By  
on  

PeepingMoon Exclusive: 'चेहरे' की दमदार स्क्रिप्ट सुनने के बाद अमिताभ बच्चन ने फीस लेने से कर दिया था इनकार, मिला फ्रेंडली अपियरेंस क्रेडिट

महानायक अमिताभ बच्चन अपनी आने वाली फिल्म 'चेहरे' को लेकर लगातार सुर्खियों में है. ऑडियंस को एंटरटेंन करने लिए ये फिल्म पूरी तरह तैयार है. ये फिल्म 27 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी. अमिताभ इन  दिनों सोशल मीडिया पर अपने नए प्रोमोज और गानों के साथ फिल्म के प्रमोशन में जुटे है. वहीं पीपिंगमून को एक्सक्लूसिव पता लगा है कि सुपरस्टार ने फिल्म 'चेहरे' के लिए एक पैसा भी नहीं लिया है. बिग बी को फिल्म की स्क्रिप्ट इतनी दिलचस्प लगी कि उन्होंने फिल्म के लिए कोई पैसा लेने से इनकार कर दिया, इसलिए मेकर्स ने फिल्म के शुरुआत में अमिताभ बच्चन (फ्रेंडली अपियरेंस) को क्रेडिट देने का फैसला किया है.

इसी के बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने कहा, 'हमने अमित जी को फ्रेंडली अपियरेंस क्रेडिट देने का फैसला किया. सर इतने प्रोफेशनल  और कमिटेड थे कि उन्होंने ट्रेवल के लिए भी अपना पैसा लगाया.' कहा जाता है कि बिग बी ने चार्टर्ड प्लेन की अत्यधिक कोस्ट का भी भुगतान किया था, इस चार्टर्ड प्लेन को फिल्म की शूटिंग के लिए इंटरनेशनल लोकेशन्स पर जाने के लिए इस्तेमाल करते थे.'

PeepingMoon Exclusive : 'सिंगिंग हमेशा से मेरा पहला प्यार था और मैं एक एक्ट्रेस नहीं सिंगर बनना चाहतीं थी': पद्मिनी कोल्हापुरे

वहीं अमिताभ ने फिल्म के टाइटल ट्रैक के लिए अपने खास अंदाज में कविता भी सुनाई है. 'सिलसिला' और 'अग्निपथ' के बाद बिग बी ने अपनी पावरफुल आवाज में कविता पढ़ी है. शेखर रविजानी ने खूबसूरती के साथ धुन को कंपोज किया है आपको बता दें संगीतकार विशाल-शेखर ने Prague में 107 म्यूजिशीयन की मौजूदगी में फिल्म के टाइटल ट्रैक का ऑर्केस्ट्रल रेंडिशन रिकॉर्ड किया है. 
आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित और डायरेक्टर रूमी जाफरी की  मिस्‍ट्री-थ्रिलर फिल्‍म है में अमिताभ बच्चन के साथ इमरान हाश्मी, अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, धृतिमान चटर्जी, रघुबीर यादव, सिद्धार्थ कपूर और रिया चक्रवर्ती भी नजर आएंगी. फिल्म अब 27 अगस्त, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive