By  
on  

PeepingMoon Exclusive: आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के डिजिटल डिवीजन के हेड के लिए योगेंद्र मोगरे को किया नियुक्त

Peepingmoon.com ने पिछले हफ्ते अपने रीडर्स को बताया था कि यश राज फिल्म्स ओटीटी बिजनेस में एंट्री कर रहा है. हमने ये बताते हुए खुलासा किया था कि आदित्य चोपड़ा जल्द ही ओटीटी कंटेंट प्रोडक्शन में कदम रखने वाले हैं. फिल्ममेकर अपने YRF बैनर के तहत एक अलग डिजिटल डिवीजन बनाने के लिए तैयार हैं, जो अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म के लिए फिक्शन और नॉन-फिक्शन दोनों जगहों पर एक्सक्लूसिव फीचर फिल्मों और वेब सीरीज का निर्माण करेगा. इसके अलावा, एक प्रमुख इंटरनेशनल स्ट्रीमिंग दिग्गज के साथ एक एक्सक्लूसिव मल्टी-ईयर पार्टनरशिप डील को साइन करने के कगार पर है. YRF द्वारा उठाये जा रहे इस बड़े कदम से भारत के डिजिटल एंटरटेनमेंट में एक बढ़ा बदलाव आने की उम्मीद है. वहीं अब हमें पता चला है कि यश राज फिल्म्स ने योगेंद्र मोगरे को अपनी डिजिटल डिवीजन कंपनी के हेड के रूप में नियुक्त किया है.

इस पूरे प्रोजेक्ट से जुड़े एक करीबी सूत्र ने हमें बताया है कि, 'योगेंद्र मोगरे वाईआरएफ के डिजिटल डिवीजन के हेड होंगे. उन्हें क्रिएटिव और प्रोडेक्शन डिपार्टमेंट को संभालने का काम सौंपा गया है और वे वाईआरएफ बॉस आदित्य चोपड़ा को रिपोर्ट करेंगे. मोगरे को फिल्म इंडस्ट्री में 16 साल का अनुभव है और उन्होंने दर्जनों फिल्मों में काम किया है, जो ना सिर्फ क्रिटिक्स के तारीफ पाई है बल्कि बिजनेस के मामले में भी अव्वल रही है. योगेंद्र ने साल 2005 में वाईआरएफ के साथ सीनियर एग्जीक्यूटिव के तौर पर शुरुआत की थी. और इसके बाद उन्होंने साल 2009 और 2011 तक, वाईआरएफ के टीवी कंटेंट के हेड के रूप में भी काम किया था. इस दौरान उन्होंने खोटे सिक्का, सेवन और किस्मत जैसे टेलीविजन शो बनाए थें. मोगरे अच्छी तरह से कहानी कहने और बैनर के कंटेंट रणनीति से वाकिफ हैं और इसलिए जब वे डिजिटल एंटरटेंनमेंट की दुनिया में लगातार आगे बढ़ रहे हैं, तो YRF ने उन्हें फिर यशराज फिल्म्स के डिजिटल डिवीजन के हेड के लिए नियुक्त किया है.'

PeepingMoon Exclusive: आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स रखने जा रही है OTT मार्केट में अपने कदम, एक प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ चल रही है बातचीत ?

कहा जाता है कि यश राज फिल्म्स के डिजिटल के लिए पहले ही कई प्रोजेक्ट को लॉक्ड कर दिया है, इस समय इन सभी प्रोजेक्ट की स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है. फिल्म मेकर्स की ये इन-हाउस टीम पिछले साल से इन प्रोजेक्ट पर काम कर रही है और इस साल इन सभी प्रोजेक्ट की ऑफिशियली अनाउंसमेंट के साथ ये प्रोजेक्ट फ्लोर पर जा सकते है. बता दें कि पहले कंपनी ने इस साल अपनी 50वीं वर्षगांठ के मौके पर अपनी ओटीटी एंट्री की घोषणा करने की योजना बनाई थी, लेकिन अब यह योजना तब तक स्थगित है जब तक कि COVID-19 की स्थिति में सुधार नहीं हो जाता.


माना जाता है कि YRF का डिजिटल डिवीजन ज्यादातर फिक्शनल वेब शो पर फोकस कर रहा है. जो कि नए समय के हिसाब से एक्ट्रेक्टिव कहानी और लुक में एक दम अलग होगा, 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive