'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी' हर्षाली मल्होत्रा को आखिर कौन भूल सकता है. उनकी मासूमियत और बेहद आसानी से अपने चेहरे के भाव से इमोशन को इतनी कम उम्र में बेहद खूबसूरती से दिखाने का हुनर रखने वाली हर्षाली आज अपना 13 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में आज अपने खास दिन पर PeepingMoon.com को दिए अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने लॉकडाउन बर्थडे प्लान से लेकर अपने फिल्मी करियर तक के बारे में खुलकर बात की है.
हर्षाली अपने बर्थडे प्लान के बारे में बात करते हुए कहती हैं, "अगर लॉकडाउन नहीं होता, तो हमने सोचा था मेरा 13वां बर्थडे है, इसे अच्छे से सेलिब्रेट करेंगे. लेकिन अब लॉकडाउन है और कोरोना की वजह से हम लोग नहीं कर सकते है. लेकिन शाम को मेरी स्कूल फ्रेंड आएगी, जो मेरी फैमिली फ्रेंड भी है, तो उसके साथ एक छोटा सा सेलिब्रेशन करेंगे."
(यह भी पढ़े: सलमान खान के पिता सलीम खान ने 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की समीक्षा की, कहा- 'वो कोई बेहतरीन फिल्म नहीं है')
लगातार अपने दूसरे बर्थडे को लॉकडाउन के बीच मनाने पर वह कहती हैं, "इट्स वेरी सैड, क्योंकि मेरा 13वां बर्थडे था. मुझे इसे अच्छे से करना था."
लंबे समय से आप सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं, तो पढ़ाई के अलावा इसके पीछे और क्या वजह है इसपर बात करते हुए हर्षाली कहती हैं कि उन्हें अच्छे रोल की तलाश है. साथ ही छोटे रोल नहीं बल्कि अपने टैलेंट को वह अच्छी तरह से किसी बड़े रोल के जरिये दर्शकों के सामने लाना चाहती हैं.
अपने पसंदीदा स्टार्स जिनके साथ वह काम करना चाहती हैं, उनके नाम से पर्दा उठाते हुए हर्षाली कहती हैं, "सब बहुत अच्छे हैं, मैं सबके साथ अगर मौका मिलेगा तो काम करूंगी. लेकिन कुछ हैं जिनके साथ मुझे काम करना है, जैसे अमिताभ बच्चन जी, अक्षय कुमार, आमिर खान, दीपिका पादुकोण, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान और शाहरुख खान.
OTT प्लेटफॉर्म के किसी प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किये जाने के सवाल पर वह कहती हैं, "एक हाल ही में आया है अभी, और मम्मा उसपर वर्क कर रही हैं."
सलमान खान द्वारा उन्हें दी गयी सलाह के बारे में बताते हुए हर्षाली कहती हैं, "जब एक बार मैं सेट पर बीमार हुई थी, टैब उन्होंने मुझे कहा था कि एक एक्टर को अगर उसकी तबीयत खराब होती है तो उसे अपने चेहरे पर नहीं दिखने देना चाहिए."