एक्टर ऋषि कपूर आज कैंसर से जंग हार गए. उन्होंने मुंबई के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली. लेकिन अपनी फिल्मों और गानों से वो हमेशा हमारे बीच जिंदा रहेंगे. पीपिंगमून आपको बता रहा है उनके 12 उन जबरदस्त गानों के बारे में जो हमेशा लोगों की जुबान और जहन में रहेंगे जिंदा.
फिल्म- बॉबी
गाना-'मैं शायर तो नहीं'
साल 1973 में आई फिल्म बॉबी का 'मैं शायर तो नहीं' आज तक महफिलों की शान बढ़ाता है. अच्छे अच्छे गायकों से इस गाने को गाने की फरमाइश होती है.उस दौर में तो ये गीत और ऋषि कपूर की स्टाइल लोग कॉपी करते थे.
Recommended Read: एक नजर ऋषि कपूर के फ़िल्मी सफर पर, बचपन से था एक्टर बनने का जूनून
फिल्म- चांदनी
गाना- चांदनी ओ मेरी चांदनी
'चांदनी' का टाइटल ट्रैक भला कौन भूल सकता है जहां ऋषि जी और श्रीदेवी की मजेदार केमिस्ट्री कभी पुरानी नहीं पड़ती.
फिल्म- सागर
गाना- चेहरा है या चांद खिला है
'बॉबी' के बाद ऋषि कपूर साहब फिल्म सागर में डिंपल कपाड़िया के साथ नजर आए. फिल्म का संगीत आर डी बर्मन ने दिया था और इस फिल्म का गाना 'चेहरा है या चांद खिला है' आज तक सभी का पसंदीदा है जो वक्त के साथ पुराना नहीं होता.
फिल्म- कर्ज
गाना- 'दर्द ए दिल'
ये एक गाना एक तरफ और बाकी ऋषि जी के ट्रैक एक तरफ. 'दर्द ए दिल' कर्ज फिल्म का वो एंथम है जिसे हर युवा गुनगुनाता था और गुनगुनाता रहेगा.
फिल्म- खेल खेल में
गाना- एक मैं और एक तू
'एक मैं और एक तू' फिल्म 'खेल खेल' में ऊपर से नीतू जी के साथ चिंटू जी की कमाल की केमिस्ट्री गाने में चार चांद लगा देती है.
फिल्म- हम किसी से कम नहीं
गाना- बचना ऐ हसीनों
फिल्म 'हम किसी से कम नहीं' का गाना 'बचना ऐ हसीनों' एक ऐसा सुपर डुपर ब्लॉबस्टर सॉन्ग है जिसकी रिकॉल वैल्यू भी उतनी ही जबरदस्त थी और यही वजह है कि जब रणबीर कपूर परफॉर्म किया तो मजा दोगुना हो गया.
फिल्म- जहरीला इंसान
गाना- ओ हंसीनी'
'ओ हंसीनी' ये गीत किसी ताजा हवा के झोंके की तरह था जो लोगों के जहन में आज तक कायम है. फिल्म थी 'जहरीला इंसान'
फिल्म- सरगम
गाना- डफलीवाले वाले डफली बजा
फिल्म 'सरगम' का सुपरहिट ट्रैक 'डफलीवाले' को कौन भूल सकता है भला, ये सिग्नेचर स्टाइल बहुत से लोगों ने कॉपी करने की कोशिश की लेकिन वो जादू नहीं पैदा हो सका जो ऋषि जी में था.
फिल्म- ये वादा रहा
गाना- तू तू है वही
किशोर कुमार और आशा भोसले की आवाज में गाया 'तू तू है वही' भी एक एवरग्रीन सॉन्ग है जिसमें पूनम ढिल्लन के साथ उनकी डिसेंट जोड़ी देखते ही बनती है.
फिल्म- अमर अकबर एंथनी
गाना- पर्दा है पर्दा
फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' के इस 8 मिनट के ट्रैक में सबकुछ है जो किसी कव्वाली में होना चाहिए.
फिल्म- दीवाना
गाना- सोचेंगे तुम्हें प्यार
दिव्या भारती, ऋषि स्टारर फिल्म दीवाना का ये सुपरहिट गाना आज तक सभी की जुबां पर चढा़ हुआ हैं.
फिल्म- कपूर एंड सन्स
गाना- साथी रे
वैस ऋषि कपूर के सभी सुपर हिट्स गानों की लिस्ट बहुत लम्बी है. जिनको समेट पाना मुश्किल हैं. ऋषि कपूर के ये गाने सुनकर मन को अलग ही ताजगी मिलती है.
(Source: Youtube/With inputs from IANS)