By  
on  

PeepingMoon Exclusive: नीरज पांडे ने 'पुथिया नियमम तो रमेश तौरानी ने 'अरण्य कांडम' के हासिल किये रीमेक राइट्स'

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में साउथ फिल्मों का जादू सभी हिंदी फिल्ममेकर्स के सर चढ़कर बोल रहा है. आए दिन साउथ की हिट फिल्मों के राइट्स को हिंदी रीमेक के लिए खरीदा जा रहा है. हाल ही की बात करें तो अजय देवगन ने दिल राजू के साथ मिलकर तमिल क्राईम कोर्टरूम ड्रामा 'नंदी' को बनाने की घोषणा की है. जबकि दूसरी तरफ बोनी कपूर ने कल ही खुलासा किया था कि वह मलयालम हिट पॉलिटिकल ड्रामा वन का हिंदी रिमेक बनाने वाले हैं.

ऐसे में पीपिंगमून को मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, साउथ की दो और हिट फिल्मों का बॉलीवुड में रीमेक बनने वाला है. दरअसल, इंडस्ट्री में मौजूद हमारे सूत्रों ने हमें बताया है कि नीरज पांडे ने 2016 में आई मलयालम क्राईम ड्रामा 'पुथिया' के रीमेक राइट को हासिल किया है. सूत्रों ने इस बारे में जानकारी देते हुए हमें कहा है, "नीरज पांडे पिछले कुछ समय से इस फिल्म का रीमेक बनाने का विचार कर रहे थे, क्योंकि यह एक फैमिली ड्रामा होने के साथ थ्रिलर का एक परफेक्ट कॉन्बिनेशन है. फिल्म में एक रिवेंज एंगल भी है, जिसमें हीरोइन अपना बदला लेते हुए नजर आती है. आएगी ऐसे में नीरज ने फिल्म के राइट्स को हासिल कर लिया है और वह इसे बॉलीवुड की किसी टॉप एक्ट्रेस के साथ अगले साल बनाने की योजना बना रहे हैं.

(यह भी पढ़ें: PeepingMoon Exclusive: एक थ्रिलर वेब-सीरीज़ को डेवलप कर रहें हैं नीरज पांडे, शो का नाम होगा 'ए टिकट टू सीरिया')

बताया जा रहा है कि नीरज की टीम ने स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है और वह इसके खत्म होते ही अपनी फिल्म की लीड एक्ट्रेस की तलाश करना शुरू कर देंगे. फिल्म की कहानी एक कथकली डांसर की है, जिसकी जिंदगी में एक बड़ा मोड़ तब आता है जब वह कुछ दरिंदों का शिकार बन जाती है.

आपको बता दें कि नीरज पहले से ही दो साउथ की हिट फिल्मों के रिमेक पर काम कर रहे हैं जिसमें से पहली है 2019 की मलयालम फिल्म इश्क और दूसरी है तमिल ब्लॉकबस्टर विक्रम वेदा जो 2017 में आई थी. इस तरह से पुथिया नियमम उनकी तीसरी साउथ इंडियन फिल्म होगी जिसे वह अपनी हिंदी ऑडियंस के लिए लेकर आएंगे.

वही बात करें दूसरी साउथ फिल्म कि जिस के हिंदी रीमेक के लिए राइट्स हासिल किए गए हैं, तो वह है 2010 में आई तमिल एक्शन ट्रेलर 'अरण्य कांडम'. आपको बता दें कि टिप्स इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने इस फिल्म के राइट्स को खरीदा है. माना जा रहा है कि तो रानी अगले साल इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे और जल्द ही उनकी क्रिएटिव टीम को भी इसके काम पर लगाएंगे. इसके अलावा प्रोड्यूसर में शिवा रेड्डी की बुक मिस्टर एंड मिसेस जिन्ना: मैरिज डेट शूक इंडिया के एडाप्टेशन राईट खरीदे हैं. हालांकि इसे एक वेब सीरीज माना जा रहा है जिस पर काम शायद अगले साल के मध्य में शुरू होने की उम्मीद है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive