जब भी बात 80 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाले हीरो की हो तो उसमें मिथुन चक्रवर्ती का नाम सबसे ऊपर आता है...एक स्ट्रीट डांसर से सुपरस्टार बनने वाले मिथुन आज अपना 70वां बर्थ डे सेलीब्रेट कर रहे हैं. बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन का जन्म 16 जून 1950 को बांग्लादेश के बारिसाल में हुआ था. बाद में उनका परिवार भारत आ गया. मिथुन बॉलीवुड की उन शख्सियतों में शुमार हैं, जिनका न कोई फिल्मी बैकग्राउंड रहा और न ही इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर, लेकिन फिर भी उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मेहनत से एक अलग पहचान बनाई है.
आज मिथुन के जन्मदिन पर हम आपको 'मिथुन दा' से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग किस्स बताते जा रहे हैं...जिसे जानकर आप रह जाएंगे हैरान...
- डांस, एक्टिंग, एक्शन इन सबका बेहतरीन कॉम्बिनेशन मिथुन दा का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है.
- कोलकाता में पढ़ाई पूरी करने के बाद मिथुन पुणे आ गए और यहां उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से एक्टिंग कोर्स किया...एक्टिंग के अलावा मिथुन अपने डांस के लिए भी जाने जाते हैं.
- 1976 में मृणाल सेन की फिल्म 'मृगया' से मिथुन ने डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला. उन्होंने करीब 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है जिसमें बंगाली, उड़िया, भोजपुरी और पंजाबी फिल्में भी शामिल हैं.
- आपको बता दें कि मिथुन डिस्को डांसर ऐसे ही नहीं बने, फ़िल्मों में क़दम रखने के पहले मिथुन डांसिंग दिवा हेलन के असिस्टेंट थे... इस दौरान वो अमिताभ बच्चन की फ़िल्म 'दो अंजाने' में भी कुछ मिनटों के लिए दिखाई दिए थे.
- बहुत कम लोग जानते हैं कि मिथुन ने मार्शल आर्ट की एक्सपर्ट ट्रेनिंग ली है और वो ब्लैक बेल्ट भी है. यही नहीं उन्होंने वेस्ट बंगाल स्टेट रेसलिंग को भी जीता है.
- मिथुन को बचपन से ही डांस का शौक था...कहा तो यहां तक जाता है कि वो गलियों में डांस कर पैसा जुटाते थे.
-उन्होंने वारदात, अविनाश, जाल, डिस्को डांसर, भ्रष्टाचार, घर एक मंदिर, वतन के रखवाले, हमसे बढ़कर कौन, चरणों की सौगंध, हमसे है जमाना, बॉक्सर, बाजी, कसम पैदा करने वाले की, प्यार झुकता नहीं, करिश्मा कुदरत का, स्वर्ग से सुंदर जैसी हिट्स फिल्मे दि है.
- 1933 से 1998 के बीच एक वक्त ऐसा भी था जब उनके लिए सबसे मुश्किल भरा दौर था...इस दौरान उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं.
- मिथुन की एक साथ 33 फिल्में फ्लॉप हुईं. इसके बावजूद उनके स्टारडम पर कोई फर्क नहीं पड़ा. फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी उनके पास 12 फिल्में थीं.
- 3 नेशनल अवार्ड्स, 2 फ़िल्मफेर अवार्डस और भी कई अवार्ड्स जीतने वाले मिथुन ने तकरीबन 350 फ़िल्मों में काम किया है जिसमे, हिंदी, बंगाली, भोजपुरी, ओरिया और पंजाबी फ़िल्में भी शामिल हैं.
- यह जानकार आप चौंक जाएंगे कि मिथुन के पास लगभग 38 कुत्ते हैं...कई तरह के पक्षियों को उन्होंने अपने घर पर जगह दी है...उन्होंने कई इंटरव्यू में कहा है कि ये कुत्ते उनके बच्चों की तरह है.
-मिथुन के पास मुंबई के अलावा ऊटी में भी शानदार बंगला है... उनके मुंबई वाले घर में जहां 38 कुत्ते हैं, वहीं ऊटी वाले बंगले में इसके दोगुने यानी 76 कुत्ते पाले हुए हैं.
- एक अच्छे कलाकार के साथ साथ मिथुन एक सक्सेसफुल बिज़नेस मैन भी हैं...ऊटी, दार्जलिंग, सिलीगुड़ी, कलकत्ता और भी कई जगहों पर मिथुन के होटल्स हैं जो काफ़ी पॉपुलर हैं.
-1992 में मिथुन ने सुनील दत्त और दिलीप कुमार के साथ मिलकर एक 'सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन' नाम का एक ट्रस्ट खोला था जिसमें नए एक्टर्स की मदद की जाती थी.. और उन्हें टीवी add फ़िल्मों में काम दिया जाता था...यही नहीं मिथुन Film Studios Setting & Allied Mazdoor Union नाम के एक ट्रस्ट के चेयरपर्सन भी थे जो इंडस्ट्री में काम करने वाले मजदूरों की मांगों और उनकी ज़रूरतों का ध्यान रखते थे.
पीपिंग मून टीम की तरफ से मिथुन दा को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं.