By  
on  

Birthday Tribute: 'चुरा लिया है तुमने' से लेकर 'ये शाम मस्तानी' तक, आज भी लोगों की प्ले लिस्ट में रहते है आर डी बर्मन के ये सदाबहार गाने

राहुल देव बर्मन यानी आरडी बर्मन का नाम हिन्दी फिल्म जगत में हमेशा याद किया जाएगा. लोग उन्हें प्यार से पंचम दा कहकर बुलाते थे. 60 से लेकर 80 के दशक तक कई सुपरहिट गीत रचने वाले आरडी बर्मन का जन्म 27 जून 1939 को हुआ था. तीन दशकों के अपने करियर में पंचम दा ने लगभग 331 फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया था. उन्होंने प्रमुख रूप से किशोर कुमार, लता मंगेशकर और उनकी पत्नी आशा भोसले के साथ काम किया है, जिनके सभी गाने हिट रहें.

पंचम दा ने साल 1950 के दशक में संगीत की दुनिया में कदम रखा और साल 1956 में उन्होंने 9 साल की उम्र में अपना पहला गाना तैयार किया, जिसको फिल्म फंटूश में रिलीज किया गया था. बाद में उन्होंने साल 1957 में गुरु दत्त की फिल्म प्यासा में अपने पिता सचिन देव बर्मन द्वारा शामिल किए गए लोकप्रिय गाना सर जो तेरा चकराए की धुन भी बनाई थी. इसके बाद 'पड़ोसन', 'कटी पतंग', 'कारवां', 'अमर प्रेम', 'बॉम्बे टू गोवा', 'जवानी दीवानी', 'परिचय', 'यादों की बारात', 'हीरा पन्ना', 'आप की कसम', 'अजनबी', 'खेल खेल में', 'आंधी', 'शोले', '1942 अ लव स्टोरी' समेत तमाम फिल्मों में अपने संगीत से सभी को दीवाना बना दिया. '1942 अ लव स्टोरी' के सारे गाने सुपर डुपर हिट रहे. 'कुछ ना कहो', 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा', 'दिल ने कहा चुपके से', 'रूठ ना जाना' गाने हर तरफ सुने जाते हैं मगर अफसोस इस बात का रहा कि ये फिल्म पंचम दा के करियर की अंतिम फिल्म साबित हुई और अपनी इस फिल्म की सफलता देखने के लिए भी वे जिंदा नहीं रहे. 4 जनवरी, 1994 को 54 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. 

Recommended Read: Birthday Tribute: अमरीश पुरी और 'मोगैंबो' के 'कॉस्ट्यूम' का ये कनेक्शन जानकर हैरान रह जाएंगे आप, बोनी कपूर ने बताया ये बेहद ही दिलचस्प किस्सा


54 साल की उम्र में दुनिया को छोड़कर चले गए पंचम दा के ये सदाबहार गीत आज भी लोगों की प्ले लिस्ट में सुनने को मिल जाएंगे. 
 

1. साल 1973 में आई फिल्म 'यादों की बारात' के गाने 'चुरा लिया है तुमने जो दिल को...पंचम दा का ये गाना आज भी आप लोगों को गुनगुनाते देख लेंगे.
2. साल 1973 में आई फिल्म 'अनामिका' का गाना...बाहों में चले आओ, हमसे सनम का क्या परदा...आर डी बर्मन का गाया ये गाना आज भी लोगों की प्ले लिस्ट का हिस्सा है.
3. साल 1971 में आई फिल्म 'हरे कृष्णा हरे राम' का सॉन्ग...दम मारो दम... फिल्म का ये गाना आज भी पार्टी की शान हैं. 


4. साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'आंधी' का सॉन्ग...तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं...गाना भले ही थोड़ा उदासी भरा है, लेकिन लोगों के दिल के काफी करीब है.
5. साल 1982 में आई अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर 'सत्ते पे सत्ता' फिल्म का गाना...दिलबर मेरे कब तक मुझे...आज भी लोगों को फिल्म का ये गाना गुनगुनाते हुए सुना जाता था.
6. साल 1971 में आई फिल्म 'कटी पतंग' का गाना...ये शाम मस्तानी...झमाझम बारिश के बीच ये गाना आप के मूड को और ताजगी से भर देगा.


7. साल 1974 में आई फिल्म 'आप की कसम' का सॉन्ग...ज़िन्दगी के सफ़र में गुज़र जाते हैं जो मकाम, वो फिर नहीं आते, वो फिर नहीं आते.
8. साल 1979 में आई फिल्म 'द ग्रेट गैंबलर' का गाना...दो लफ़्ज़ों की है, दिल की कहानी या है मोहब्बत, या है जवानी.
9. साल 1977 में आई फिल्म 'हम किसी से काम नहीं' का सॉन्ग...चाँद मेरा दिल चांदनी हो तुम चाँद से है दूर चांदनी कहाँ लौट के आना.


10. साल 1979 में आई फिल्म 'मंजिल' का सॉन्ग...रिमझिम गिरे सावन, सुलग-सुलग जाए मन, भीगे आज इस मौसम में, लगी कैसी ये अगन?
11. साल 1973 में आई फिल्म 'नमक हराम' का सॉन्ग...दिये जलते हैं, फूल खिलते हैं..बड़ी मुश्किल से मगर, दुनिया में लोग मिलते हैं. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive