लेजेंड्री एक्टर ऋषि कपूर गुरूवार को कैंसर से जंग हार गए. उन्होंने मुंबई के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली. लवर बॉय लुक और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के साथ कपूर खानदान के बेटे ऋषि कपूर ने 1973 में अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉबी' में डेब्यु के साथ ही लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. उन्होंने दशकों तक अपनी सिनेमाई विरासत के साथ अपने टैलेंट का जादू चला कर सिने प्रेमियों के दिल पर राज किया. कैमरे के सामने दशकों के अनुभव और कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके एक्टर की हालिया फिल्मों पर नज़र डालते हैं जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रहने का साथ करोड़ो की कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हैं.
फिल्म- हाउसफुल 2 (2012), कमाई- 116 crores
बॉलीवुड की लोकप्रिय और सफल फ्रैंचाइज़ी 'हाउसफुल' में से एक में ऋषि कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई थी. वह हाउसफुल 2 में नजर आए थे. इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और उनके भाई रणधीर कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म ने 111.79 करोड़ रुपये की कमाई की थी
फिल्म- अग्निपथ (2012), कमाई- 115 crores
ये वो फिल्म थी जिसे 3 वजहों से जाना जाता है. पहला अमिताभ बच्चन की फिल्म का रीमेक. दूसरा संजय दत्त का भयंकर अवतार. और तीसरा राउफ लाला. राउफ लाला का किरदार ऋषि कपूर ने प्ले किया था जो लोगों के दिल और दिमाग में बस गया था. अपने अभिनय से दर्शकों को स्तब्ध कर दिया था. ये फिल्म ऋषि कपूर के करियर का टर्निंग प्वाइंट भी मानी जाती है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी यह फिल्म अमिताभ बच्चन की 1990 की प्रसिद्ध फिल्म का रीमेक थी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा और संजय दत्त ने प्रमुख भूमिकायें निभाई थीं. फिल्म ने कुल 115 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 'अग्निपथ' 2012 की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक थी.
फिल्म- कपूर एंड सन्स (2016), कमाई- 73.30 करोड़
फिल्मकार शकुन बत्रा की फिल्म ' कपूर एंड सन्स’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिकाएं थीं. कपूर एंड सन्स- ये फिल्म हिट साबित हुई थी. इसमें ऋषि कपूर ने ग्रैंड फादर का रोल प्ले किया था. उनका लुक, अंदाज सब इस फिल्म में बेहद दिलचस्प था. 2016 में रिलीज़ हुई पारिवारिक ड्रामा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 73.30 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही थी और सभी ने शानदार प्रदर्शन के लिए सभी की प्रशंसा की थी.
फिल्म- लव आज कल (2009), कमाई- 67 करोड़
ऋषि कपूर ने इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' में एक खास और दिलचस्प रोल निभाया. इस फिल्म में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की भी अहम भूमिका थी. साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 67 करोड़ रुपये कमाए और यह फिल्म बॉलीवुड क्लासिक के रूप में भी देखी जाती है.
फिल्म- स्टूडेंट ऑफ द इयर (2012), कमाई- 70 करोड़
करण जोहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और वरुण धवन ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. साल 2012 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से यह एक थी. फिल्म ने 70 करोड़ रुपये का कुल व्यापार किया था. फिल्म में ऋषि कपूर ने डीन योगेंद्र वशिष्ठ की भूमिका निभाई थी. आलिया भट्ट और वरुण धवन जैसे युवा एक्टर के बीच ऋषि कपूर यहां भी अपनी पहचान बना पाने में कामियाब रहे थे.
फिल्म- 102 नॉट आउट (2018), कमाई- 52 करोड़
अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर ने एक लंबे समय के बाद फिर फिल्म में एक साथ काम किया और उमेश शुक्ला की फिल्म '102 नॉट आउट' में अपनी कॉमेडी के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया. यह फिल्म एक गुजराती नाटक पर आधारित थी. अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी को तो आपने ना जाने कितनी फिल्मों में देखा होगा. मगर 102 नॉट आउट भी बेहद खास फिल्म थी. एक 102 साल के पिता और 76 साल के उनके बेटे की कहानी थी. इस फिल्म में ऋषि कपूर ने अमिताभ बच्चन के बेटे का रोल प्ले किया था. फिल्म ने 52 करोड़ रुपये का कारोबार किया. फिल्म में पिता-पुत्र की जोड़ी के रूप में बिग बी और ऋषि मुख्य आकर्षण थे.
फिल्म- बेशरम (2013), कमाई- 56.82 करोड़
अपने करियर में पहली बार ऋषि ने अपनी पत्नी नीतू और बेटे रणबीर के साथ अभिनव कश्यप की 2013 की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'बेशरम' में काम किया. सेल्युलॉइड पर कपूर खानदान को एक साथ लाने के बावजूद फिल्म दर्शकों को उत्साहित करने में विफल रही लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर कुल 56.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही.
फिल्म- फ़ना (2006), कमाई- 51.87 करोड़
आमिर खान और काजोल की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में ऋषि कपूर सहायक भूमिका में थे लेकिन फिर भी वह दर्शकों को प्रभावित करने में सफल रहे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म में ऋषि कपूर के भी शानदार अभिनय को भुलाया नहीं जा सकता.
फिल्म- शुद्ध देसी रोमांस (2013), कमाई - 48 करोड़
ऋषि कपूर ने निर्देशक मनीष शर्मा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को स्तब्ध कर दिया. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, परिणीति चोपड़ा और वाणी कपूर की मुख्य भूमिकायें थीं.फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 48 करोड़ रुपये कमाए थे.
फिल्म- चश्मे बद्दूर (2013),कमाई- 41.68 करोड़
ये फिल्म साल 1981 की फिल्म 'चश्मे बद्दूर' की रीमेक थी. डेविड धवन की इस फिल्म में ऋषि के साथ तापसी पन्नू, अली जफर, दिव्येंदु और सिद्धार्थ की अहम भूमिका थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 41.68 करोड़ रुपये की कमाई की थी.