टीवी पर धमाल मचाने के बाद कंट्रोवर्सियल रिएलिटी शो बिग बॉस अब ओटीटी पर भी तूफान मचाने को तैयार है. हाल ही में अनाउंसमेंट हुई थी की 8 अगस्त से 'बिग बॉस ओटीटी' शो शुरू होगा. फैंस बिग बॉस OTT वूट एप पर देख पाएंगे. इसे ओटीटी पर करण जौहर होस्ट करेंगे. वही अब शो के कंटेस्टेंट को लेकर कयास लगाए जा रहे है. इस शो के नए सीजन से अब तक कई कलाकारों के नाम जुड़ चुके हैं. खबरें हैं कि इस बार टीवी की हसीनाएं ग्लैमर का फुल तड़का लगाने वाली हैं. इन्ही में से एक नाम एक्ट्रेस और इंटीरियर डिजाइनर शमिता शेट्टी का भी है. खबर है कि शमिता बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लेंगी. शमिता इससे पहले साल 2009 में रियलिटी शो की कंटेस्टेंट रह चुकीं है.
शमिता शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन हैं. और इस समय बॉलीवुड में शिल्पा से बड़ा कोई न्यूज़मेकर नहीं है. वहीं शो के मेकर्स को लग रहा है कि इस समय शिल्पा की लाइफ में जो कुछ भी चल रहा है उस वजह से शमिता को अगर शो में लेते है तो शो को लोग और देखेंगे. बता दें कि, शमिता ने साल 2000 में फिल्म 'मोहब्बतें' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा शमिता रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' और 'खतरों के खिलाड़ी' में भी हिस्सा ले चुकीं है.
यह पहली बार है जब बिग बॉस का डिजिटल वर्जन आ रहा है. वहीं शो के सीजन 14 में से 11 सीजन को होस्ट करने वाले सलमान खान इस बार स्टेज पर नजर नहीं आएंगे. ओटीटी वर्जन की होस्टिंग के लिए फेमस फिल्ममेकर करण जौहर के हाथों में कमाड दी गई है. इस बार शो में ड्रामा, मस्ती और शॉक्ड कर देने वाले कई फैक्टर्स को जोड़ा गया है.
बिग बॉस ओटीटी पूरी तरह से अलग होगा. पहली बार, शो इंटरएक्टिव होगा और दर्शकों को एक्सक्लूसिव कट्स और चौबीसों घंटे कंटेंट ड्रॉप्स देखने का मौका देगा. कथित तौर पर, बिग बॉस ओटीटी के मेकर्स ऑडियंस को कंटेस्टेंट को चुनने और उनके कार्यों में अपनी बात कहने और शो से बाहर करने की पावर दे रहे हैं. वहीं करण शो को छह सप्ताह तक ही होस्ट करेंगे. इसके बाद बिग बॉस ओटीटी के टॉप कंटेस्टेंट सलमान द्वारा होस्ट किए गए बिग बॉस 15 में एंट्री करेंगे, जिसका प्रीमियर कलर्स टीवी चैनल पर होगा.
बता दें कि, सिंगर नेहा भसीन बिग बॉस ओटीटी की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. साल 2019 में नेहा ने म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. नेहा 'मेरे ब्रदर की दुल्हन (2011) के गाने धुनकी, सुल्तान (2016) के जग घूम्या जैसे कई चार्टबस्टर गानों के लिए जानी जाती हैं. वहीं इसके अलावा एक्टर करण नाथ बिग बॉस ओटीटी के दूसरे कंटेस्टेट है. करण पागलपन (2001), ये दिल आशिकाना (2002) और गन्स ऑफ बनारस (2020) जैसी फिल्में की हैं.
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिव्या अग्रवाल को पहले स्प्लिट्सविला और ऐस ऑफ़ स्पेस जैसे रियलिटी शोज में देखा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिव्या अग्रवाल ने भी तीन साल के बाद आखिरकार शो के लिए हामी भर दी है. खबरों के मुताबिक, दिव्या के नाम को इस शो के लिए कन्फर्म माना जा रहा है. वहीं खबरें हैं कि बिग बॉस में शामिल होने के लिए आस्था से लंबे समय से मेकर्स की बात चल रही है. अब नई रिपोर्ट के मुताबिक, आस्था ने शो के ऑफर के लिए हां कह दिया है.
वहीं टीवी क्वीन एकता कपूर के टीवी सीरियल 'हैवान' में दिखाई देने वाली रिद्धिमा पंडित भी बिग बॉस में ग्लैमरस तड़का लगाती दिखाई देंगी. खबर है कि इस सीजन में एंट्री लेने के लिए तैयार हैं. वहीं बालिका वधू सीरियल में नजर आकर सुर्खियां बटोरने वालीं टीवी एक्ट्रेस नेहा मारदा इस बार बिग बॉस ओटीटी में नजर आने वाली हैं. कथित तौर पर बिग बॉस के घर का हिस्सा बनने का ऑफर चार बार ठुकराने के बाद उन्होंने ओटीटी वर्जन के लिए हां कह दी है.
वहीं कुमकुम भाग्य की जीशान खान, इश्क में मरजावां फेम मनस्वी वशिष्ठ और Ace Of Space फेम प्रतीक सहजपाल भी शो का हिस्सा हो सकते है. वहीं अनिता हस्सनंदनी के पति रोहित रेड्डी और कुछ रंग प्यार के ऐसे भी सीरीयल की एक्ट्रेस आशिका भाटिया का नाम कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल हो गया है. वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, पंजाबी मॉडल से अभिनेत्री बनी नेहा मलिक और साउथ एक्ट्रेस पवित्रा लक्ष्मी के साथ बातचीत की अफवाह है. वहीं एक्टर राकेश बापट और सिंगर टोनी कक्कड़ भी चर्चा में बताए जा रहे हैं.