By  
on  

PeepingMoon Exclusive: नेटफ्लिक्स ने 'कॉल माई एजेंट' के इंडियन एडेप्टेशन के स्ट्रीमिंग के राइट्स खरीदे

समीर नायर का अप्लॉज एंटरटेनमेंट बनिजय एशिया के एसोसिएशन से हिट फ्रेंच सीरीज 'कॉल माई एजेंट' के इंडियन एडेप्टेशन के लिए पूरी तरह तैयार है. इस ड्रामा कॉमेडी के इंडियन एडेप्टेशन की शूटिंग पिछले साल नवंबर में ही शुरू हो गई थी, और इस साल की शुरुआत में शूटिंग पूरी हो चुकी है. अभी फिलहाल प्रोजेक्ट का पोस्ट-प्रोडक्शन का काम जारी है. वहीं अब, Peepingmoon.com को पता चला है कि शो के स्ट्रीमिंग के राइट्स नेटफ्लिक्स को मिल गए हैं. नेटफ्लिक्स ने 6 एपिसोड की सीरीज को अप्लॉज एंटरटेनमेंट के साथ एक अच्छी डील में खरीदा है. और खबर है कि इस सीरीज को अगले साल की शुरुआत में स्ट्रीम किया जाएगा. नेटफ्लिक्स के पास पहले से 4 सीजन वाली ओरिजिनल फ्रेंच ड्रामा है. जो 2015-2020 के बीच तक चली थी. 

'कॉल माई एजेंट' एक वर्कप्लेस  कॉमेडी है जो फिल्म इंडस्ट्री के टैलेंटेड मैनेजर्स के उपर बेस्ड है. इंडियन एडेप्टेशन में बॉलीवुड हस्तियों के चार हाई-प्रोफाइल एजेंट्स के नजरिए से बताया जाएगा की इंडस्ट्री की चकाचौंध से लेकर अपेक्षाओं के पीछे की कहानी क्या है. 'साथिया' और 'बंटी और बबली' फेम शाद अली द्वारा निर्देशित इस ड्रामे में सोनी राजदान, रजत कपूर, अहाना कुमरा, आयुष मेहरा, राधिका सेठ और सुचित्रा पिल्लई प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

PeepingMoon Exclusive: अली अब्बास जफ़र की अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे शाहिद कपूर

राइटर्स की जोड़ी अब्बास और हुसैन दलाल द्वारा लिखी गई इस कॉमेडी और विक्ड ड्रामे सीरीज के इंडियन एडेप्टेशन दर्शकों को उनके पसंदीदा बॉलीवुड स्टार्स की लाइफ के रोमांचक, फन और एक्साइटिंग जर्नी पर ले जाएगी. लीड स्टार्स के अलावा, इस शो में दीया मिर्जा, अली फजल, ऋचा चड्ढा, जैकी श्रॉफ, लारा दत्ता, श्रुति हसन और फराह खान जैसी बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल हैं, जो इस सीरीज में खुद के रोल का कैमियो किरदार निभाएंगे. माना जा रहा है कि यह भारत में अपनी तरह का पहला शो है, जो सेलिब्रिटी मैनेजरों की कहानी बताएगा. 

बता दें कि, नेटफ्लिक्स ने इस साल की शुरुआत में 41 प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की थी. जिसमें रवीना टंडन की Aranyak, आर माधवन की डिकॉउल्ड, और माधुरी दीक्षित की फाइंडिंग अनामिका जैसे शोज शामिल है . इन सभी शोज का प्रीमियर इसी साल यानी 2021 में होगा. वहीं लाइनअप में दिल्ली क्राइम, She, जामतारा, सबका नंबर आएगा, मसाबा मसाबा, मिसमेच्ड और कोटा फैक्ट्री जैसे हिट और फेमस शो के दूसरे सीज़न भी शामिल हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive