By  
on  

Youtube vs tiktok: यूट्यूब से वीडियो डिलीट के बाद कैरी मिनाटी के सपोर्ट में आए मुकेश खन्ना, यूट्यूबर को शब्दों पर ध्यान देने की दी सलाह

कैरी मिनाटी उर्फ अजय नागर सबसे पॉपुलर यूट्यूबर में से एक हैं. हाल ही में वह इंटरनेट पर हॉट टॉपिक बने हुए  हैं. कैरी के वीडियो 'Youtube vs Tiktok: The End' को यूट्यूब ने अपनी गाइडलाइंस के खिलाफ मानते हुए अपने प्लैटफॉर्म से हटा दिया था. इस वीडियो में कैरी ने टिकटॉक स्टार आमिर सिद्दीकी को रोस्ट किया था, तब से अब तक कैरी के सपोर्ट में कई लोग आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर लगातार #JusticeForCarry ट्रेंड कर रहा है. वहीं कई लोग कैरी के विरोध में भी है....जिसके मद्देनजर हाल ही में कैरी ने एक वीडियो शेयर करके लोगों से अपील की है कि अपनी तरफ से कोई धारणा ना बनाए और वीडियो के पूरे कॉन्टेक्स्ट समझे. वहीं ऐसे में सुपरस्टार शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना कैरी के समर्थन में आगे आए हैं.

मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनैशनल के माध्यम से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैरी के समर्थन में अपनी राय दे रहे है. उन्होंने कहा है, 'मैं कैरी मिनाटी का सपोर्ट करता हूं. जिन्होंने टिकटॉक के खिलाफ आवाज उठाई. उनकी  वीडियोज जो हटाई गई है  वो गलत हैं मेरे हिसाब से अगर डिलीट ही करनी है तो उन सभी वीडियो को डिलीट कीजिए जो आपत्तिजनक होती हैं." साथ ही उन्होंने कैरी को सलाह देते हुए कहा,'ऐसे शब्द और वाक्यों का प्रयोग मत कीजिए जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे. कई बार गलत शब्दों का प्रयोग करने के वजह से हम सही होने के बावजूद भी गलत होते है.' 

Recommended Read: Youtube vs tiktok: यूट्यूब से वीडियो हटाए जाने पर कैरी मिनाती शेयर किया इमोशनल नोट, कहा- 'ये स्‍वीकार करना मुश्किल है लेकिन यह वीडियो बैन ही रहेगा'

वहीं सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में कैरी ने अपने फैंस और बाकी लोगों के सामने एक वीडियो के जरिए अपना पक्ष रखा है. कैरी ने एक STOP MAKING ASSUMPTIONS नाम का एक वीडियो जारी किया है. इसमें कैरी अपने फैंस और बाकी लोगों से कहते हैं कि, 'धारणाएं मत बनाइए और वीडियो को उसी के कॉन्टेक्स्ट में देखिए. मैं काफी दुखी था कि वीडियो हट चुका है. मुझे अभी तक पता नहीं चला है कि किस कारण या डायलॉग के कारण वीडियो हटा है. मैं देख रहा हूं कि लोग मेरे डायलॉग्स का गलत मतलब दिखाकर पेश कर रहे हैं.' साथ ही कैरी ने ये भी कहा कि,'प्लीज, अपनी धारणा को फैक्ट्स मत समझिए. मुझे खुद नहीं पता कि किस डायलॉग के कारण वीडियो हटा है तो प्लीज अपनी तरफ से कोई धारणा मत बनाइए और पूरा कॉन्टेक्स्ट समझिए.' इस वीडियो को भी लोगों ने भरपूर प्यार दिया है.

बता दें कि कैरी पर टिकटॉक स्टार आमिर सिद्दिक़ी को टारगेट करके हैरेसमेंट करने का आरोप लगा है और इसलिए उनकी वीडियो हटाया गया है. अब कैरी के वीडियो लिंक पर क्लिक करने पर 'This video has been removed for violating Youtube's policy on harassment and bullying' मेसेज लिखा आता है. यानी कि 'इस वीडियो को यूट्यूब की हैरेसमेंट और बुलइंग पॉलिसी के खिलाफ पाए जाने के कारण हटा दिया गया है. इतना ही नहीं उन पर साइबर बुलइंग पॉलिसी का आरोप लगाया, जिसके बाद कैरी का प्लैटफॉर्म से हटा दिया है.

(Source:Youtube)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive