By  
on  

PeepingMoon Exclusive : 'सिंगिंग हमेशा से मेरा पहला प्यार था और मैं एक एक्ट्रेस नहीं सिंगर बनना चाहतीं थी': पद्मिनी कोल्हापुरे

80 के दशक की मशहूर अदाकारा पद्मिनी कोल्हापुरे की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है. बहुत ही कम लोग इस बात को जानते हैं कि अभिनय की कला के अलावा वह अच्छी सिंगर भी हैं.  पद्मिनी के पिता पंढरीनाथ कोल्हापुरे शास्त्रीय संगीत के गायक थे. वहीं दिग्गज कलाकारा ने बतौर बाल कलाकार पद्मिनी ने 'यादों की बारात', 'किताब' और 'दुश्मन दोस्त' फिल्म में कोरस सिंगर के तौर पर गाना गाया था. इसके बाद पद्मिनी ने अपनी फिल्मों में भी गाना शुरू किया जिसमें 'विधाता', 'सात सहेलियां', 'हम इंतजार करेगा' और 'सड़क छाप' फिल्में शामिल है. 'प्रेम रोग' फिल्म से पद्मिनी का नाम बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गया था. वहीं हाल ही में धमाका रिकॉर्डस ने अपना पहला ट्रैक 'हम हिंदुस्तानी' रिलीज किया है. धमाका रिकॉर्डस की सह-संस्थापक, एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे ने अपने बेटे प्रियांक के साथ मिलकर ये लेबल शुरू किया है. इस लेबल के पहले ट्रैक को बहुत पसंद किया जा रहा है.  वहीं हाल ही में पद्मिनी कोल्हापुरे ने पीपिंगमून के साथ खास बातचीत की. इस दौरान पद्मिनी ने अपने सिंगिंग करियर को सही से शेप न देने पर अफसोस जताया. साथ ही दिग्गज अदाकारा ने अपने वेब डेब्यू को लेकर बड़ा खुलासा किया. 

 

सवाल- धमाका रिकॉर्डस  म्यूजिक लेबल ने अपना पहला ट्रैक हम हिंदुस्तानी रिलीज कर दिया. लोग बहुत इमोशनली तौर पर इससे कंटेक्ट हो रहे है. बहुत अच्छे अच्छे कमेंट्स कर रहे है. कितना अच्छा लग रहा है आपतो ?
जवाब- मुझे इतना अच्छा लग रहा है कि मैं बता नहीं सकती हूं. हम चाहते थे कि लोग इस गाने को एक्सेप्ट करें पर इस लेवल पर एक्सेप्ट करेंगे यह सोचा नहीं था. यूट्यूब पर तो लोग मैसेज कर ही रहे हैं उसके अलावा इंस्टाग्राम पर लोग पर्सनली मुझे मैसेज करके इस गाने के लिए बधाइयां दे रहे हैं. मेरे करीबी लोग भी इस गाने की बहुत तारीफ कर रहे हैं कह रहे हैं कि इस गाने को देखकर सुनकर हमारे रोंगटे खड़े हो रहे हैं. मैं कहूंगी कि पिछले डेढ़ सालों से लोगों पर जो चीजें बीती हैं, उसके बाद दुनिया का हर एक इंसान इस गाने से खुद को रिलेट कर रहा है. क्योंकि सिर्फ हमारा परिवार ही नहीं हर किसी के दोस्त, करीबी रिश्तेदार, पड़ोसियों या जान पहचान वाला कोई भी कोरोना की सेकंड वेब से प्रभावित हुआ है. तो इस गाने से लोग बहुत टच हो रहे हैं. 

PeepingMoon Exclusive: 'मुझे लगता है कि अगर मौका मिले तो हर एक्टर को एक बार बिग बॉस के घर में जरूर जाना चाहिए, क्योंकि वहां आपके दिमाग के सारे तार एक्टिवेट हो जाते हैं' : अमर उपाध्याय
 
सवाल- बहुत टाइम बाद आपकी आवाज में गाना सुनना बहुत अच्छा लग रहा  है? क्या सिंगिग हमेशा से आपका पहला प्यार रहा है ?
जवाब- जी हां सिंगिंग हमेशा से मेरा पहला प्यार था और रहेगा. मैं एक प्लेबैक सिंगर बनना चाहती थी फिर जिंदगी ने दूसरी ओर मोड़ ले लिया और मैं एक्टिंग की ओर मुड़ गई. फिर मैं अपने एक्टिंग करियर में इतनी बिजी हो गई की म्यूजिक को अपना समय नहीं दे पाए. मुझे हमेशा इस बात का अफसोस रहेगा कि मैं अपने सिंगिंग करियर पर बहुत ज्यादा फोकस नहीं कर पाएंगे. तो अभी लगता है कि चलो इसी बहाने मुझे अपने सिंगिंग कैरियर को बनाने का मौका मिलेगा. और हम हमेशा से म्यूजिक से जुड़े हुए हैं. 

सवाल- इस म्यूजिकल विरासत को आपका बेटा प्रियांक आगे ले कर जा रहे. एक मां के तौर पर कितना प्राउड होता है अपने बेटे पर ?
जवाब- प्रियांक पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है और गर्व से ज्यादा मुझे बहुत खुशी हो रही है. हमने कभी भी प्रियांक के साथ कोई जबरदस्ती नहीं की है कि तुम्हें एक्टिंग या सिंगिंग करनी है उसकी जो भी मर्जी थी हम उसको उसी में बढ़ाते चले गए. और ना ही मैंने कभी प्रियांक से यह कहा कि वह मेरे पिताजी पंढरीनाथ कोल्हापुरे की याद में कभी कुछ करें. मैं आपको बता दूं कि मेरे पिताजी ने एक वीणा वरदायिनी संस्था की शुरुआत की थी. उस संस्था को पिताजी ने इसलिए शुरू किया था क्योंकि वह एक वीणा वादक थे. और मेरे दादाजी रूद्र वीणा बजाते थे. रूद्र वीणा बहुत ही मुश्किल इंस्ट्रूमेंट है. तो धीरे-धीरे यह वीणा की विरासत खत्म हो रही थी. तो इसलिए मेरे पिताजी ने यह संस्था शुरू की थी जिससे लोग को दोबारा से वीणा से जुड़े. तो इसी कड़ी में मेरी बहन तेजस्विनी और उसके पीछे हम सब इस विरासत को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. तेजस्विनी पिताजी की संस्था को आगे लेकर जा रही हैं और प्रियांक ने म्यूजिकल लाइन से जुड़कर अपना अलग धमाका रिकॉर्ड लेबल बनाया है.

 

सवाल- वेब सीरीज को लेकर आपके क्या प्लान्स है  ?
जवाब- मैंने हाल ही में अपनी एक वेब सीरीज की शूटिंग पूरी की है. सितंबर या अक्टूबर में आपको इस सीरीज के बारे में पता चल जाएगा. और यह किरदार बहुत अलग है और मुझे करते हुए बहुत मजा आया.

सवाल- किस तरह के रोल आप निभाना चाहतीं है ?
जवाब- मैंने हर बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ काम किया है इसके लिए मैं अपने आप को बहुत लकी मानती हूं. ऐसा कोई खास किरदार निभाने की तो कोई ख्वाहिश मन में नहीं है. पर हां आजकल जो ट्रेंड चल रहा है और इस ट्रेंड को लेकर मुझे कोई अच्छा किरदार निभाने को मिला तो मैं निभाना चाहूंगी. पर हां मैंने यह कभी नहीं सोचा कि मुझे ऐसा किरदार करना या वैसा किरदार करना है. 

सवाल - आपकी और श्रद्धा की बॉन्डिंग काफी स्पेशल है. सोशल मीडिया पर भी काफी प्यारी तस्वीरें आप दोनों की हैं. इस स्पेशल बॉन्ड के बारे में बताइए और एज एन एक्टर आप श्रद्धा में क्या खूबिया देखती हैं ? 
जवाब- मेरी और श्रद्धा की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है और सबसे अच्छी बात श्रद्धा बहुत मेहनती है. बहुत डेडीकेटेड है और फोकस है. और हमेशा मेहनत का फल मिलता है इसलिए वह जहां पर हैं, उनको जो स्टारडम मिला है उसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive