हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए OTT फिर से एक बड़ी रहत बनकर सामने आया है. जैसे की सभी सिनेमाघर अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिए गए हैं और कब खुलेंगे इसकी कोई जानकारी नहीं है. ऐसे में फिल्म मेकर्स ने एक बार फिर से अपनी फिल्मों के लिए फिर से डिजिटल की राह अपनानी शुरू कर दी है. अक्षय कुमार की बेल बॉटम, फरहान अख्तर की तूफान, विद्या बालन की शेरनी और सैफ अली खान, और अर्जुन कपूर की भूत पुलिस जैसी कई फिल्में पहले ही ओटीटी की ओर बढ़ चुकी हैं, जबकि कई अन्य इसी राह पर चलने की तैयारी कर रही हैं. Peepingmoon.com अपने रीडर्स को ओटीटी में आने वाली हिंदी फिल्मों के बारे में लगातार अपडेट कर रहा है और अब समय आ गया है कि हम एक नई फिल्म का खुलासा करें जो थिएट्रिकल रिलीज छोड़ रही है.
हमने एक्सक्लूसिव तौर से जाना है कि इमरान हाशमी की सुपरनैचरल हॉरर थ्रिलर एज्रा सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी. स्ट्रीमिंग दिग्गज अमेज़न प्राइम वीडियो ने फिल्म को डायरेक्ट-टू-वेब रिलीज़ के लिए खरीदा है और इसका प्रीमियर जुलाई 2021 के आसपास होगा. यह फिल्म जिसमें निकिता दत्ता, दर्शन बनिक, मानव कौल और विपिन शर्मा भी हैं, साथ ही यह चौथी बॉलीवुड फिल्म है जिसे अमेजन प्राइम ने पिछले तीन महीनों में बेल बॉटम, तूफ़ान और शेरनी जैसे दिग्गजों के बाद हासिल किया है. यह 2017 में आई समीक्षकों द्वारा प्रशंसित इसी नाम की मलयालम फिल्म का रीमेक है. शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस नेटफ्लिक्स की जासूसी थ्रिलर सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड और टिगर्स के बाद एज्रा इमरान की तीसरी वेब सीरीज है.
IT'S OFFICIAL... Emraan Hashmi to star in #Hindi remake of #Malayalam supernatural thriller #Ezra... Directed by Jay Krishnan [he directed the original]... Will be shot in #Mumbai and #Mauritius... Produced by Bhushan Kumar, Kumar Mangat Pathak, Krishan Kumar and Abhishek Pathak. pic.twitter.com/izIsA14JKB
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 17, 2019
(यह भी पढ़ें: 'टाइगर 3' में ISI एजेंट के तौर पर सलमान खान से भिड़ेंगे इमरान हाशमी?)
अभिषेक पाठक, कुमार मंगत पाठक और भूषण कुमार द्वारा समर्थित, एज्रा इमरान हाशमी को उनके पसंदीदा हॉरर जॉनर में वापस लाती है. राज़ सीरीज़ के साथ रोमांच की झलक दिखाने वाले एक्टर को आखिरी बार पांच साल पहले राज़ रिबूट में इस शैली के साथ प्रयोग करते देखा गया था. जय कृष्णन द्वारा डायरेक्ट की गयी ओरिजिनल में पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रिया आनंद को लीड रोल में देखा गया था, जिसकी कहानी नव विवाहित महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने घर में एक प्राचीन यहूदी बॉक्स लाती है, इस बात से अनजान है कि बॉक्स में भूत है.
आपको बता दें कि OTT पर संजय गुप्ता की मुंबई सागा के बाद रिलीज होने वाली एज्रा इमरान हाशमी की इस साल की दूसरी फिल्म होगी. सिनेमाघरों के फिर से खुलने के बाद एक्टर के पास एक दिलचस्प मनोवैज्ञानिक थ्रिलर चेहरे भी है जो रिलीज के लिए तैयार है. वर्कफ्रंट पर, इमरान आने वाले समय में सलमान खान की टाइगर 3 की शूटिंग करेंगे, जैसे ही मुंबई में शूटिंग फिर से शुरू होगी. इसके बाद वह बलविंदर सिंह जानूजा की स्लाइस-ऑफ-लाइफ फिल्म, सब फर्स्ट क्लास है.