खनकती और शरारती आवाज मल्लिका आशा भोंसले 8 अगस्त को 87 साल की हो गईं हैं. आशा जी का जन्म 8 सितंबर 1933 को महाराष्ट्र के सांगली में हुआ था. आशा संगीत की दुनिया की वो रौशनी जिसकी चमक हर सदी में बरक़रार रहेगी. अपनी सुरीली आवाज़ से कई दशकों तक हिंदी फिल्म जगत में जादू बिखेरने वाली गायिका ‘आशा ताई’ ने अब तक के अपने फ़िल्मी सफर में लगभग 16000 से भी ज़्यादा गाने गाए हैं. आशा ताई ने बड़ी बहन लता मंगेशकर की जिम्मेदारियों को कम करने के लिए काफी कम उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था. आशा ने अपना पहला गीत वर्ष 1948 में सावन आया फिल्म चुनरिया में गाया था.
आशा ताई का खास बात ये थी कि, जहां हर कोई लता होना चाहता था वहीं आशा ने बॉलीवुड के कैबरे और पार्टी सॉन्ग्स गाकर लोगों को गाने की वैरायटी का मतलब बताया था. यही वजह है कि आशा की शख्सियत पर कभी यह आरोप नहीं लगा कि वह अपनी बहन को कॉपी करती हैं. वहीं आशा ताई के जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते है सुरों की मल्लिका के 8 डांस नंबर्स, जिनका जादू कई दशकों से बरकरार है और आज तक पूरी दुनिया इन गानों पर झूमती है.
फिल्म- कारवां (1971)
गाना- पिया तू अब तो आजा
फिल्म- हरे रामा हरे कृष्णा (1971)
गाना- दम मारो दम मिट जाए गम
फिल्म- अनहोनी (1973)
गाना- मैंने होठों से लगाई तो हंगामा हो गया
फिल्म- अनामिका (1973)
गाना- आज की रात कोई आने को है
फिल्म- डॉन (1978)
गाना- ये मेरा दिल यार का दीवाना
फिल्म- लूटमार (1980)
गाना- जब छाये मेरा जादू, कोई बच न पाये
फिल्म- नमक हलाल (1982)
गाना- जवानी जानेमन हसीन दिलरुबा
फिल्म- मेरे यार की शादी है (2002)
गाना- शरारा शरारा
(Source: Youtube)