By  
on  

PeepingMoon Exclusive: महेश बाबू के 'एग्जिट' के बाद नितेश तिवारी की 'रामायण' में हुई रणबीर कपूर की 'एंट्री', 'राम' की भूमिका के लिए किया अप्रोच ?

अप्रैल में, Peepingmoon.com ने अपने रीडर्स को एक्सक्लूसिव जानकारी दी थी कि काफी लम्बे समय से मधु मंटेना की 'रामायण' के लिए साउथ स्टार महेश बाबू और बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन के साथ बातचीत चल रही है. महेश और रितिक को इस बिग बजट प्रोजेक्ट में लीड रोल के लिए संपर्क किया गया है. हमने बाद में रीडर्स को ये भी बताया था कि तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू ने एसएस राजामौली के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए मधु मंटेना की 'रामायण' को छोड़ दिया. एसएस राजामौली के महत्वाकांक्षी की बात करें तो ये प्रोजेक्ट अफ्रीकी जंगलों पर बेस्ड होगा. वहीं महेश बाबू के द्वारा ये  'रामायण' छोड़ने के बाद मेकर्स ने अब भगवान राम के किरदार के लिए किसी और एक्टर को अप्रोच किया है. 

अब, Peepingmoon.com को पता चला है कि नितेश तिवारी ने रणबीर कपूर को तीन-पार्ट वाली 3D में बनने वाली 'रामायण' का ऑफर दिया है. मेकर्स ने रितिक रोशन को राम की अपोजिट यानी रावण की भूमिका के लिए कॉन्टेक्ट किया है. वहीं रणबीर ने इस प्रोजेक्ट के लिए अपना इंट्ररेस्ट दिखाया है और वो इस पर सोच विचार कर रहे है. रणबीर फिलहाल श्रद्धा कपूर के साथ अपनी लव रंजन रोमांटिक-कॉमेडी की शूटिंग कर रहे हैं.  प्रोजेक्ट से जुड़े एक करीबी सूत्र ने हमें बताया है कि, 'नितेश तिवारी सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास एक्टर्स की तलाश में हैं, जो खुद को पूरी तरह से राम के कैरेक्टर के लिए समर्पित कर सकें. उनका मानना है कि रणबीर कपूर राम के किरदार के लिए पूरी तरह से फिट बैठते हैं क्योंकि वो एक शानदार शख्सियत हैं. रणबीर इस ऑफर के बारे में बहुत एक्साइटेड हैं और वो फूल नरेशन के बाद कॉल करेंगे. उन्होंने अभी तक अपनी सहमति नहीं दी है, हालांकि, इस बात की बहुत उम्मीद है कि वो इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भर देगे.'

PeepingMoon Exclusive: एसएस राजामौली के लिए महेश बाबू ने ठुकराई मधु मंटेना की 'रामायण'

अल्लू अरविंद और नमित मल्होत्रा के साथ मधु मंटेना के इस कोलेबोरेशन के अगले साल के मिड में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है. डायरेक्टर नितेश तिवारी और रवि उदयवर और स्क्रिप्ट राइटर श्रीधर राघवन 'रामायण' को ऐसा बनाना चाहते है जैसा पहले कभी ना बना हो. रामायण को बड़े स्केल पर बनाने के लिए पूरी टीम कड़ी मेहनत कर रहे हैं, और एक ऐसी दुनिया बनाने के लिए बहुत रिसर्च कर रहे है जिसको देखने के बाद हर एक भारतीयों अपने महाकाव्यों पर और ज्यादा गर्व महसूस करेगा. मेकर्स ट्रेडिशनल रामायण को और परफेक्ट बनाने के लिए सबसे बेस्ट वर्ल्ड क्लास टीम को एक साथ रख रहे हैं. 700 करोड़ से ज्यादा बजट वाली ये फिल्म एक सिनेमाई मैग्नम ओपस बनाने के लिए दृढ़ हैं, ऐसा भारत में किसी भी व्यक्ति ने कभी भी बनाया है.

हमें यह भी पता चला है कि फिल्म का प्री-प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है. कहा जा रहा है कि दुनिया भर के 200 से ज्यादा आर्टिस्ट इस लाइव-एक्शन ट्रालॉजी के हर एक पहलुओं पर चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. लीड स्टार्स की कास्टिंग भी साथ-साथ चल रही है. कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की टीम फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स का ऑडिशन ले रही है, जो इसे सही मायने में सबसे बड़ा पैन इंडिया प्रोजेक्ट बनाएया. इस साल दिवाली के दौरान रामायण की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने की उम्मीद है. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive