By  
on  

Birthday Special: अनुष्का शर्मा एक बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ हैं बेमिसाल प्रोड्यूसर

आज अनुष्का शर्मा का बर्थ डे है. अनुष्का का जन्म 1 मई 1988 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुआ. बैंगलुरु में पली बढ़ी अनुष्का ने आर्मी स्कूल और माउंट कार्मेल स्कूल से पढ़ाई की. उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. अनुष्का ने विराट कोहली से शादी की. अनुष्का भाई करुणेश के साथ वह क्लीन सेट नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी भी चलाती हैं. अनुष्का ने अपने दम पर बॉलीवुड में एक ख़ास पहचान बनाई है. उन्होंने साल 2007 में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज अनुष्का बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा महंगी अभिनेत्रियों में से एक हैं.

Recommended Read: 'अग्निपथ', 'हाउसफुल 2' से लेकर 'कपूर एंड सन्स' तक, ये हैं ऋषि कपूर की करोड़ों की कमाई करने वाली 10 फिल्में

मॉडलिंग में करियर बनाना चाहती थीं अनुष्का 
------------------------------------------------------

अनुष्का को फिल्मों में नहीं बल्कि मॉडलिंग में अपना करियर बनाना था. अनुष्का मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई में आई उन्हें 2007 के फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स के लिए बतौर मॉडल पहला ब्रेक मिला. अनुष्का शर्मा ने मॉडलिंग के बाद फिल्मों की तरफ अपने कदम बढ़ाए उन्होंने यशराज फिल्म के लिए ऑडिशन दिए. उन्हें पहली ही फिल्म बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के साथ कास्ट किया गया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई और अनुष्का के रोल को काफी सराहा गया. उनकी दूसरी फिल्म बदमाश कंपनी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पीट गई थी, लेकिन बैंड बाजा बरात में अनुष्का ने चार चांद लगा दिए.

अनुष्का ने इन फिल्मों में दिखाए अदाकारी के जलवे
---------------------------------------------------------------

अनुष्का शर्मा ने आदित्य चोपड़ा की रोमांटिक फ़िल्म  'रब ने बना दी जोड़ी'  से अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत की. इस फ़िल्म में अनुष्का के साथ रोमांस के खुदा कहे जाने वाले शाहरुख़ ख़ान लीड रोल में थे. इसके बाद अनुष्का ने 'बैंड बाजा बारात', 'पटियाला हाउस', 'लेडी वर्सेस विकी बहल', 'जब तक है जान', 'पीके', 'दिल धड़कने दो', 'ए दिल है मुश्किल', 'सुल्तान', 'सुई धागा' जैसी फिल्मों में काम किया. अनुष्का पिछली बार फिल्म 'जीरो' में नजर आई थीं. अनुष्का शर्मा ने फिल्मों में अलग अलग रोल निभाकर बॉलीवुड में बिना किसी गॉडफादर के अपना मुकाम हासिल किया.

फिल्म 'एनएच10' से रखा प्रोडक्शन में कदम
---------------------------------------------------------

फ़िल्मों के अलावा, अनुष्का अपने प्रोडक्शन हाउस, लक्जरी ब्रांडों की एंबेसडर के तौर पर एक बिज़नेस वीमेन के रूप में भी काफी ऊंचाइयों तक पहुंची हैं. अनुष्का ने साल 2015 में आई फिल्म 'एनएच10' से प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा था. अनुष्का ने अपनी इस फिल्म को फैंटम फिल्म्स और इरोज इंटरनेशनल के साथ मिलकर बनाया था.  इस फिल्म को नवदीप सिंह ने निर्देशित किया. इस थ्रिलर फिल्म में अनुष्का शर्मा ने ही मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म को जब पांचवें बीजिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया तो इसकी बहुत तारीफें हुईं. इसके बाद अनुष्का 'फिल्लौरी' और 'परी' जैसी चर्चित फिल्में बना चुकी हैं. 

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपनी वेब सीरीज 'पाताल लोक' की घोषणा कि थी. यह सीरीज 15 मई को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. सीरीज को अनुष्का ने प्रोड्यूस किया है. वेब सीरीज की थोड़ी झलक भी दिखाई भी गई है जो काफी दमदार लग रही है. 


अनुष्का ने अपनी पहचान अपने दम पर बनाई है. वहीं बात चाहे फ़िल्मों में अभिनय की हो, या एक पत्नी के रूप में अपने पति का साथ निभाने की अनुष्का हमेशा हर रोल में फिट बैठी हैं. पीपिंगमून टीम की तरफ से अनुष्का को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive