By  
on  

PeepingMoon Exclusive: बॉलीवुड मेकओवर के लिए तैयार है 'द ग्रेट इंडियन किचन' और नानी की 'गैंग लीडर'

इस सीजन का फ्लेवर साउथ इंडियन फिल्मों का रीमेक बनाना है. हालांकि, हर दूसरी सफल रिजनल फिल्म को "रीमेक" करने की यह प्रवृत्ति हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की क्रिएटिविटी को धीरे-धीरे कम कर रही है. प्रोडेक्शन के विभिन्न स्टेज में पहले से ही 30 से ज्यादा साउथ फिल्म रीमेक के साथ, बॉलीवुड मेकर्स ये मैसेज दे रहे है कि उनके पास ओरिजिनल कहानी की कमी है और वे पूरी तरह से साउथ इंडियन फिल्म्स पर डिपेंड हैं. इस 'रीमेकिंग ट्रेंड' की गहराई का अंदाजा आप 'रीमेक राइट्स अनाउंसमेंट' की बढ़ते नम्बर्स से लगा सकते है. हम लगभग हर हफ्ते देखते हैं कि कोइ ना कोई मेकर साउथ की फिल्म के हिंदी रीमेक का ऐलान कर देता है. हाल ही में विजय सेतुपति और तृषा स्टारर प्यारी से तमिल रोमांटिक ड्रामा '96' भी हिंदी रीमेक की लिस्ट में शामिल हो गया.  प्रोड्यूसर अजय कपूर ने इस फिल्म के हिंदी रीमेक के राइट्स हासिल करने की घोषणा की.
वहीं अब, Peepingmoon.com को दो और नई साउथ इंडियन फिल्मों के बारे में पता चला है, जिनका जल्द ही बॉलीवुड मेकओवर होने वाला है. इंडस्ट्री के सूत्रों ने हमें बताया है कि इस साल की फेमस मलयालम फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' का हिंदी में रीमेक बनाया जाएगा. प्रोड्यूसर विक्की बाहरी और हरमन बावेजा ने रीमेक राइट्स खरीद लिए हैं और अगले साल की शुरुआत में अपने बैनर बवेजा स्टूडियो के तहत इस प्रोजेक्ट को रोल करने की प्लानिंग कर रहे हैं. मेकर्स पहले से ही हिंदी ऑडियंस के हिसाब से कहानी को फिर से लिखने के लिए राइटर्स की टीम बना चुके है और जल्द ही फिल्म के लिए डायरेक्टर और एक्टर्स को फाइनल किया जाएगा.

PeepingMoon Exclusive: अली जफर और ऋचा चड्ढा पॉलिटिकल थ्रिलर वेब सीरीज को करेंगे प्रोड्यूस, मनीषा कोइराला निभाएंगीं लीड रोल


डायरेक्टर जियो बेबी की फिल्म और निमिषा सजायां और सूरज वेंजरअमूडू स्टारर 'द ग्रेट इंडियन किचन' के भी हिंदी राइट्स खरीद लिए गए है. ये फिल्म देखें तो हाल ही के सालों में पितृसत्ता पर सबसे इंपैक्टफुल और पावरफुल फिल्म के रूप में सामने आई है. रोज़मर्रा की ज़िंदगी में हर दिन छोटे से लेकर बड़े कामों से गुजरती और हर वक्त घर के कामों में लगी रहती महिलाओं की कहानी को बहुत ही इमोशनल तरीके से दिखाया गया है. इस फिल्म के डायरेक्शन से लेकर हर एक कैरेक्टर को उनके पावर-पैक परफॉर्मेंस के लिए बहुत सराहा गया था. यह एक न्यूली वेड महिला की कहानी है जो एक अच्छी पत्नी बनने के लिए संघर्ष करती है कि उसका पति और उसका परिवार उसके होने की उम्मीद करता है. फिल्म में उस महिला की जर्नी को दिखाया गया है क्योंकि वह घर के अंतहीन कामों, विचारों में अंतर और परंपराओं के पहाड़ से निपटने के लिए लगाताक स्ट्रगल करती रहतीं है. 

हिंदी रीमेक के लिए सेट की गई दूसरी फिल्म नानी का गैंग लीडर है. 12वीं स्ट्रीट एंटरटेनमेंट के मालिक अक्षय पुरी  ने विक्रम कुमार द्वारा निर्देशित इस 2019 तेलुगु कॉमेडी थ्रिलर के राइट्स खरीद लिए हैं. कहा जा रहा है कि अक्षय पुरी को पिछले हफ्ते ही रीमेक के राइट्स मिले हैं और जल्द ही वह स्क्रिप्ट को हिंदी दर्शकों के हिसाब से बनाने के लिए राइटर्स की टीम को बनाएंगे. नानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक बेहतरीन कलाकारों की टुकड़ी के साथ एक प्रभावशाली मजेदार कॉमेडी है. फिल्म की कहानी पांच महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने करीबी की मौत का बदला लेने के लिए एक क्राइम उपन्यासकार की मदद लेती हैं.


वहीं हाल ही में अटकलें लगाई जा रही थी कि शाहरुख खान और एटली कुमार की अपकमिंग फिल्म की कहानी नानी की 'गैंग लीडर' जैसी होगी. वहीं हमारे सूत्रों ने ये भी स्पष्ट किया कि, 'यह सच है कि शाहरुख-एटली की मोस्ट अवेटेड पैन इंडिया फिल्म एक डकैती ड्रामा है पर इसका नानी के गैंग लीडर से कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि फिल्म के रीमेक अधिकार अक्षय पुरी के पास हैं.'

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive