By  
on  

PeepingMoon Exclusive: मनोज बाजपेयी स्टारर अभिषेक चौबे की पैन-इंडिया नेटफ्लिक्स सीरीज़ में हुई साउथ स्टार नास्सर की एंट्री

एसएस राजामौली की ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर फिल्म सीरीज बाहुबली ने इंडियन फिल्ममेकर्स और फिल्म निर्माताओं को पैन इंडिया कॉन्सेप्ट से रूबरू कराया. तब से लेकर अब तक दर्जनों ऐसे बड़े बजट, मल्टी लैंग्वेज फिल्मों की अनाउंसमेंट हो चुकी है, जिनमें भारत के फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स को शामिल किया गया है. जबकि साउथ फिल्ममेकर्स नियमित आधार पर पैन-इंडिया फिल्मों पर मंथन करने में आगे रहे हैं, वहीं हिंदी फिल्ममेकर्स भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पैन-इंडिया का नेतृत्व कर रहे हैं और हिंदी वेब शो में साउथ के टॉप स्टार्स को ला रहे हैं. क्रिएटर्स की जोड़ी राज और डीके ने द फैमिली मैन के दूसरे सीज़न के साथ वास्तव में पैन इंडिया वेब सीरीज़ बनाई, और वे अपनी अगली अमेज़ॅन प्राइम सीरीज़ के साथ भाषा और स्टेट की बाधाओं को हटा रहे है. राज और डीके की अपकमिंग वेबसीरीज में शाहिद कपूर के साथ साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति लीड रोल में  है.

वहीं अब, Peepingmoon.com को पता चला है कि फिल्ममेकर अभिषेक चौबे भी एक पैन इंडिया वेब सीरीज बना रहे हैं.  सूत्रों ने हमें बताया है कि मनोज बाजपेयी स्टारर नेटफ्लिक्स सीरीज में उत्तर और दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री दोनों के कलाकारों को शामिल किया जाएंगा. शो के प्रमुख कलाकारों में एक अनुभवी अभिनेता नास्सर भी होंगे. नास्सर सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इससे पहले नास्सर नेटफ्लिक्स फिल्म, सीरियस मेन (2020) में दिख चुके है. ये नास्सर का दूसरा ओटीटी प्रोजेक्ट होगा. 
PeepingMoon Exclusive: 'बिग बॉस ओटीटी' मुझे डिजर्व करता है; मैंने पॉपुलैरिटी के लिए कभी एक्स गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया के नाम का इस्तेमाल नहीं किया- प्रतीक सहजपाल

प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने हमें बताया कि, 'अभिषेक चौबे की नेटफ्लिक्स सीरीज साउथ इंडिया बैकग्राउंड पर बेस्ड है. इसलिए इसमें रिजनल फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. नास्सर के अलावा, शो में कुछ और साउथ के फेमस कलाकार होंगे जिनकी डिटेल्स अभी रिवील नहीं हुई है. चौबे को पैन इंडिया  कलाकारों और क्रू में शामिल किया गया है. इस ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर सीरीज को अभिषेक चौबे ने उनैज़ा मर्चेंट, अनंत त्रिपाठी और हर्षद नलवाडे के साथ लिखा है. इस सीरीज का प्री-प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है और यह इस महीने के एंड तक फ्लोर पर जाएगी.'

अभिषेक चौबे-मनोज बाजपेयी इससे पहले साल 2019 के डकैत ड्रामा  'सोनचिरैया' और हाल ही में रिलीज़ हुई 'रे' एंथोलॉजी के बाद तीसरी बार साथ काम करेंगे. वहीं इसके अलावा अभिषेक चौबे महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की बायोपिक का निर्देशन करने का भी काम सौंपा गया है, इस प्रोजेक्ट की अगले साल की शुरुआत में शुरू होने की संभावना है, जिसमें एक ए-लिस्ट यंग स्टार लीड रोल निभाएंगा. वहीं  इस बीच, मनोज बाजपेयी को हाल ही में Zee5 की थ्रिलर ड्रामा डायल 100 में देखा गया था, और इसके बाद कानू बहल की डिस्पैच और राम रेड्डी की 'पहाड़ो में' दिखेंगे. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive