यह सुनिश्चित किया कि एजाज इस पर गौर करें. अक्षय उतने ही अच्छे थे जितने अच्छे उनके शब्द थे. उन्होंने मूवी स्टंट आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के 550 सदस्यों के लिए ग्रुप एक्सीडेंट और मेडिक्लेम इंश्योरेंस पॉलिसीज का आयोजन किया और तब से उनके प्रीमियम का भुगतान कर रहे हैं.एजाज ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि उन्होंने यह कैसे किया, कितनी सद्भावना का प्रयोग किया, लेकिन बॉलीवुड में काम करने वाले हमारे सभी सदस्य अब इंश्योरेंस द्वारा कवर्ड है. एजाज ने कहा, 'अक्षय सर हमारे लिए सुपरमैन हैं. उनका दिल बहुत बड़ा है, उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं है.' 

फाइट मास्टर अब्बास अली मुगल का कहना है कि एक्शन करना अक्षय के लिए आसान है. उनकी टेक्निक्स एकदम सही है. वह हर तरह की एहतियात बरतते हैं, सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि सेट पर सभी के लिए. वह मिनट- मिनट की डिटेल्स देखते है. 'खिलाड़ी 420 (2000) में हमने एक सीन शूट किया था, जिसमें अक्षय सर के किरदार को हवा के बीच में 1,000 फीट के प्लेन पर खड़ा होना था. मैं एक हेलिकॉप्टर में उनका पीछा कर रहा था. उन्होंने खुद किया. इस तरह के मौत को मात देने वाले स्टंट में डुप्लीकेट कलाकारों को पैसे दिए जाते हैं. निर्माता द्वारा 50,000-75,000 एक्स्ट्रा. अक्षय सर इन स्टंट्स को करने के बाद उस पैसे को इकट्ठा करते हैं और उसे उस डुप्लीकेट को सौंप देते हैं जिसे उसकी जगह लेनी चाहिए थी. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive