भारत में लगातार बढ़ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने रीजनल लैंग्वेज की बाधाओं को हटा सा दिया है. साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों को हिंदी वेब शो में अपनी पहचान बनाते हुए देखा जा रहा है. जिसमें साउथ स्टार नित्या मेनन ने पिछले साल अभिषेक बच्चन की ब्रीद: इनटू द शैडोज़ के साथ वेब स्पेस में डेब्यू किया था. वहीं हाल ही में रिलीज हुई राज एंड डीके के द फैमिली मैन में सामंथा अक्किनेनी को खूब पसंद किया गया है. सामंथा को अपने किरदार के लिए हर तरफ वाहवाही मिली है. वहीं आने वाले महीनों में, विजय सेतुपति और राशि खन्ना भी राज एंड डीके की अपकमिंग अमेजन प्राइम थ्रिलर सीरीज के साथ हिंदी वेब स्पेस में डेब्यू करेंगे. इस सीरीज में बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर लीड रोल में हैं. वहीं अब, हमने सुना है कि एक और साउथ एक्ट्रेस एक हिंदी प्रोजेक्ट के साथ अपनी वेब सीरीज डेब्यू के लिए तैयार हैं.
पीपिंगमून को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि साउथ एक्ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा अपने ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार है. एक्ट्रेस ज्योति अच्युतानंद (2016), मानागरम (2017) और Awe (2018) जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती है. वहीं अब एक्ट्रेस डिज्नी + हॉटस्टार की अपकमिंग हिंदी सीरीज के साथ डिजिटल की दुनिया में कदम रखने वाली है. रेजिना ने हिंदी वेब सीरीज को साइन कर दिया है. अभी तक सीरीज का नाम डिसाइड नहीं हुआ है. पर हां ये एक एक्शन -थ्रिलर सीरीज होगी. इसे कनिष्क वर्मा डायरेक्ट करेंगे. वहीं कनिष्क विद्युत जामवाल की अपकमिंग एक्शन फिल्म 'सनक' को भी डायरेक्ट कर रहे हैं. यह रेजिना का दूसरा हिंदी प्रोजेक्ट है. इससे पहले एक्ट्रेस स्लाइस-ऑफ-लाइफ ड्रामा 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा (2019)' से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी है. वहीं सीरीज में 'बेफिक्रे' और 'अजीब दास्तान' एक्टर अरमान रल्हन, और 'आर्या' फेम मनीष चौधरी भी अहम किरदार निभाएंगे.
वहीं कहा जा रहा है कि फिल्म प्रोड्यूसर समर खान अपने जगरनॉट प्रोडक्शंस बैनर तले इस डिज्नी + हॉटस्टार सीरीज को प्रोड्यूस कर रहे हैं. 'कोड एम', 'ए मैरिड वुमन' और 'रात बाकी है' जैसे कंटेंट बना चुकी प्रोडक्शन कंपनी इस नए शो के साथ एक्शन और थ्रिलर स्पेस को एक्सप्लोर करने के लिए तैयार है. उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में ये सीरीज फ्लोर पर चली जाएगी. डायरेक्टर कनिष्क वर्मा ने पहले ही सीरीज का प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू कर दिया है और जल्द ही शूटिंग के लिए सटीक समय और लोकेशन्स फाइनल किए जाएगे. वहीं बता देंकि कनिष्क वर्मा इससे पहले 'इनसाइड एज' को डायरेक्ट कर चुके है. जल्द ही 'इनसाइड एज' का तीसरा सीज़न रिलीज होगा. 'इनसाइड एज' के बाद ये कनिष्क का दूसरा वेब शो है.
वहीं बता दें कि, रेजिना कैसेंड्रा जल्द ही साउथ फिल्म अरुण विजय की सीमा, अरविंद स्वामी की कल्लापार्ट, करुंगापियम, सूरपनगई और अनटाइटल्ड फिल्म मिडनाइट रनर रीमेक में दिखाई देंगी. यह भी कहा जाता है कि वह चिरंजीवी और राम चरण की मोस्ट अवेटेड 'आचार्य' में एक कैमियो भी करेंगी.