By  
on  

PeepingMoon Exclusive: अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' UAE में नहीं हुई बैन, 18 थिएटर्स में दिखाई जा रही है फिल्म

अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’की हर तरफ तारीफ हो रही है. फिल्म लोगों को पसंद आ रही है. यह दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. वहीं इंडिया में कुछ बॉलीवुड साइटों में मीडिया रिपोर्टों से उलट, अक्षय कुमार स्टारर बेलबॉटम जो की इसी गुरुवार को रिलीज हुई है, UAE यानी संयुक्त अरब अमीरात में बैन नहीं है. वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी स्टारर ये फिल्म 1984 में सच्ची घटनाओं पर आधारित ये हाइजैक अपहरण दुबई से अबू धाबी, शारजाह से अजमान और फुजैरा से रास अल खैमाह तक 18 से ज्यादा सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है. अक्षय कुमार की थ्रिलर फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग यूएई सर्किट में यूएसए, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और फिजी जैसे और भी इंटरनेशनल मार्के्ट्स के साथ शुरू हुई थी.

The Mark Manuel Interview: 'बेलबॉटम' की रिलीज पर बोले अक्षय कुमार, कहा- '1980 के दशक में मेरे पास बेलबॉटम्स के लिए पैसे नहीं थे'

मार्च 2020 में भारत के लॉकडाउन के शुरूआत से अब तक, ये दुनिया भर में सिनेमाघरों में आने वाली पहली बड़ी बॉलीवुड रिलीज़ है. दुबई के एक कम्युनिकेशंस प्रोफेशनल ने कहा कि बेलबॉटम ने बॉलीवुड के फैंस और अक्षय के फैंस और यूएई में थिएटर मालिकों को भी बहुत एक्साइटेड किया था. अमीरात में, फिल्म को इंग्लिश और अरबी सबटाइटल के साथ हिंदी में वोक्स सिनेमा के माध्यम से रिलीज़ किया गया था. सुबह 11 बजे से ही शो खुले और 12 बजे तक चले. कुछ 18 से अधिक थिएटर्स में बेलबॉटम दिखाई जा रही है. वोक्स सिनेमाज ने ट्वीट किया, 'सच्ची घटनाओं से प्रेरित @AkshayKumar बॉलीवुड स्पाई थ्रिलर में, #BellBottom... केवल बड़े पर्दे पर इसका एक्सपीरियंस करें.. अभी अपनी एडवांस बुकिंग करें https://voxcinemas.info/3jCFAMj.'

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive