By  
on  

Birthdy Special: संजय लीला भंसाली से लेकर रोहित शेट्टी तक, बॉलीवुड के हर दमदार डायरेक्टर के साथ मिलकर धमाल चुकीं हैं बर्थ डे गर्ल दीपिका पादुकोण

सुपरस्टार दीपिका पादुकोण 5 जनवरी को अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहीं हैं. नैशनल लेवल बैडमिंटन प्लेयर रह चुकीं दीपिका उन एक्ट्रेसेस में हैं जिन्होंने बिना गॉडफादर के इंडस्ट्री में ये मुकाम हासिल किया है. दीपिका की ओम शांति ओम में शांति प्रिया से लेकर अभी तक की जर्नी काफी इंस्पिरेशनल रही है. दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और आज ये अभिनेत्री फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली स्टार बन गई हैं. दीपिका पादुकोण का जन्म 5 जनवरी 1986 को हुआ था. दीपिका का जन्म डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन में हुआ था. दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं जबकि उनकी मां उज्वला पादुकोण एक ट्रैवल एजेंट थीं. जब दीपिका एक साल की थीं तो उनका परिवार बेंगलुरु आ गया था और उनकी पढ़ाई-लिखाई यहीं हुई है. दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत में हिमेश रेशमिया के साथ म्यूजिक एल्बम में काम किया था. इसके साथ ही दीपिका किंगफिशर मॉडन भी रह चुकी हैं. फिल्मों की बात करें तो दीपिका को उनके टैंलेंट के जरिए शाहरुख खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम से ब्रेक दिया गया. इसके बाद दीपिका की किस्मत का सितारा संजयलीला भांसली की फिल्मों से चमका. संजय लीला भांसाली की फिल्मों ने दीपिका की छवि को फैंस के सामने एक ट्रेडिशनल और बेहद खूबसूरत अदाकारा वाली बना दिया. दीपिका अब तक बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े फिल्ममेकर्स के साथ कर चुकी है. आज हम दीपिका के बर्थडे के मौके पर आपको बताएगे कि दीपिका बॉलीवुड के इन दमदार डायरेक्टर के साथ मिलकर कई फिल्मों को अपनी अदाकारी से ब्लॉकबस्टर बना चुकीं हैं.
Recommended Read: Birthday Special: 'बाजीगर' से लेकर 'चक दे इंडिया' तक, इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को बर्थडे बॉय सलमान खान ने किया 'रिजेक्ट'

फराह खान- शांति ओम रिव्यू (2007)
साल 2007 में बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ एक नई ऐक्ट्रेस ने फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलिवुड में कदम रखा था. उन्हें देखते ही लोग समझ गए थे कि यह ऐक्ट्रेस यहां अपना सिक्का जमाने आई है. बड़ी-बड़ी आंखों और चुलबुली अदाओं से दीपिका पादुकोण ने एक बार उड़ान भरी तो फिर मुड़कर नहीं देखा. पहली फिल्म में दीपिका शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं, लेकिन कॉन्फिडेंस ऐसा कि इंडस्ट्री में सालों से जमी हों.

साजिद खान- हाउसफुल (2010)
साजिद खान की इस फिल्म में दीपिका ने अपने काम से काफी प्रभावित किया था. ग्लैमरस के साथ साथ दीपिका बाकी स्टार कास्ट पर भारी पड़ी थी. फैंस को ये किरदार काफी पसंद आया था. अक्षय कुमार, लारा दत्ता, जिया खान, रितेश देशमुख, अर्जुन रामपाल, रणधीर कपूर, चंकी पांडे जैसे दमदार कलाकारों के बीच भी दीपिका ने अपनी अलग जगह बनाई थी. 

संजय लीला भंसाली: पद्मावत (2018), बाजीराव मस्तानी (2015)
संजय लीला भंसाली के साथ काम करना किसी भी एक्ट्रेस के लिए एक सपना होता है. दीपिका ने संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में पद्मावत (2018) और बाजीराव मस्तानी (2015) में दमदार अभिनय किया था और अपनी एक्टिंग का लोहा बनवाया था. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का बहुत प्यार मिला. पद्मावत में दीपिका सुंदर तो बहुत लगी थी साथ ही पद्मावती के रूप में उनका रूप और निखरा था. वहीं दीपिका की बेहतरीन फिल्मों की बात करें तो भला 'पद्मावत' को कैसे भूला जा सकता है. भंसाली एक बार फिर रणवीर और दीपिका को इस फिल्म में एकसाथ लेकर आए थे, दीपिका ने अपने दमदार किरदार से दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया था. फिल्म में  दीपिका का काम वाक्य में काबिले तारीफ था. 

होमी अदजानिया- कॉकटेल (2012)
होमी अदजानिया की फिल्म कॉकटेल में न केवल दीपिका खूबसूरत नजर आई थीं, बल्कि इस फिल्म में उनका अभिनय देखने के बाद लोगों की राय बदली. उन्हें गंभीरता से लिया जाने लगा. उनका किरदार एक पार्टी गर्ल का था और इसे निभाना आसान बात नहीं है, लेकिन दीपिका ने कर दिखाया. फिल्म में दीपिका की जोड़ी सैफ अली खान के साथ जमी थी. इस लव ट्राइएंगल में डायना पेंटी भी थीं. वेरॉनिका के रोल में दीपिका ने शानदार काम किया था. 

इम्तियाज अली- तमाशा (2015), लव आज कल (2009)
दीपिका ने फिल्ममेकर इम्तियाज अली के साथ लव आज कल और तमाशा में काम किया. दोनों ही बेहद प्यारी फिल्में है. 'लव आजकल' में दीपिका ने की मीरा पंडित नाम की एक मॉडर्न लड़की की किरदार में दिखीं, जिसे सच्चा प्यार हो जाता है. फिल्म में दीपिका सैफ अली खान के ऑपोज़िट नजर आईं और इस जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया. इस फिल्म को इतना प्यार मिला कि अब मेकर्स इसका दूसरा पार्ट 'लव आज कल 2' लेकर आ रहे हैं, जिसमें सैफ की बेटी सारा अली खान और कार्तिक आर्यन हैं. वहीं दीपिका पादुकोण फिल्म 'तमाशा' में तारा के किरदार में दिखीं और रणबीर कपूर के साथ उनकी जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया गया था. 


 

प्रकाश झा- आरक्षण (2011)
अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान, मनोज बाजपेयी और प्रतीक बब्बर स्टारर इस फिल्म 'आरक्षण' में दीपिका ने अपना दमदार किरदार इतनी खूबसूरती से निभाया कि दर्शकों को साफ हो गया कि वह किसी भी रोल में दिलों को छू सकती हैं.

रोहित शेट्टी- चेन्नई एक्सप्रेस (2013)
रोहित शेट्टी की फिल्म में एक बार फिर शाहरुख खान के साथ दीपिका की जोड़ी जमी और दीपिका साउथ इंडियन किरदार में छा गईं. अपने तमिल एक्सेंट से दीपिका ने दर्शकों का मन मोह लिया था. यह फिल्म उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक मानी जाती है. मीनालोचिनी अजहगुसुंदरम के किरदार में दीपिका ने दर्शकों को खूब हंसाया.

शुजित सरकार- पीकू (2015)
अमिताभ बच्चन और इरफान खान जैसे कलाकारों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराना आसान बात नहीं है, लेकिन दीपिका ने यह कर दिखाया. उन्होंने इस फिल्म के जरिये एक नया बैंचमार्क स्थापित किया. पीकू नामक किरदार लंबे समय तक चर्चा का विषय रहा. दीपिका ने इस फिल्म में बंगाली आर्किटेक्ट की भूमिका निभाई थी. जो अपने पिता की देखभाल के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने के लिए तैयार है.
 

मेघना गुलजार - छपाक (2020)
डायरेक्टर मेघना गुलजार की 'छपाक' में दीपिका पादुकोण ने एक एसिड अटैक सरवाइवर का किरदार निभाया था. इस फिल्म को दर्शकों से एवरेज रिस्पांस मिला था लेकिन दर्शकों ने दीपिका पादुकोण की अदाकारी की तारीफ की थी.

कबीर खान- 83 (2021)
इस साल रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण अभिनीत 83 फिल्म रिलीज होगी जोकि पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के जीवन पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह की पत्नी का किरदार निभाया है. फिल्म साल 1983 में भारत की पहली क्रिकेट विश्व कप जीत की कहानी है. रणवीर सिंह ने अभिनेता के रूप में कपिल देव और कबीर खान ने निर्देशक की भूमिका निभाई है, 83 संभवतः वास्तविक घटनाओं पर आधारित सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive